समस्तीपुर के आशीष बने सेना में लेफ्टिनेंट, साक्षी संग लेंगे सात फेरे

विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर


दलसिंगसराय (समस्तीपुर) । जिला मुख्यालय समस्तीपुर  के रामबाबू चौक निवासी आशीष अमन ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने इंडियन नेवल एकेडमी में पांचवां और इंडियन मिलिट्री में 10वां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। स्व. सुनील कुमार मिश्रा एवं अधिवक्ता संध्या मिश्रा के पुत्र अमन का चयन सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है, इससे  एक ओर अमन के परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं दूसरी ओर साक्षी के परिवार में भी खुशी है, साक्षी बुधवार को आशीष के साथ सात फेरे लेकर दुल्हन बनेंगी ।


      आशीष अमन की मां ने बताया कि आशीष में बचपन से ही समाज व देश की सेवा करने की इच्छा थी, उसने नौकरी के साथ परीक्षा की तैयारी की और उसे यह सफलता प्राप्त हुई।


समस्तीपुर शहर से ही शुरुआती पढ़ाई के बाद डीएवी कोलयानगर धनबाद से मैट्रिक की परीक्षा अमन ने उत्तीर्ण की। श्री चैतन्या विशाखापटनम से इंटर पास की। इसके बाद बीआईटी मेसरा से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन से बीटेक करने के बाद नौकरी करने लगे। उनका कैंपस सेलेक्शन हुआ था। इस बीच वे यूपीएससी द्वारा आयोजित कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा के लिए तैयारी करते रहे। जिसमें हाल ही में उनका चयन हुआ है।

साक्षी के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे अमन 


समस्तीपुर के अमन का विवाह पटना जिला के बाढ निवासी देव प्रकाश (दीपक) चौबे एवं श्रीमती प्रिया चौबे की ज्येष्ठा पुत्री साक्षी के साथ होना तय हुआ है । बुधवार को साक्षी और अमन एक दूसरे के हो जाएंगे शादी को लेकर दोनों परिवारों में तैयारी अंतिम दौर में है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे