समस्तीपुर: अपराध को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च, फूंका सीएम नीतीश का पुतला

विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर 
 


Samvad AapTak: समस्तीपुर जिले में बढ़ते अपराध व व्यवसायियों को निशाना बनाए जाने के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम शहर में प्रतिरोध मार्च निकालकर पटेल मैदान गोलंबर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस दौरान लोगों ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि बिहार में जंगलराज लाने के लिए नीतीश कुमार दोषी हैं। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। जुलूस का नेतृत्व भाजपा के जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कर रहे थे।
इससे पूर्व भाजपा जिला कार्यालय से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के पुतले के साथ शहर में प्रतिरोध जुलूस निकाला जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए हॉस्पिटल गोलंबर पहुंचा। जहां लोगों ने जिला व बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।
इस मौके पर आयोजित सभा को भाजपा के एमएलसी डॉ. तरुण चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अजारकता का माहौल है रोज व्यवसायी निशाने बनाए जा रहे हैं। समस्तीपुर भी इससे अछूता नहीं है समस्तीपुर में अपराध चरम पर है जिले में स्वर्ण कारोबारियों को अपराधी निशाना बना रहे हैं। एक के बाद एक स्वर्ण व्यवसाई से लूट व हत्या की घटनाएं हो रही है।
दो दिन पूर्व भी शहर के मोहनपुर रोड में हीरा ज्वेलर्स के यहां से करीब 1 करोड़ रुपए के जेवरात लूट लिया गया। इस मामले में 2 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अब तक अपराधी और गिरोह के बारे में कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस प्रशासन पुरी तरह से फेल और हो गई है। आयोजित सभा को भाजपा के आधा दर्जन से अधिक नेताओं ने संबोधित किया। बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुढनी में भाजपा की जीत पर शहर में विजय जुलूस भी निकाला।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे