शीतलहर के कारण 31 दिसंबर तक विद्यालयों में पठन-पाठन बंद, शिक्षक रहेंगे उपस्थित

विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर 



समस्तीपुर। भीषण ठंड एवं शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए  जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने एक पत्र जारी कर जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को आगामी 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है । जिलाधिकारी द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि घने कोहरे एवं शीतलहर के कारण विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य स्थगित रहेगा, परंतु विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे । गौरतलब है कि राज्य भर में पिछले तीन-चार दिनों से भीषण ठंड एवं घना कोहरा देखा जा रहा है, जिस कारण सुबह सवेरे बच्चों को स्कूल जाने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, इस बाबत अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार से विद्यालयों को बंद करने की अपील की थी, इस संबंध में जिला प्रशासन समस्तीपुर द्वारा समीक्षा की गई, जिसके बाद जिलाधिकारी ने 31 दिसंबर तक विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है । इस दौरान प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन स्थगित रहेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे