बाढ़:तीन दिवसीय तरंग मेघा उत्सव 2022 का आयोजन


Samvad AapTak:बाढ़ प्रखंड के संत जोसेफ कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल में तीन दिवसीय तरंग मेघा उत्सव 2022 का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम 6/12 /2022 से 8/12/ 2022 तक निर्धारित किया गया था। इस कार्यक्रम में बाढ़ प्रखंड के लगभग 33 विद्यालयों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। समारोह के उद्घाटनकर्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा किया गया।जिसमें ऑल ओवर चैंपियन का खिताब पर संत जोसेफ की बालिकाओं ने कब्जा जमाया। एवं बालिका वर्ग चैंपियन का खिताब संत जोसेफ कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल की बालिकाओं का दबदबा रहा।

 वहीं बालक वर्ग में अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू बाढ़ के प्रतिभागियों का दबदबा रहा। बालक वर्ग अंडर -17 कबड्डी में जगन्नाथन ने पश्चिम मलाही को हराकर अपना परचम लहराया। वहीं बालिका वर्ग में संत जोसेफ कब्बड्डी की टीम ने अनुग्रह नारायण सिंह की टीम को पराजित किया। खो खो में बालिका वर्ग संत जोसेफ की टीम ने नवादा की टीम को पराजित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे