प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 18 दिसंबर को, तैयारी पूरी




समस्तीपुर/द्यापतिनगर । प्रखंड के वाजिदपुर बाजार में संचालित आकाश कैंपस द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 18 दिसंबर को होगी । प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम दौर में हैं । आकाश कैंपस के निदेशक राहुल गुप्ता ने बताया कि संस्थान द्वारा विगत दो वर्षों से बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले 10वीं तथा 12वीं के छात्र-छात्राओं के बीच वस्तुनिष्ठ प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाती है, इस वर्ष भी 2023 में 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के बीच प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर (रविवार) को किया जा रहा है । श्री गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष इस परीक्षा में 400 से भी अधिक छात्र भाग ले रहे हैं । शनिवार को सभी छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा, परीक्षा में चयनित प्रथम छात्र छात्राओं को पुरस्कार के तौर पर साइकिल दी जाएगी, इसके अलावा कई अन्य पुरस्कार भी सफल छात्रों को दिया जाएगा । उधर परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में भी बेहद उत्साह देखा जा रहा है, सभी छात्र बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। परीक्षा का परिणाम 25 दिसंबर को घोषित किया जाएगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे