बाढ़ अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधन की लापरवाही से हरियाली योजना ने दम तोड़ा


Samvad AapTak:
बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में तामझाम के साथ शुरू की गई हरियाली योजना ने दम तोड़ दिया है। वहीं दूसरी तरफ पौधारोपण एवं अन्य योजनाएं परिसर से गायब हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा लगातार दो बार अनुमंडल अस्पताल परिसर में दर्जनों पौधारोपण कर हरियाली अभियान की शुरुआत की गई थी। इस दौरान परिसर में ग्रीन पट्टी बनाने के लंबे चौड़े दावे किए गए थे। पर वक्त की करवट के साथ दावे मिट्टी पलीत हो गए। इस दौरान कई पेड़ देख-रेख के अभाव में परिसर में छुट्टा घूम रहे मवेशियों का निवाला बन गया । वहीं कुछ पेड़ जलजमाव के कारण सूख गए। 

विज्ञापन 



अस्पताल प्रबंधन द्वारा कई गमले खरीद कर उसमें फूल एवं अन्य पौधे लगाकर परिसर को हरा-भरा करने का प्लान बनाया गया था। इसको लेकर काफी राशि भी खर्च की गई थी। लेकिन लापरवाही के कारण गमलों में लगे पौधे सूख कर मिट्टी पलीत हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ गमले को बाहर फेंक दिया गया है। कई गमले टूट चुके हैं। गमलों के साथ की गई लापरवाही की कहानी सूखे पौधे बयान करती नजर आ रही है। बहरहाल बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में हरियाली योजना मटियामेट हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग भी इसको लेकर सुस्त पड़ा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

जहां विवेका पहलवान का घोड़ा रहा प्रथम वहीं राणा विजय सिंह रहे मुख्य अतिथि

इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यापतिनगर के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन