कई दिनों से लापता 10वीं की छात्रा अचानक पहुंची थाना, सुनाई आपबीती

विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर 








विद्यापतिनगर/समस्तीपुर। प्रखंड की सीमावर्ती बेगूसराय जिले के बछवारा प्रखंड के एक गांव में रहने वाला 10वीं की एक छत गत 16 चाप से लापता थी, कई दिनों से उसकी खोज की जा रही थी, अपने आवास शुक्रवार को अचानक विद्यापतिनगर थाना पहुंच गया, थाना पहुंचकर होस्ट ने अपनी आपबीती सुना। होस्ट निकटवर्ती बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा 2 पंचायतों की आजीविका है, 16 दिसंबर को समायोजित होस्ट बजरंगी चौक स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचा। घटना की ग्रेफाइट को देखते हुए होस्ट के पिता ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी बेटी के लापता होने की बात कही थी। विद्यापतिनगर थाना तक पहुंच ने मीडिया को बताया कि मैं अपनी आसान से घर से भागी थी, मैं अपने पिता के टेंट में काम करने वाले एक युवक से प्यार करता हूं तथा उसी के कहने पर उस दिन घर से भागी थी, मुझे युवक ने वर्विपति धाम में आने को कहा था, लेकिन वह लड़का मुझे नहीं मिला, जिस वजह से उसकी बड़ी बहन के घर साइकिल से लगा हुआ विजयपति नगर में कई घंटे तक उसका इंतजार किया, पर वह नहीं आया, तब मैं दलसिंहसराय एवं आसपास के इलाकों में कई दिनों से निकल रही थी। मेरे पिता और मां मुझे बार-बार झकझोरते हैं, जिससे मैं बेहद दुखी हूं, अब मैं वापस अपने पिता के साथ नहीं जाना चाहता। होस्ट ने बताया कि मैं गांव के ही एक युवक से गत फरवरी से अक्सर फोन पर बात करती थी, जिस कारण मेरे घर वाले मुझे हमेशा पीटते थे, मैं चमथा के एक शिक्षक और बजरंगी चौक स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत हूं, उस दिन मैं घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन कोचिंग न किए हुए दावे के कहने पर विद्यापति में उसका इंतजार करती रही, देर शाम हो जाने के कारण मैं वापस घर नहीं जा सकी। होस्ट ने कहा कि अब मैं अपने पिता के साथ घर नहीं जाउंगी और न ही युवक के साथ जिसने मुझे धोखा दिया है। जिस कारण से उसकी बड़ी बहन के घर साइकिल चकरा अधिपति नगर में कई घंटे तक उसका इंतजार करने की, पर वह नहीं आया, तब मैं दलसिंहसराय एवं आसपास के क्षेत्रों में कई दिनों से निकल रही थी। मेरे पिता और मां मुझे बार-बार झकझोरते हैं, जिससे मैं बेहद दुखी हूं, अब मैं वापस अपने पिता के साथ नहीं जाना चाहता। होस्ट ने बताया कि मैं गांव के ही एक युवक से गत फरवरी से अक्सर फोन पर बात करती थी, जिस कारण मेरे घर वाले मुझे हमेशा पीटते थे, मैं चमथा के एक शिक्षक और बजरंगी चौक स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत हूं, उस दिन मैं घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन कोचिंग न किए हुए दावे के कहने पर विद्यापति में उसका इंतजार करती रही, देर शाम हो जाने के कारण मैं वापस घर नहीं जा सकी। होस्ट ने कहा कि अब मैं अपने पिता के साथ घर नहीं जाउंगी और न ही युवक के साथ जिसने मुझे धोखा दिया है। जिस कारण से उसकी बड़ी बहन के घर साइकिल चकरा अधिपति नगर में कई घंटे तक उसका इंतजार करने की, पर वह नहीं आया, तब मैं दलसिंहसराय एवं आसपास के क्षेत्रों में कई दिनों से निकल रही थी। मेरे पिता और मां मुझे बार-बार झकझोरते हैं, जिससे मैं बेहद दुखी हूं, अब मैं वापस अपने पिता के साथ नहीं जाना चाहता। होस्ट ने बताया कि मैं गांव के ही एक युवक से गत फरवरी से अक्सर फोन पर बात करती थी, जिस कारण मेरे घर वाले मुझे हमेशा पीटते थे, मैं चमथा के एक शिक्षक और बजरंगी चौक स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत हूं, उस दिन मैं घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन कोचिंग न किए हुए दावे के कहने पर विद्यापति में उसका इंतजार करती रही, देर शाम हो जाने के कारण मैं वापस घर नहीं जा सकी। होस्ट ने कहा कि अब मैं अपने पिता के साथ घर नहीं जाउंगी और न ही युवक के साथ जिसने मुझे धोखा दिया है। पर वह नहीं आया, तब मैं दलसिंहसराय एवं आसपास के इलाकों में कई दिनों से निकल रही थी । मेरे पिता और मां मुझे बार-बार झकझोरते हैं, जिससे मैं बेहद दुखी हूं, अब मैं वापस अपने पिता के साथ नहीं जाना चाहता। होस्ट ने बताया कि मैं गांव के ही एक युवक से गत फरवरी से अक्सर फोन पर बात करती थी, जिस कारण मेरे घर वाले मुझे हमेशा पीटते थे, मैं चमथा के एक शिक्षक और बजरंगी चौक स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत हूं, उस दिन मैं घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन कोचिंग न किए हुए दावे के कहने पर विद्यापति में उसका इंतजार करती रही, देर शाम हो जाने के कारण मैं वापस घर नहीं जा सकी। होस्ट ने कहा कि अब मैं अपने पिता के साथ घर नहीं जाउंगी और न ही युवक के साथ जिसने मुझे धोखा दिया है। पर वह नहीं आया, तब मैं दलसिंहसराय एवं आसपास के इलाकों में कई दिनों से निकल रही थी । मेरे पिता और मां मुझे बार-बार झकझोरते हैं, जिससे मैं बेहद दुखी हूं, अब मैं वापस अपने पिता के साथ नहीं जाना चाहता। होस्ट ने बताया कि मैं गांव के ही एक युवक से गत फरवरी से अक्सर फोन पर बात करती थी, जिस कारण मेरे घर वाले मुझे हमेशा पीटते थे, मैं चमथा के एक शिक्षक और बजरंगी चौक स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत हूं, उस दिन मैं घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन कोचिंग न किए हुए दावे के कहने पर विद्यापति में उसका इंतजार करती रही, देर शाम हो जाने के कारण मैं वापस घर नहीं जा सकी। होस्ट ने कहा कि अब मैं अपने पिता के साथ घर नहीं जाउंगी और न ही युवक के साथ जिसने मुझे धोखा दिया है। अब मैं वापस अपने पिता के साथ नहीं जाना चाहता। होस्ट ने बताया कि मैं गांव के ही एक युवक से गत फरवरी से अक्सर फोन पर बात करती थी, जिस कारण मेरे घर वाले मुझे हमेशा पीटते थे, मैं चमथा के एक शिक्षक और बजरंगी चौक स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत हूं, उस दिन मैं घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन कोचिंग न किए हुए दावे के कहने पर विद्यापति में उसका इंतजार करती रही, देर शाम हो जाने के कारण मैं वापस घर नहीं जा सकी। होस्ट ने कहा कि अब मैं अपने पिता के साथ घर नहीं जाउंगी और न ही युवक के साथ जिसने मुझे धोखा दिया है। अब मैं वापस अपने पिता के साथ नहीं जाना चाहता। होस्ट ने बताया कि मैं गांव के ही एक युवक से गत फरवरी से अक्सर फोन पर बात करती थी, जिस कारण मेरे घर वाले मुझे हमेशा पीटते थे, मैं चमथा के एक शिक्षक और बजरंगी चौक स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत हूं, उस दिन मैं घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन कोचिंग न किए हुए दावे के कहने पर विद्यापति में उसका इंतजार करती रही, देर शाम हो जाने के कारण मैं वापस घर नहीं जा सकी। होस्ट ने कहा कि अब मैं अपने पिता के साथ घर नहीं जाउंगी और न ही युवक के साथ जिसने मुझे धोखा दिया है। लेकिन कोचिंग न करने का दावा करने पर विद्यापति में उसका इंतजार करती रही, देर शाम हो जाने के कारण मैं वापस घर नहीं जा सकी। होस्ट ने कहा कि अब मैं अपने पिता के साथ घर नहीं जाउंगी और न ही युवक के साथ जिसने मुझे धोखा दिया है। लेकिन कोचिंग न करने का दावा करने पर विद्यापति में उसका इंतजार करती रही, देर शाम हो जाने के कारण मैं वापस घर नहीं जा सकी। होस्ट ने कहा कि अब मैं अपने पिता के साथ घर नहीं जाउंगी और न ही युवक के साथ जिसने मुझे धोखा दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

जहां विवेका पहलवान का घोड़ा रहा प्रथम वहीं राणा विजय सिंह रहे मुख्य अतिथि

इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यापतिनगर के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन