अमन ने थामा साक्षी का हाथ, लोगों ने दी बधाई
दलसिंगसराय (समस्तीपुर) । समस्तीपुर के आशीष अमन और पटना के साक्षी प्रिया बुधवार को परिणय सूत्र में बंध गए, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत जिला मुख्यालय समस्तीपुर के रामबाबू चौक निवासी आशीष अमन का विवाह बुधवार को पटना जिला के बाढ़ निवासी साक्षी प्रिया के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ । विवाह को लेकर दोनों पक्ष के द्वारा कई महीनों से तैयारी की जा रही थी।इसके बाद बुधवार को दोनों का विवाह मांगलिक बेला में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान के साथ संपन्न हुआ
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय समस्तीपुर के रामबाबू चौक निवासी स्वर्गीय सुनील मिश्रा और श्रीमती संध्या मिश्रा (अधिवक्ता) के पुत्र आशीष अमन का चयन हाल ही में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है, जिसको लेकर लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामना संदेश भेजा है । अमन की मां अधिवक्ता संध्या मिश्रा ने बताया कि अमन बचपन से ही मेहनती छात्र रहा है, पिता का साया उठ जाते के बावजूद मैंने उसे मां और बाप दोनों का प्यार दिया, जिसका नतीजा है कि अमन ने संघ लोक सेवा आयोग जैसी कठीन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर हम सब को गौरवान्वित किया है ।
अमन का विवाह बुधवार को बाढ़ निवासी श्रीमती प्रिया चौबे व देव प्रकाश (दीपक) चौबे की पुत्री साक्षी प्रिया के साथ संपन्न हुआ, विवाह को लेकर भव्य आयोजन किया गया था। साक्षी के पिता दीपक चौबे ने बताया कि आज मुझे बेहद खुशी और प्रसन्नता हो रही है, अमन स्वभाव से बेहद सौम्य और सरल हैं, अपनी बेटी के लिए सुन्दर और सफल वर पाकर खुशी हो रही है। इस अवसर पर परिवार के सदस्यों के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, उपस्थित लोगों ने दोनों को कुशल दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें