सुप्रसिद्ध रंगकर्मी स्व.राम मनोहर शर्मा के चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट,पटना
पंडारक(पटना)। बिहार की लब्धप्रतिष्ठित नाट्य संस्था किरण कला निकेतन, पंडारक के संस्थापक अध्यक्ष, पंडारक सांस्कृतिक जगत के गौरव, स्मारक थियेटर के विभूति, यशस्वी समाजसेवी और रंगमणि स्व0 राम मनोहर शर्मा की चतुर्थ पुण्यतिथि तिथि के अवसर स्मृति समारोह का आयोजन उनके परिसर में किया गया। श्रद्धांजलि सभा में किरण निकेतन, पुण्यार्क कला निकेतन, हिंदी नाटक समाज, आजाद कला परिषद के रंग अधिकारी, प्राधिकरण एवं समाज सेवियों ने बाकी लेट राम मनोहर शर्मा के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रख कर कर्मी रंगकर्मी की आत्मा की शांति के प्रार्थना के लिए। श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के विभिन्न रूपों पर प्रकाश डाला गया। किरण कला निकेतन के सचिव , शिक्षाविद् एवं साहित्यसेवी कुमार ने प्रभावी ढंग से प्रबंधन का समुचित मंच संचालन किया। ब्रह्मलीन स्व0 राम मनोहर शर्मा जी के कनिष्ठा व युवा रंग निर्देशक रवि शंकर कुमार रवि शंकर कुमार और उनकी पौत्री द्वारा संकों की तस्वीरें एवं मार्केटिंग लोगों के बीच वृहत कंबल वितरण किए वहीं स्व शर्मा जी की धर्मपत्नी जनकनंदिनी देवी द्वारा दायित्वों और हस्ताक्षर को लाईट के रूप में उसके पति के पुण्य स्मृति पर वृक्षारोपण किया गया। जनमानस के बीच अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले राम मनोहर शर्मा जी की पुण्यतिथि पर पंडारक की भजन कीर्तन मंडली द्वारा मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर दिया। दिलीप शर्मा, बाणासुर, राजेश कुमार, ब्लू आनंद, इन्द्रेव आदि ने गायन कार्यक्रम में अपना संगीत की प्रस्तुति दी।
विज्ञापन;
कला निकेतन, पंडारक के वर्तमान अध्यक्ष श्री रमेश प्रसाद शर्मा, पुण्यार्क कला निकेतन के निर्देशक विजय आनंद विजय आनंद, वकील आनंद मोहन प्रसाद सिंह आनंद प्रसाद सिंह, वरिष्ठ रंगकर्मी भारत भूषण पाठक, रिटायर शिक्षक कमलेश्वरी शर्मा, संतोष कुमार, पूर्वी पंडारक के भूतपूर्व सरपंच सिकंदर यादव, शिव कुमार शर्मा, रामाश्रय शर्मा, रामानंद सिंह, पूर्व पंचायत समिति धर्मवीर कुमार, संजय सिंह, अक्षय सिंह अक्षय कुमार, अभिषेक आनंद, शानादली सन्नू कुमार सिंह सन्नु कुमार, व नगर के गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप से मौजूद हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें