प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रगणकों ने सीखा जनगणना के गुड़



विद्यापतिनगर(समस्तीपुर)। प्रखंड के  विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर (दक्षिण) के सभागार चल रहे द्विदिवसीय जाति आधारित जनगणना प्रशिक्षण के दूसरे दिन शुक्रवार को  प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को जनगणना से संबंधित बारीकियों से अवगत कराया गया । प्रशिक्षक सिकंदर कुमार सुमन, दिनेश कुमार दास एवं अमित कुमार बादल ने सभी प्रशिक्षुओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा प्रगणकों के मन में उठ रहे सभी प्रश्नों का निराकरण किया । दो दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को जाति आधारित जनगणना से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण  दी गई । प्रथम दिन बीडीओ प्रकृति नयनम, अंचलाधिकारी अजय कुमार एवं बीएसओ रंजीत कुमार मौजूद थे। प्रशिक्षण के दूसरे दिन जाति आधारित जनगणना किस तरीके से करना है, के बारे में प्रशिक्षक द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । प्रशिक्षण के दौरान मकान सूची करण, गणना क्षेत्र का निर्धारण, मकान का नम्बर, संक्षिप्त गृह पंजी को तैयार किया जाना, वास्तविक गणना कार्य, को लेकर विस्तार से बताया गया ट्रेनर अमित कुमार बादल ने बताया कि इस वर्ष प्रशिक्षण में प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें सर्वप्रथम मकान का गणना होगा जो 07 जनवरी 2023 से 21 जनवरी 2023 तक होगी। प्रशिक्षण में बताया गया कि किसी के द्वारा दिए गए व्यक्तिगत आंकड़ों में किसी भी तरह के बदलाव अथवा छेड़छाड़ नहीं किया जाना, एवं सूचना को किसी व्यक्ति के साथ साझा नहीं किया जाना है, गणना का कार्य दिए गए निर्देश पुस्तिका कोड बुक के अनुसार भरा जाना, गणना के कार्य में अपने सभी गणना क्षेत्र के सभी मकानों एवं व्यक्तियों को गणना की जाएगी । 

जातिय जनगणना में 373 प्रगणक, 62 पर्यवेक्षक, 10 फील्ड ट्रेनर की तैनाती होगी। इसके अलावे 10 फीसदी अतिरिक्त कर्मी तैनात होंगे। प्रगणक हीं लोगों के घर तक पहुंच कर काउंटीग करेंगे। इस कार्य में शिक्षक के अलावा विकास मित्र, पंचायत रोजगार सेवक को भी लगाए जाने की संभावना है। विशेषज्ञों के मुताबिक जाति गणना कराने से राज्य के विभिन्न जातियों की स्थिति का सटीक आंकड़ा उपलब्ध हो सकेगा। इसके विभिन्न जातियों को समुचित विकास के लिए योजना तैयार कर उसके क्रियान्वयन में सुविधा मिल सकेगी।

मौके पर अन्य लोगों के अलावा दिनेश कुमार दास, सुधीर कुमार साह, प्रीति कुमारी, पवन कुमार झा, चंदन कुमार चौधरी, कुषाण आनंद मौजूद थे ।


विकास कुमार पाण्डेय; समस्तीपुर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे