पुण्यार्क कला निकेतन पंडारक द्वारा पटना पुस्तक मेला में "रफा-दफा" नुक्कड़ नाटक का मंचन

              नुक्कड़ नाटक का मंचन


Samvad AapTak: सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट द्वारा आयोजित पटना पुस्तक मेला में पुण्यार्क कला निकेतन, पंडारक द्वारा  कलाकारों ने विजय आनंद के निर्देशन में "रफ़ा दफा" नुक्कड़ नाटक का मंचन गांधी मैदान के परिसर में किया गया। व्यंग्यात्मक शैली में कटाक्ष करते हुए अपने अभिनय से दर्शकों को वर्तमान परिदृश्य की चाशनी में डुबोकर भ्रष्ट व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया।

विज्ञापन 



 समाज में व्याप्त घुसखोरी , दलाली,मुनाफाखोरी एवं प्रशासनिक विफलताओं को दर्शाता "रफा-दफा" नुक्कड़ नाटक में भ्रष्टाचार खत्म करने और जनता को समाज में फैली भ्रष्टाचार को दूर करने का संदेश देती है। सरकारी कार्यालयों में हो रहे भ्रष्टाचार और नियुक्तियों में बगुले के भेष में बैठे नेताओं के सांठ-गांठ से अधिकारी सक्षम अभ्यार्थी को नौकरी नहीं मिल कर एक असक्षम अभभ्यार्थी को नौकरी मिलने से लेकर सार्वजनिक जीवन में नैतिकता के पूजारी बनने का ढोंग करने वालों का विवेकशील जनता इनकी सब कारगुजारियों का वक्त पर जवाब देती है। आम जनजीवन में चल रहे भ्रष्टाचार और सिर से लेकर पैर तक अनैतिकता बोझ तले भ्रष्टाचारी बाबूओं के द्वारा कार्यालयों में रिश्वत की मांग से निजात पाने के लिए जनता को जागरूक करने के साथ यह संदेश देता है कि इसका अंतिम पड़ाव शर्मिंदगी या कानूनी सज़ा होती है।


 पात्र परिचय 


*दल- पुण्यार्क कला निकेतन, पंडारक

*निर्देशक- विजय आनंद

*सिपाही - राजेश कुमार

 *बेरोजगार युवक -अक्षय कुमार

 *बाबू 1:- अभिषेक आनंद

*बाबू 2 :- अजय कुमार

*आदेशपाल:- सन्नु कुमार

*ग्रामीण - गुलशन कुमार, अमरकांत, विक्रम  आदि

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे