संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नववर्ष के स्वागत की तैयारी पूरी, प्रेम विहार पार्क में जुटेंगे हजारों लोग

चित्र
समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; विद्यापतिनगर(समस्तीपुर) । नूतन वर्ष 2023 के स्वागत के लिए पूरा देश तैयारी में जुटा है, इसी सिलसिले में प्रखंड के विद्यापति धाम मंदिर एवं हरपुर बोचहा स्थित प्रेम बिहार मनरेगा पार्क में नववर्ष की तैयारी पूरी हो चुकी है, आज यहां हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है । प्रखंड मुख्यालय स्थित उगना महादेव मंदिर लोगों के लिए आस्था एवं विश्वास का विशेष केंद्र रहा है, इसलिए दूरदराज से लोग नए वर्ष के आगाज पर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए शनिवार शाम से ही मंदिर पहुंचने लगे हैं, वहीं दूसरी ओर पिकनिक के लिए जिला भर में मशहूर प्रेम बिहार मनरेगा पार्क दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार हैं । नव वर्ष के स्वागत के लिए पिछले कई दिनों से पार्क की साफ सफाई तथा रंग रोगन की जा रही थी । इसके अलावा पूरे क्षेत्र को मेला में परिवर्तित करने के लिए जगह-जगह दुकानें लगाई गई है, वही बच्चों के लिए झूला एवं स्विमिंग की व्यवस्था की गई है । स्थानीय लोगों ने बताया कि मुखिया प्रेम शंकर सिंह द्वारा विगत कई वर्षों से नव वर्ष के स्वागत एवं जश्न के लिए पार्क में पिकनिक का आयोजन किया...

प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रगणकों ने सीखा जनगणना के गुड़

चित्र
विद्यापतिनगर(समस्तीपुर)। प्रखंड के  विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर (दक्षिण) के सभागार चल रहे द्विदिवसीय जाति आधारित जनगणना प्रशिक्षण के दूसरे दिन शुक्रवार को  प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को जनगणना से संबंधित बारीकियों से अवगत कराया गया । प्रशिक्षक सिकंदर कुमार सुमन, दिनेश कुमार दास एवं अमित कुमार बादल ने सभी प्रशिक्षुओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा प्रगणकों के मन में उठ रहे सभी प्रश्नों का निराकरण किया । दो दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को जाति आधारित जनगणना से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण  दी गई । प्रथम दिन बीडीओ प्रकृति नयनम, अंचलाधिकारी अजय कुमार एवं बीएसओ रंजीत कुमार मौजूद थे। प्रशिक्षण के दूसरे दिन जाति आधारित जनगणना किस तरीके से करना है, के बारे में प्रशिक्षक द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । प्रशिक्षण के दौरान मकान सूची करण, गणना क्षेत्र का निर्धारण, मकान का नम्बर, संक्षिप्त गृह पंजी को तैयार किया जाना, वास्तविक गणना कार्य, को लेकर विस्तार से बताया गया ट्रेनर अमित कुमार बादल ने बताया कि इस वर्ष प्रशिक्षण में प्रथम चरण का प्रशि...

जाति आधारित जनगणना : दो दिवसीय प्रशिक्षण का आगाज

चित्र
विद्यापतिनगर(समस्तीपुर)। जाति आधारित जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है, इसको लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षक का आगाज गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में हुआ । 2 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को जाति आधारित जनगणना से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण की जाएगी । मौके पर बीडीओ प्रकृति नयनम, सीओ अजय कुमार एवं बीएसओ रंजीत कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। प्रशिक्षण के पहले दिन जाति आधारित जनगणना किस तरीके से करना है आदि के बारे में बीडीओ के द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर सीओ ने भी जाति आधारित जनगणना 2022 को लेकर गहन चर्चा किए। आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को ट्रेनर सुनील कुमार चौधरी एवं अमित कुमार बादल के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जाति आधारित जनगणना किस तरीके से किया जाना है आदि के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मकान सूची करण, गणना क्षेत्र का निर्धारण, मकान नम्बरी करण, संक्षिप्त गृह पंजी को तैयार किया जाना, वास्तविक गणना कार्य, को लेकर विस्तार से बताया गया ट्रेनर अमित कुमार ...

गलियों में लगेगा सोलर लाईट, सड़कें होगी जगमग

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय; समस्तीपुर  विद्यापतिनगर(समस्तीपुर)। प्रखंड की साहिट पंचायत के भोला स्कूल परिसर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में सर्वसम्मति से पंचायत के सभी वार्डों में लगने वाले सोलर स्ट्रीट लाइट पर सहमति बनी। जिससे नया साल में चालू कर दिया जाएगा। मुखिया नमिता सिंह ने बताया कि पंचायत की हर गली, मुहल्ला, चौक, तीनमुहाने और सार्वजनिक स्थल सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमग हो जाएंगे। इस पंचायत के 14 वार्डों में 140 सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जायेंगी। इसके लिए वार्ड प्रबंधन क्रियान्यवन समिति एवं मुखिया की ओर से स्थल का चयन कर लिया गया है। इसके लिए विभाग की ओर से पंचायत को राशि आवंटित की जाएगी। इस पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट पर 15वीं  वित्त योजना से राशि खर्च किए जाएंगे। इस पंचायत के पहले तीन वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट लगने के बाद अन्य 11 में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू किया जाएगा। सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने ब्रेडा नामक एजेंसी बनाया है। 15वीं वित्त की राशि से ग्राम पंचायत के वार्डों में लगने वाले प्रत्येक सोलर स्ट्रीट लाइट पर...

दो गुटों में मामूली विवाद को लेकर मारपीट, कई जख्मी

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर  विद्यापतिनगर(समस्तीपुर)। थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत के गोपालपुर गांव में दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी, डंडा एवं रड से हमला कर दिया, जिसमें कई लोगों  घायल हो गए । मामला थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत के मड़वा गोपालपुर गांव की है, जहां आलू गद्दी पर बैठे एक युवक पर गांव के ही कतिपय लोगों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना के संबंध में गोपालपुर निवासी कैलाश भगत के पुत्र अमृतेश कुमार ने विद्यापतिनगर थाना में लिखित आवेदन दिया है। अमृतेश ने बताया कि मैं सोमवार को अपनी दुकान (आलू गद्दी) पर बैठा था, तभी गांव के ही पप्पू कुमार महतो, धीरज महतो, सुनील कुमार महतो अपने अन्य साथियों के साथ लाठी डंडे लेकर दुकान पर पहुंच गए तथा मेरे गले में गमछा लगाकर घसीटते हुए ले जाकर मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट की, मैं जान बचाकर जब अपनी दुकान की ओर भागा तब कोल्ड स्टोरेज गेट पर पहले से खड़े उनके अन्य साथी जान मारने के उद्देश्य मेरे ऊपर रोड से हमला कर दिया जिसमें मैं बुरी तरह...

सुप्रसिद्ध रंगकर्मी स्व.राम मनोहर शर्मा के चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

चित्र
ब्यूरो रिपोर्ट,पटना पंडारक(पटना)। बिहार की लब्धप्रतिष्ठित नाट्य संस्था किरण कला निकेतन, पंडारक के संस्थापक अध्यक्ष, पंडारक सांस्कृतिक जगत के गौरव, स्मारक थियेटर के विभूति, यशस्वी समाजसेवी और रंगमणि स्व0 राम मनोहर शर्मा की चतुर्थ पुण्यतिथि तिथि के अवसर स्मृति समारोह का आयोजन उनके परिसर में किया गया। श्रद्धांजलि सभा में किरण निकेतन, पुण्यार्क कला निकेतन, हिंदी नाटक समाज, आजाद कला परिषद के रंग अधिकारी, प्राधिकरण एवं समाज सेवियों ने बाकी लेट राम मनोहर शर्मा के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रख कर कर्मी रंगकर्मी की आत्मा की शांति के प्रार्थना के लिए। श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के विभिन्न रूपों पर प्रकाश डाला गया। किरण कला निकेतन के सचिव , शिक्षाविद् एवं साहित्यसेवी कुमार ने प्रभावी ढंग से प्रबंधन का समुचित मंच संचालन किया। ब्रह्मलीन स्व0 राम मनोहर शर्मा जी के कनिष्ठा व युवा रंग निर्देशक रवि शंकर कुमार रवि शंकर कुमार और उनकी पौत्री द्वारा संकों की तस्वीरें एवं मार्केटिंग लोगों के बीच वृहत कंबल वितरण किए वहीं स्व शर्मा जी की धर्मपत्नी जनकनंदिन...

विद्यापतिधाम : तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत नवनिर्माण महा प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

चित्र
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय विद्यापतिनगर(समस्तीपुर)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, समस्तीपुर के तत्वावधान में प्रखंड के विद्यापतिधाम मंदिर परिसर में तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत नव निर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं राजयोग मेडिटेशन शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकृति नयनम ने किया। अपने सम्बोधन में बीडीओ प्रकृति नयनम ने कहा कि शारीरिक विकास की बात तो सभी करते हैं, इसकी शिक्षा तो हर जगह दी जाती है लेकिन चेतना के विकास की बात इस प्रदर्शनी के माध्यम से बताई जा रही है, जो बहुत ही प्रशंसनीय एवं स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने प्रखंडवासियों से इस प्रदर्शनी का ध्यानपूर्वक अवलोकन करने एवं मंगलवार से शुरू हो रहे सात दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर में लाभ लेने का आग्रह किया। इस मौके पर समस्तीपुर से पधारे बीके ओम प्रकाश भाई ने प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत आगंतुक लोगों को प्रदर्शनी के माध्यम से बताये जा रहे परमात्म-ज्ञान से अवगत कराते हुए बताया कि विश्व की सभी आत्माओं के पिता निराकार परमपिता परमात्मा शिव हैं। वह अभी कलियुग अंत और सतयुग आदि के मध्य संगमयुग म...

बीएसएससी प्रश्न पत्र लीक होने पर एबीवीपी ने सीएम का फूंका पुतला

चित्र
BARH: बीएसएससी प्रश्न पत्र लीक होने के विरोध में एबीवीपी के बाढ़ जिला इकाई के द्वारा  ए एन एस कॉलेज  मोड पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एबीवीपी के छात्रों ने विरोध मार्च निकालकर कॉलेज के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। विरोध प्रदर्शन के आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक  शुभम सिंह ने किया। पूर्व के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, एबीवीपी कार्यकर्ता कॉलेज से विरोध मार्च निकलकर कॉलेज मोड के  मुख्य द्वार पर पहुंचा। जहां प्रदर्शन नुक्कड़ सभा का रूप ले लिया। छात्र छात्राओं ने बिहार की शिक्षा है बदहाल, जवाब दो नीतीश सरकार, नितीश कुमार मुर्दाबाद, बिहार सरकार मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। एबीवीपी के जिला संयोजक  ने कहा कि  बीएसएससी  का प्रश्नपत्र लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है। लगातार ऐसी अनियमितता के बावजूद सरकार द्वारा कार्यवाही से कतराना ऐसी व्यवस्था में सरकार की संलिप्तता को दर्शाता है। नगर मंत्री विकाश कुमार ने याद दिलाया कि जब जो पिछली बार  बीएसएससी की परीक्षा पत्र लीक हुआ था तो विपक्ष में बैठे तेजस्वी यादव ने छात्रों को...

शीतलहर के कारण 31 दिसंबर तक विद्यालयों में पठन-पाठन बंद, शिक्षक रहेंगे उपस्थित

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर  समस्तीपुर। भीषण ठंड एवं शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए  जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने एक पत्र जारी कर जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को आगामी 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है । जिलाधिकारी द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि घने कोहरे एवं शीतलहर के कारण विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य स्थगित रहेगा, परंतु विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे । गौरतलब है कि राज्य भर में पिछले तीन-चार दिनों से भीषण ठंड एवं घना कोहरा देखा जा रहा है, जिस कारण सुबह सवेरे बच्चों को स्कूल जाने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, इस बाबत अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार से विद्यालयों को बंद करने की अपील की थी, इस संबंध में जिला प्रशासन समस्तीपुर द्वारा समीक्षा की गई, जिसके बाद जिलाधिकारी ने 31 दिसंबर तक विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है । इस दौरान प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन स्थगित रहेगा ...

कई दिनों से लापता 10वीं की छात्रा अचानक पहुंची थाना, सुनाई आपबीती

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर  विद्यापतिनगर/समस्तीपुर। प्रखंड की सीमावर्ती बेगूसराय जिले के बछवारा प्रखंड के एक गांव में रहने वाला 10वीं की एक छत गत 16 चाप से लापता थी, कई दिनों से उसकी खोज की जा रही थी, अपने आवास शुक्रवार को अचानक विद्यापतिनगर थाना पहुंच गया, थाना पहुंचकर होस्ट ने अपनी आपबीती सुना। होस्ट निकटवर्ती बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा 2 पंचायतों की आजीविका है, 16 दिसंबर को समायोजित होस्ट बजरंगी चौक स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचा। घटना की ग्रेफाइट को देखते हुए होस्ट के पिता ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी बेटी के लापता होने की बात कही थी। विद्यापतिनगर थाना तक पहुंच ने मीडिया को बताया कि मैं अपनी आसान से घर से भागी थी, मैं अपने पिता के टेंट में काम करने वाले एक युवक से प्यार करता हूं तथा उसी के कहने पर उस दिन घर से भागी थी, मुझे युवक ने वर्विपति धाम में आने को कहा था, लेकिन वह लड़का मुझे नहीं मिला, जिस वजह से उसकी बड़ी बहन के घर साइकिल से लगा हुआ विजयपति नगर में कई घंटे तक उसका इंतजार किया, पर वह...

पिता की पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटा कम्बल

चित्र
BARH: बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र के दयाचक वार्ड नं 26 निवासी रंजीत कुमार गुप्ता ने अपने पिता डाॅ.  राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता की चौथी पुण्यतिथि के अवसर गुरूवार को 51 ब्राह्मणों को भोजन कराया तथा सभी को कम्बल दान में दिया । इसके अलावा आस-पास के रैन बसेरों में रात बिताने वाले गरीबों को भी पिता की पुण्यतिथि पर भोजन करा कर उन्हें वस्त्र एवं ठंढ से बचाव के लिए कम्बल दिया । मौके पर पुत्र रंजीत कुमार गुप्ता, विपिन कुमार गुप्ता, मुनचुन गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता एवं छोटु गुप्ता मौजूद थे ।

खलिहान में आग लगने से धान का पूंज जलकर राख

चित्र
Samvad AapTak:अथमलगोला के मकदुमपुर गांव में शनिवार को खलिहान में आग लगने से किसानों के धान जलकर राख हो गयी।स्थानीय ग्रामीण और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। समाचार लिखने तक आग लगने की बजह का पता नहीं चल पाया है। https://youtu.be/uLzcBIIEONo Samvad AapTak News 

प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 18 दिसंबर को, तैयारी पूरी

चित्र
समस्तीपुर/द्यापतिनगर । प्रखंड के वाजिदपुर बाजार में संचालित आकाश कैंपस द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 18 दिसंबर को होगी । प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम दौर में हैं । आकाश कैंपस के निदेशक राहुल गुप्ता ने बताया कि संस्थान द्वारा विगत दो वर्षों से बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले 10वीं तथा 12वीं के छात्र-छात्राओं के बीच वस्तुनिष्ठ प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाती है, इस वर्ष भी 2023 में 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के बीच प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर (रविवार) को किया जा रहा है । श्री गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष इस परीक्षा में 400 से भी अधिक छात्र भाग ले रहे हैं । शनिवार को सभी छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा, परीक्षा में चयनित प्रथम छात्र छात्राओं को पुरस्कार के तौर पर साइकिल दी जाएगी, इसके अलावा कई अन्य पुरस्कार भी सफल छात्रों को दिया जाएगा । उधर परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में भी बेहद उत्साह देखा जा रहा है, सभी छात्र बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। परीक्षा का परिणाम...

अमन ने थामा साक्षी का हाथ, लोगों ने दी बधाई

चित्र
दलसिंगसराय (समस्तीपुर) । समस्तीपुर के आशीष अमन और पटना के साक्षी प्रिया बुधवार को परिणय सूत्र में बंध गए, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत जिला मुख्यालय समस्तीपुर के रामबाबू चौक निवासी आशीष अमन का विवाह बुधवार को पटना जिला के बाढ़ निवासी साक्षी प्रिया के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ । विवाह को लेकर दोनों पक्ष के द्वारा कई महीनों से तैयारी की जा रही थी।इसके बाद बुधवार को दोनों का विवाह मांगलिक बेला में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान के साथ संपन्न हुआ        गौरतलब है कि  जिला मुख्यालय  समस्तीपुर के रामबाबू चौक निवासी स्वर्गीय सुनील मिश्रा और श्रीमती संध्या मिश्रा (अधिवक्ता) के पुत्र आशीष अमन का चयन हाल ही में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है, जिसको लेकर लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामना संदेश भेजा है । अमन की मां अधिवक्ता संध्या मिश्रा ने बताया कि अमन बचपन से ही मेहनती छात्र रहा है, पिता का साया उठ जाते के बावजूद मैंने उसे मां और बाप दोनों का प्यार दिया, जिसका नतीजा है कि अमन ने संघ लोक सेवा आयोग जैसी कठीन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर हम...

दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता सम्पन्न, छात्रों ने दिखाई जौहर

चित्र
समस्तीपुर। विद्यापतिनगर प्रखंड के विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर दक्षिण  में विगत दो दिनों से चल रहे दक्ष वार्षिक खेल कार्यक्रम का आज समापन हो गया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबनम कुमारी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ होते ही हैं साथ ही साथ उनमें स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है । प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया । इस दौरान कबड्डी, खोखो, फुटबॉल, गोला फेक व अन्य प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया । खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी गेम्स के फाइनल्स का आयोजन किया गया। दो दिवसीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता में कुल 998 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया। विभिन्न विधाओं में अलग-अलग आयु वर्ग में  केसरी नन्दन, मनीषा कुमारी, श्रीकांत कुमार, छोटी कुमारी, अहमद रजा, निशु कुमारी, अमन कुमार, अर्चना क...

बिहार: सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर अब आम लोगों को लगेगा 500 रुपये का जुर्माना

चित्र
पटना।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। कैबिनेट की बैठक में 12 एजेंडों पर मुहर लगी है। बिहार नगरपालिका प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन मॉडल उपविधि 2022 की स्वीकृति दी गई है । इसके तहत नगरपालिका क्षेत्र में एकल उपयोग प्लास्टिक पर बैन के बाद अब जुर्माना का प्रावधान किया गया है। अगर आप बाजार में सिंगल यूज कैरी बैग का प्रयोग करते पकड़े गए तो आपको भी जुर्माना देना होगा। कैबिनेट की मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते अगर आम आदमी भी पकड़ गये तो उन्हें जुर्माना देना होगा। इसके लिए कई कटेगरी बनाया गया है। अगर बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक लेते हुए पकड़े गये तो उसके लिए भी फाइन देना होगा। पहली बार पकड़े गए तो 100 रुपये, दूसरी बार पकड़े गए तो 200 रुपये, अगर तीसरी दफे पकड़े गए तो 500 रुपये जुर्माना लगेगा। आम लोगों के साथ-साथ कमर्शियल उपयोग करने पर भी 5000 रुपए तक देना होगा जुर्माना वही सिंगल यूज प्लास्टिक के कमर्शियल उपयोग पर पहली दफे डेढ़ हजार रू, फिर ढाई हजार उस...

बैंक खुलते ही सेंट्रल बैंक से 66 लाख की लूट, शाम होते ही 5 अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की मुस्तैदी से अंडरग्राउंड होने का नहीं मिला मौका

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर  समस्तीपुर/रोसड़ा। रोसड़ा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से सोमवार को बैंक खुलते ही अपराधियों ने बैंक अधिकारियों को कब्जे में ले कर ₹66 लाख लूट लिया, लेकिन हरकत में आई पुलिस ने अंडर ग्राउंड होने से पूर्व ही पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, सभी से पूछता जारी है। समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रोसड़ा में सेंट्रल बैंक की शाखा में घुसकर 5 अपराधियों ने सुबह में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पांचों अपराधियों को धड़ दबोचा साथ ही लूटे गये रूपये भी बरामद कर लिया। समस्तीपुर एसपी ने बताया कि सभी 5 अपराधियों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की सुबह लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऐरोत शाखा में घुसकर कर्मचारियों को पिस्टल की नोंक पर लेकर 66 लाख रुपए लूट लिये और मौके से फरार हो गये। लूट की इस बड़ी वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच ग...

समस्तीपुर के आशीष बने सेना में लेफ्टिनेंट, साक्षी संग लेंगे सात फेरे

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर दलसिंगसराय (समस्तीपुर) । जिला मुख्यालय समस्तीपुर  के रामबाबू चौक निवासी आशीष अमन ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने इंडियन नेवल एकेडमी में पांचवां और इंडियन मिलिट्री में 10वां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। स्व. सुनील कुमार मिश्रा एवं अधिवक्ता संध्या मिश्रा के पुत्र अमन का चयन सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है, इससे  एक ओर अमन के परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं दूसरी ओर साक्षी के परिवार में भी खुशी है, साक्षी बुधवार को आशीष के साथ सात फेरे लेकर दुल्हन बनेंगी ।       आशीष अमन की मां ने बताया कि आशीष में बचपन से ही समाज व देश की सेवा करने की इच्छा थी, उसने नौकरी के साथ परीक्षा की तैयारी की और उसे यह सफलता प्राप्त हुई। समस्तीपुर शहर से ही शुरुआती पढ़ाई के बाद डीएवी कोलयानगर धनबाद से मैट्रिक की परीक्षा अमन ने उत्तीर्ण की। श्री चैतन्या विशाखापटनम से इंटर पास की। इसके बाद बीआईटी मेसरा से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन से बीटेक करने के बाद नौकरी करने लगे।...

विद्यापतिनगर में होगा वार्षिक खेल दक्ष प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर समस्तीपुर।विद्यापतिनगर  प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) के सभागार में सोमवार को वार्षिक खेल दक्ष प्रतियोगिता की सफलता को लेकर बीईओ शबनम कुमारी ने समीक्षा बैठक की। 13 व 14 दिसंबर को होने वाली इस प्रतियोगिता में 41 स्कूलों के सैकड़ों छात्र अपना जौहर दिखाएंगे। बीईओ शबनम कुमारी ने बताया कि विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर दक्षिण के खेल मैदान में इसका आयोजन होगा। इसमें 32 मध्य व 9 प्लस टू हाईस्कूल के बच्चे शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता अंडर 14,17 व 19 आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं के बीच होगी। 100 व 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, खो- खो, कब्बड्डी, फुटबॉल और बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता होगी। अव्वल आए खिलाड़ियों को जिला में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं।  मौके पर प्रधानाध्यापक जयराज पासवान, अमित भूषण, राजकुमार झा, भगवान ठाकुर, रमेश रजक, मो. एहतेशाम, अभिनव कुमार, अजय झा, सुनील कुमार सिंह, रविशंकर प्रसाद, चंदा कुमारी, प्रीति कुमारी व अन्य मौजूद थीं।

त्रिदिवसीय तरंग प्रतियोगिता सह मेधा उत्सव संपन्न

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर  समस्तीपुर।विद्यापति  नगर खंड के विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर उत्तर के मैदान में चल रहे तरंग प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया। जिसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। तरंग प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, ऊची दौड़, लंबी कूद, 60 मीटर दौड़ 100 मीटर 800 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गोला फेंक में छात्र अहमद रजा व छात्रा जुली कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। ऐसे ही 100 मीटर की दौड़ में छात्र आयुष कुमार व छात्रा सानिया कुमारी, 800 मीटर दौड़ में अनिकेत कुमार व छात्रा निशा कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। छात्राओं की कबड्डी में विद्यापति हाई स्कूल की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त की। सभी विजेताओं को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। तरंग प्रतियोगिता के आयोजन में बीईओ शबनम कुमारी, अजय कुमार झा, अमित भूषण, कुमार रंजन, राजकुमार झा, सुनील कुमार सिंह, जयराज पासवान, अभिनय कुमार, अविनाश कुमार, कैलाश राय, रविशंकर प्रसाद, नरेश महतो, पप्पू चौधरी, रामपुकार निराला, रणधीर पासवान, शारदा कुम...

हर इंसान है प्यार का हकदार और सबको मिले समानता का अधिकार: प्रिया सिंह

चित्र
Samvad AapTak:राष्ट्रीय  मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिया कुमारी के निर्देश पर अनुमण्डल अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड के सबनिमा स्थित एक निजी सभागार में पटना जिलाध्यक्ष प्रिया सिंह के नेतृत्व में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई।जिसमें कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मो 0 जाबिर, जिला मंत्री गोपाल कुमार, जिला सचिव ललन कुमार सहित कई सदस्य एवं दर्जनों प्रबुद्ध ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि मां की कोख से ही जो मिले वह है मानव अधिकार। ना रंग है ना कोई रूप है ना है इसका कोई आकार। जो बोलना है बोलो जहां जाना है जाओ और जो मर्जी धर्म अपनाओ। ऐसे ही जिंदगी को अपनी रंगारंग बनाओ। इतना ही नहीं मानवता के नाते हमें भी निभाने होते हैं कुछ किरदार।यहां हर इंसान है प्यार का हकदार और सबको मिले समानता का अधिकार।वहीं जिला उपाध्यक्ष  ने कहा कि हम लोगों से मिलकर समाज बना है।जिसमे जीने का सबको अधिकार है। फिर क्यों है इतना बैर भाव।अपनी मर्जी से चलना गुनाह है जनाब ?वही...

एक ही साइकिल पर सवार छात्र-छात्रा को देख परिवार वाले भड़के, युवक को पीटा, बाल काटकर किया पुलिस के हवाले

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर  समस्तीपुर । जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब गांव में छात्र और छात्रा को साइकिल पर एक साथ जाता हुआ देख ग्रामीणों ने छात्र को पकड़कर पहले तो उसकी पिटाई की फिर उसका बाल काट कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक का उपचार पीएचसी में कराया गया है । बाल काटे जाने के बाद पुलिस के हवाले किए गए छात्र का वीडियो शुक्रवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के संबंध में बताया गया है कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के ही कल्याणपुर के रहने वाला छात्र अमित कुमार चकहबीब की एक छात्रा की साइकिल पर एक साथ बैठकर पढ़ाई करने कोचिंग जा रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने दोनों को एक साथ साइकिल पर जाता हुआ देख लिया। जिसके बाद छात्रा के परिवार वालों को सूचना दी। जिसके बाद पहुंचे परिवार के लोगों ने छात्र को पकड़कर पहले तो जमकर पिटाई की और उसे एक कमरे में बंद कर दिया वही लोगों ने उसका बाल भी काट डाला। बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर विभूतिपुर पीएचसी में उसका उपचार कराया है। उधर विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप...

समस्तीपुर: अपराध को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च, फूंका सीएम नीतीश का पुतला

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर    Samvad AapTak: समस्तीपुर जिले में बढ़ते अपराध व व्यवसायियों को निशाना बनाए जाने के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम शहर में प्रतिरोध मार्च निकालकर पटेल मैदान गोलंबर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस दौरान लोगों ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि बिहार में जंगलराज लाने के लिए नीतीश कुमार दोषी हैं। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। जुलूस का नेतृत्व भाजपा के जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कर रहे थे। इससे पूर्व भाजपा जिला कार्यालय से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के पुतले के साथ शहर में प्रतिरोध जुलूस निकाला जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए हॉस्पिटल गोलंबर पहुंचा। जहां लोगों ने जिला व बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस मौके पर आयोजित सभा को भाजपा के एमएलसी डॉ. तरुण चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अजारकता का माहौल है रोज व्यवसायी निशाने बनाए जा रहे हैं। समस्तीपुर भी इससे अछूता नहीं है समस्तीपुर में अपराध चरम पर है जिले में स्वर्ण कारोबारियों को...

बाढ़:तीन दिवसीय तरंग मेघा उत्सव 2022 का आयोजन

चित्र
Samvad AapTak:बाढ़ प्रखंड के संत जोसेफ कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल में तीन दिवसीय तरंग मेघा उत्सव 2022 का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम 6/12 /2022 से 8/12/ 2022 तक निर्धारित किया गया था। इस कार्यक्रम में बाढ़ प्रखंड के लगभग 33 विद्यालयों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। समारोह के उद्घाटनकर्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा किया गया।जिसमें ऑल ओवर चैंपियन का खिताब पर संत जोसेफ की बालिकाओं ने कब्जा जमाया। एवं बालिका वर्ग चैंपियन का खिताब संत जोसेफ कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल की बालिकाओं का दबदबा रहा।  वहीं बालक वर्ग में अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू बाढ़ के प्रतिभागियों का दबदबा रहा। बालक वर्ग अंडर -17 कबड्डी में जगन्नाथन ने पश्चिम मलाही को हराकर अपना परचम लहराया। वहीं बालिका वर्ग में संत जोसेफ कब्बड्डी की टीम ने अनुग्रह नारायण सिंह की टीम को पराजित किया। खो खो में बालिका वर्ग संत जोसेफ की टीम ने नवादा की टीम को पराजित किया।

सड़क हादसे में महिला की मौत के विरोध में लोगों ने किया एन एच- 28 जाम

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर  समस्तीपुर/उजियारपुर : सड़क हादसे में महिला की मौत के विरोध में गुरुवार को उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर गांव के पास ग्रामीणों ने एनएच- 28 को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे एनएच के रास्ते जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में स्थानीय मुखिया व पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप पर सड़क जाम हटाया गया। घटना के संबंध में बताया गया है कि समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकनाथपुर गंज मोहल्ला के रंजीत दास बुधवार रात अपनी भतीजी विमल देवी के साथ दलसिंहसराय से एनएच 28 की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पगड़ा गांव के पास एक कंटेनर की ठोकर से दोनों की मौत हो गई थी। मृतक विमल देवी उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर गांव की रहने वाली थी। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने चांदचौर गांव के पास एनएच 28 पर शव को रखकर जाम कर दिया। ‌ जाम की सूचना पर स्थानीय थाना प्रभारी व पंचायत के मुखिया मौके पर पहुंचे तो लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराय...

दलसिंहसराय : देवघर से वापस लौट रहे कार और पिकअप में सीधी टक्कर, कार

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर  Samastipur: दलसिंहसराय के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव के पास एनएच 28 पर बुधवार तड़के कार और पिकअप के बीच हुई टक्कर में कार चालक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। कार चालक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव निवासी मोहम्मद जमील का पुत्र मोहम्मद आफताब के रूप में की गई है। बताया गया है कि अफताब उजियारपुर थाना क्षेत्र के ही प्रेमबब्रहंडा गांव में अपनी नानी के यहां रह कर वाहन चलाने का काम करता था। घटना की सूचना पर उजियारपुर पुलिस ने शव को जब कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। ‌ घटना के संबंध में बताया गया है कि आफताब रात देवघर से 2 लोगों को लेकर वापस लौट रहा था । इसी दौरान सातनपुर के पास ही मुसरीघरारी की ओर से आ रही एक पिकअप से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में आफताब की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार पर सवार दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी दोनों लोगों को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, जिस कारण कार के ऊपरी छत को तोड़कर आफताब के शव को बाहर निकाला ग...

दलसिंहसराय : तेज रफ़्तार कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदा, चाचा-भतीजी की मौत

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर  समस्तीपुर।दलसिंहसराय  थाना क्षेत्र के एनएच 28 के डैनी चौक के पास बुधवार की शाम तेज रफ्तार कंटेनर की ठोकर से बाइक सवार चाचा-भतीजी की मौत हो गई. मृतक की पहचान दलसिंहसराय शहर के लोकनाथपुर निवासी रामलखन दास उर्फ रणजीत दास एवं उनकी भतीजी विमला देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद कंटेनर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। सूचना पर दलसिंहसराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर कंटेनर को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए हैं। विज्ञापन: घटना को लेकर बताया गया है कि मृतक रामलख़न दास अपनी भतीजी के साथ समस्तीपुर से दलसिंहसराय घर लौट रहे थे. इसी दौरान डैनी चौक के पास विपरीत दिशा बरौनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे बाइक कंटेनर के चक्का के नीचे आ गयी, जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

फिर मंडराया बिहार नगर निकाय चुनाव पर खतरा

चित्र
  Samvad AapTak:बिहार  में निकाय चुनाव पर एक बार फिर खतरा मंडराने लगा है. सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले पर तत्काल सुनवाई के लिए याचिका दायर कर दी है. कोर्ट से गुहार लगायी गयी है कि वह तत्काल इस मामले पर सुनवाई करे और बिहार में कराये जा रहे निकाय चुनाव पर रोक लगाये. सुप्रीम कोर्ट में कल यानि 8 नवंबर को इस मामले पर सुनवाई हो सकती है। 

अश्वारोही महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ

चित्र
संवाद आपतक: पटना  जिले के अथमलगोला प्रखंड के अंतर्गत नीरपुर गांव स्थित अश्वारोही महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य बुधवार को वैदिक रीति के अनुसार पूजन के साथ शुरू किया गया।  बहादुरपुर पंचायत के युवा मुखिया नगीना प्रसाद गुप्ता के सौंग से विकास का यह ऐतिहासिक कार्य शुरू हो सकता है जो बाढ़ अनुमंडल की जनता की चिर प्रतिक्षित मांग थी।  ट्रस्ट के सचिव प्रोफेसर साधु शरण सिंह सुमन ने बताया कि इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह उर्फ ​​घूंट सिंह, उपाध्यक्ष राणा उदय कुमार सिंह मुन्ना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा भाजपा उपाध्यक्ष राजेश कुमार राजू, ट्रस्टी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, ट्रस्टी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह गांधीजी, ट्रस्टी बब्बन कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, युवा भाजपा नेता और ट्रस्टी हेमंत राज, समाजसेवी राजीव राजपूत पत्रकार चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी मनोज कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। ट्रस्टी डॉक्टर जितेंद्र नारायण पाठक ने विधिवत पूजा अर्चना की तथा हवन कार्यक्रम में सभी ग्रामीण श्रेक हुए। विज्ञापन 

तीन वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत

चित्र
BARH:   एनटीपीसी थाना क्षेत्र अन्तर्गत परसावां पंचायत के मददपुर गांव में तालाब में डूबने से 3 वर्षीय बच्चे यशराज की मौत हो गई। अजगरा निवासी संतोष कुमार का पुत्र यशराज अपने ननिहाल मददपुर में रह रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि मददपुर एक शादी समारोह में आया हुआ था। ग्रामीणों ने बच्चे को निकाल कर बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बाढ़ अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधन की लापरवाही से हरियाली योजना ने दम तोड़ा

चित्र
Samvad AapTak: बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में तामझाम के साथ शुरू की गई हरियाली योजना ने दम तोड़ दिया है। वहीं दूसरी तरफ पौधारोपण एवं अन्य योजनाएं परिसर से गायब हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा लगातार दो बार अनुमंडल अस्पताल परिसर में दर्जनों पौधारोपण कर हरियाली अभियान की शुरुआत की गई थी। इस दौरान परिसर में ग्रीन पट्टी बनाने के लंबे चौड़े दावे किए गए थे। पर वक्त की करवट के साथ दावे मिट्टी पलीत हो गए। इस दौरान कई पेड़ देख-रेख के अभाव में परिसर में छुट्टा घूम रहे मवेशियों का निवाला बन गया । वहीं कुछ पेड़ जलजमाव के कारण सूख गए।  विज्ञापन  अस्पताल प्रबंधन द्वारा कई गमले खरीद कर उसमें फूल एवं अन्य पौधे लगाकर परिसर को हरा-भरा करने का प्लान बनाया गया था। इसको लेकर काफी राशि भी खर्च की गई थी। लेकिन लापरवाही के कारण गमलों में लगे पौधे सूख कर मिट्टी पलीत हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ गमले को बाहर फेंक दिया गया है। कई गमले टूट चुके हैं। गमलों के साथ की गई लापरवाही की कहानी सूखे पौधे बयान करती नजर आ रही है। बहरहाल बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में हरियाली योजना मटियामेट हो चुकी है। स्वास्...

पुण्यार्क कला निकेतन पंडारक द्वारा पटना पुस्तक मेला में "रफा-दफा" नुक्कड़ नाटक का मंचन

चित्र
              नुक्कड़ नाटक का मंचन Samvad AapTak: सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट द्वारा आयोजित पटना पुस्तक मेला में पुण्यार्क कला निकेतन, पंडारक द्वारा  कलाकारों ने विजय आनंद के निर्देशन में "रफ़ा दफा" नुक्कड़ नाटक का मंचन गांधी मैदान के परिसर में किया गया। व्यंग्यात्मक शैली में कटाक्ष करते हुए अपने अभिनय से दर्शकों को वर्तमान परिदृश्य की चाशनी में डुबोकर भ्रष्ट व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया। विज्ञापन   समाज में व्याप्त घुसखोरी , दलाली,मुनाफाखोरी एवं प्रशासनिक विफलताओं को दर्शाता "रफा-दफा" नुक्कड़ नाटक में भ्रष्टाचार खत्म करने और जनता को समाज में फैली भ्रष्टाचार को दूर करने का संदेश देती है। सरकारी कार्यालयों में हो रहे भ्रष्टाचार और नियुक्तियों में बगुले के भेष में बैठे नेताओं के सांठ-गांठ से अधिकारी सक्षम अभ्यार्थी को नौकरी नहीं मिल कर एक असक्षम अभभ्यार्थी को नौकरी मिलने से लेकर सार्वजनिक जीवन में नैतिकता के पूजारी बनने का ढोंग करने वालों का विवेकशील जनता इनकी सब कारगुजारियों का वक्त पर जवाब देती है। आम जनजीवन में चल रहे भ्रष्टाचार ...

बिना शादी किए दुल्हा नौ दो ग्यारह

चित्र
Samvad AapTak: सुनने में भले ही अटपटा लगे लेकिन पूरे तामझाम के साथ जीवन साथी ले जाने के लिए बारात लेकर आया दुल्हा फरार हो गया। ऐसा क्या हुआ कि द्वार पूजन से पहले ही बारात सहित दुल्हा को नौ दो ग्यारह होना पड़ा..! जी हां, खबर बाढ़ के बूढ़ानउद्दीन चक गांव का है। शादी करने के लिए आए बाराती और दूल्हा बिना शादी किए ही वापस लौट गए। सूत्रों से जानकारी के मुताबिक बारात में स्नो स्प्रे  करने के दौरान बाराती और सराती के बीच झड़पें हो गईं। झड़प धीरे धीरे मारपीट में बदल गई। जिसके बाद सभी बाराती भाग चले, वहीं मौका पाकर बिना शादी किए दुल्हा भी मौका पाकर भाग गया। इस घटना की चर्चा पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। बाराती पंडारक प्रखंड के ममरखाबाद गांव से बाढ़ के बुढ़ानउद्दीन चक आई थी।

बाढ़ में हुई जनसुराज की बैठक, लोगों ने व्यवस्था बदलने का लिया संकल्प

चित्र
Samvad AapTak: पटना जिले के बाढ़ प्रखंड में शनिवार को 'जनसुराज' के प्रखंड स्तरीय बैठक इब्राहिमपुर पंचायत के न्यूटोला में हुई। बैठक में 13 पंचायत से समाजसेवी, मुखिया, पूर्व मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, युवा समेत 30 से अधिक लोग शामिल हुए। बैठक में शामिल लोगों ने 'जनसुराज' का समर्थन करते हुए इस मुहिम को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। सभी लोगों ने अपने साथ समाज से अच्छे लोगों को जोड़ा और बिहार में व्यवस्था परिवर्तन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का प्रण लिया। बैठक में शामिल लोगों ने बाढ़ प्रखंड की समस्या को लेकर भी चर्चा की। लोगों ने बताया कि सही लोग सही सोच और सामूहिक प्रयास से बिहार में व्यवस्था बदलने की सोच को लेकर प्रशांत किशोर द्वारा शुरू की गई 'जनसुराज' अब गांव-गांव, पंचायत तक पहुंच चुकी है।  'जनसुराज' के समर्थकों ने बताया कि बिहार की राजधानी का हिस्सा होने के बावजूद भी बाढ़ प्रखंड की समस्या का कई वर्षों से समाधान नहीं हुआ है। गांवों में सिंचाई की माकुल व्यवस्था नहीं होने से किसान परेशान हैं। लोगों ने कहा कि सरकारी शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। इस संसदीय क्षेत्र...

करूणानिधान सेवा ट्रस्ट द्वारा ज़रूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण

चित्र
बाढ़।अथमलगोला प्रखंड के कल्याणपुर में करूणानिधान सेवा ट्रस्ट के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कराया गया।इस दौरान राणा उदय सिंह मुन्ना,प्रो साधुशरण सिंह सुमन,शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ गांधी जी,पूर्व प्राचार्य सत्येन्द्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित रहे।

लावारिस हालत में 3 साल की बच्ची बरामद

चित्र
  बाढ़।  बाढ़ पुलिस ने बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाब बाग से लावारिस हालत में एक 3 साल की बच्ची को बरामद किया है, जिसे पुलिस थाने लेकर आ गई है। अब बाढ़ पुलिस के द्वारा उस बच्ची के फोटो को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर बच्ची के परिजनों यानी माता-पिता तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। चूकि बच्ची तीन साल की है और सहमी हुई भी है, इसलिए ठीक से पुलिस को वह अपना नाम और पता नही बता पा रही है। बच्ची को उसके परिजन अथवा माता-पिता तक पहुंचाना फिलहाल बाढ़ पुलिस के लिए एक समस्या बनी हुई है। अभी तक बाढ़ पुलिस को बच्ची के माता-पिता का पता नही चल पाया है।