बिना शादी किए दुल्हा नौ दो ग्यारह
Samvad AapTak: सुनने में भले ही अटपटा लगे लेकिन पूरे तामझाम के साथ जीवन साथी ले जाने के लिए बारात लेकर आया दुल्हा फरार हो गया। ऐसा क्या हुआ कि द्वार पूजन से पहले ही बारात सहित दुल्हा को नौ दो ग्यारह होना पड़ा..!
जी हां, खबर बाढ़ के बूढ़ानउद्दीन चक गांव का है। शादी करने के लिए आए बाराती और दूल्हा बिना शादी किए ही वापस लौट गए। सूत्रों से जानकारी के मुताबिक बारात में स्नो स्प्रे करने के दौरान बाराती और सराती के बीच झड़पें हो गईं। झड़प धीरे धीरे मारपीट में बदल गई। जिसके बाद सभी बाराती भाग चले, वहीं मौका पाकर बिना शादी किए दुल्हा भी मौका पाकर भाग गया। इस घटना की चर्चा पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। बाराती पंडारक प्रखंड के ममरखाबाद गांव से बाढ़ के बुढ़ानउद्दीन चक आई थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें