बीएसएससी प्रश्न पत्र लीक होने पर एबीवीपी ने सीएम का फूंका पुतला
BARH: बीएसएससी प्रश्न पत्र लीक होने के विरोध में एबीवीपी के बाढ़ जिला इकाई के द्वारा ए एन एस कॉलेज मोड पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एबीवीपी के छात्रों ने विरोध मार्च निकालकर कॉलेज के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। विरोध प्रदर्शन के आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक शुभम सिंह ने किया। पूर्व के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, एबीवीपी कार्यकर्ता कॉलेज से विरोध मार्च निकलकर कॉलेज मोड के मुख्य द्वार पर पहुंचा।
जहां प्रदर्शन नुक्कड़ सभा का रूप ले लिया। छात्र छात्राओं ने बिहार की शिक्षा है बदहाल, जवाब दो नीतीश सरकार, नितीश कुमार मुर्दाबाद, बिहार सरकार मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। एबीवीपी के जिला संयोजक ने कहा कि बीएसएससी का प्रश्नपत्र लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है। लगातार ऐसी अनियमितता के बावजूद सरकार द्वारा कार्यवाही से कतराना ऐसी व्यवस्था में सरकार की संलिप्तता को दर्शाता है।
नगर मंत्री विकाश कुमार ने याद दिलाया कि जब जो पिछली बार बीएसएससी की परीक्षा पत्र लीक हुआ था तो विपक्ष में बैठे तेजस्वी यादव ने छात्रों को 5000 मुआवजा देने की वकालत सरकार से की थी। आज जब वह सरकार में हैं तो उन्हें मांगों को क्रियान्वित करना चाहिए। इस मौके पर गोविंद कुमार टुनटुन कुमार भोला कुमार प्रिंस कुमार सूरज कुमार निखिल कुमार ऋषि कुमार कौशल कुमार विशाल कुमार मुकुल कुमार विक्की कुमार राहुल कुमार एवम अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें