त्रिदिवसीय तरंग प्रतियोगिता सह मेधा उत्सव संपन्न
विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर
समस्तीपुर।विद्यापति नगर खंड के विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर उत्तर के मैदान में चल रहे तरंग प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया। जिसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। तरंग प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, ऊची दौड़, लंबी कूद, 60 मीटर दौड़ 100 मीटर 800 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गोला फेंक में छात्र अहमद रजा व छात्रा जुली कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। ऐसे ही 100 मीटर की दौड़ में छात्र आयुष कुमार व छात्रा सानिया कुमारी, 800 मीटर दौड़ में अनिकेत कुमार व छात्रा निशा कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। छात्राओं की कबड्डी में विद्यापति हाई स्कूल की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त की। सभी विजेताओं को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। तरंग प्रतियोगिता के आयोजन में बीईओ शबनम कुमारी, अजय कुमार झा, अमित भूषण, कुमार रंजन, राजकुमार झा, सुनील कुमार सिंह, जयराज पासवान, अभिनय कुमार, अविनाश कुमार, कैलाश राय, रविशंकर प्रसाद, नरेश महतो, पप्पू चौधरी, रामपुकार निराला, रणधीर पासवान, शारदा कुमारी, प्रीति कुमारी, शकील अहमद, अंजनी कुमार, सुनील कुमार, कुषाण, एहतेशाम, अखिलेश्वर झा आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें