बाढ़ में हुई जनसुराज की बैठक, लोगों ने व्यवस्था बदलने का लिया संकल्प



Samvad AapTak:
पटना जिले के बाढ़ प्रखंड में शनिवार को 'जनसुराज' के प्रखंड स्तरीय बैठक इब्राहिमपुर पंचायत के न्यूटोला में हुई। बैठक में 13 पंचायत से समाजसेवी, मुखिया, पूर्व मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, युवा समेत 30 से अधिक लोग शामिल हुए। बैठक में शामिल लोगों ने 'जनसुराज' का समर्थन करते हुए इस मुहिम को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। सभी लोगों ने अपने साथ समाज से अच्छे लोगों को जोड़ा और बिहार में व्यवस्था परिवर्तन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का प्रण लिया। बैठक में शामिल लोगों ने बाढ़ प्रखंड की समस्या को लेकर भी चर्चा की। लोगों ने बताया कि सही लोग सही सोच और सामूहिक प्रयास से बिहार में व्यवस्था बदलने की सोच को लेकर प्रशांत किशोर द्वारा शुरू की गई 'जनसुराज' अब गांव-गांव, पंचायत तक पहुंच चुकी है।


 'जनसुराज' के समर्थकों ने बताया कि बिहार की राजधानी का हिस्सा होने के बावजूद भी बाढ़ प्रखंड की समस्या का कई वर्षों से समाधान नहीं हुआ है। गांवों में सिंचाई की माकुल व्यवस्था नहीं होने से किसान परेशान हैं। लोगों ने कहा कि सरकारी शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। इस संसदीय क्षेत्र से बिहार सरकार में वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले जीतते रहे, लेकिन आज सबसे उपेक्षित क्षेत्र यही है। स्कूल, कॉलेज से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक सब खराब है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। लोगों ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जाति और पार्टी से उठकर व्यवस्था बदलने के लिए वोट देना होगा, तभी बिहार की व्यवस्था बदलेगी। इस मौके पर लोगों ने पीके कनेक्ट ऐप डाउनलोड किया और वाट्सएप ग्रुप से जुड़ गए। इस मौके पर सरपंच संघ के अध्यक्ष आनंद मोहन सिंह, आत्मा अध्यक्ष घनश्याम सिंह, पंचायत समिति सदस्य पप्पू कुमार यादव, सरपंच कुंदन कुमार, सरपंच विजय महतो, सरपंच विजय कुमार, गुरुदत्त, समीर कुमार, शिवदत्त, कन्हैया कुमार, डब्ल्यू पाण्डेय, वेदप्रकाश,प्रमोद सिंह, कल्लू कुमार, देवेन्द्र राय आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे