नववर्ष के स्वागत की तैयारी पूरी, प्रेम विहार पार्क में जुटेंगे हजारों लोग

समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट;



विद्यापतिनगर(समस्तीपुर) । नूतन वर्ष 2023 के स्वागत के लिए पूरा देश तैयारी में जुटा है, इसी सिलसिले में प्रखंड के विद्यापति धाम मंदिर एवं हरपुर बोचहा स्थित प्रेम बिहार मनरेगा पार्क में नववर्ष की तैयारी पूरी हो चुकी है, आज यहां हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है । प्रखंड मुख्यालय स्थित उगना महादेव मंदिर लोगों के लिए आस्था एवं विश्वास का विशेष केंद्र रहा है, इसलिए दूरदराज से लोग नए वर्ष के आगाज पर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए शनिवार शाम से ही मंदिर पहुंचने लगे हैं, वहीं दूसरी ओर पिकनिक के लिए जिला भर में मशहूर प्रेम बिहार मनरेगा पार्क दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार हैं । नव वर्ष के स्वागत के लिए पिछले कई दिनों से पार्क की साफ सफाई तथा रंग रोगन की जा रही थी । इसके अलावा पूरे क्षेत्र को मेला में परिवर्तित करने के लिए जगह-जगह दुकानें लगाई गई है, वही बच्चों के लिए झूला एवं स्विमिंग की व्यवस्था की गई है । स्थानीय लोगों ने बताया कि मुखिया प्रेम शंकर सिंह द्वारा विगत कई वर्षों से नव वर्ष के स्वागत एवं जश्न के लिए पार्क में पिकनिक का आयोजन किया जाता है, जिससे हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग शिरकत करते हैं, इस वर्ष भी इस आयोजन को यादगार बनाने की तैयारी है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे