संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शराब से लदा पिकअप जप्त, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

चित्र
पटना जिला के बाढ़ थाना की पुलिस ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एएनएस कॉलेज के खेल मैदान के सामने एनएच -31 पर शराब से लदी पिकअप वैन को जप्त किया है। पिकअप पर लदे 468 बोतल शराब को जप्त करते हुए पुलिस ने अज्ञात शराब माफिया के खिलाफ बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।  पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप आने वाली है ,इसी सूचना के आधार पर थाने की पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पिकअप वैन को जप्त कर लिया। पुलिस वाहन मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। बताया जाता है कि जप्त वाहन वैशाली जिले का है।

पुलिस प्रताड़ना के खिलाफ पासी समाज का विरोध प्रदर्शन: ताड़ी को पूरी तरह फ्री करने की मांग

चित्र
Samvad AapTak:पुलिस  प्रताड़ना के खिलाफ पासी समाज के लोगों ने आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पासी समाज के हजारों लोग आज विधानसभा का घेराव करने के मकसद से पटना में जुटे। प्रदर्शनकारियों ने पहले जेपी गोलंबर के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस उनके समाज के लोगों को फर्जी तरीके से शराब के झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेज देती है। प्रदर्शन कर रहे पासी समाज के लोगों ने ताड़ी को पूरी तरह से फ्री करने की मांग की। जेपी गोलंबर पर शुरू हुआ पासी समाज का प्रदर्शन थोड़े ही देर में उग्र प्रदर्शन के रूप में तब्दील हो गया। प्रदर्शनकारियों के द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई विधानसभा का घेराव करने के लिए प्रदर्शनकारियों की भीड़ जेपी गोलम्बर से निकल पड़ी। पुलिस ने जब भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों से ही भिड़ते नजर आए, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों की उग्रता को देखते हुए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. प्रदर्शन के दौरान की प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस के खिलाफ पत्थरबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने सरकार की नीतियों को उनके समाज के लिए जन ...

विद्यापतिनगर : अपराधियों ने फायरिंग कर लूटी बाइक

चित्र
विद्यापतिनगर । दलसिंगसराय - राजा चौक मुख्य पथ पर सोमवार की देर शाम थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसाई से बाइक लूट ली । मिली जानकारी के अनुसार विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी हरिश्चंद्र साह के पुत्र धीरेंद्र कुमार सोमवार की शाम विद्यापतिधाम स्थित अपनी आभूषण की दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी कलीमीनगर आदर्श मध्य विद्यालय मऊ बाजिदपुर के समीप दो बाइक पर सवार कतिपय पांच हथियारबंद अपराधियों ने भय के उद्देश्य से फायरिंग करते हुए बाइक में ठोकर मारकर स्वर्ण व्यवसायी को विद्यापतिनगर – दलसिंहसराय पथ पर गिरा दिया। इसके बाद व्यवसायी की बाइक लेकर फरार हो गए। घटना को लेकर पीड़ित व्यवसायी के गांव बाजिदपुर बाजार में आक्रोश व्याप्त है। घटना को लेकर पीड़ित व्यवसायी ने थाने में  शिकायत दर्ज कराई है, इधर पुलिस ने घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पहुंचकर 9 एमएम का एक खोखा बरामद किया है, संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है । समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट;

दिव्यांग जनों के बीच सहायक उपकरण का वितरण।

चित्र
BARH:बाढ़ अनुमंडल के हजारों दिव्यांग जनों को हौसलों की नई उड़ान प्रदान करने में एनटीपीसी हर रोज सफलता का नया सोपान गढ़ रहा है।इसी कड़ी में गुरुवार को एनटीपीसी के सौजन्य से मोकामा के 248 दिव्यांग जनों को दिव्यांग सहायक उपकरण प्रदान कर नई मिसाल कायम की गई है।बाढ़ एनटीपीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अजय कुमार,मोकामा बीडीओ मनोज कुमार और सामाजिक कार्यकर्त्ता विनोद रजक की गरिमामय मौजूदगी में सभी दिव्यांगों को सहायक उपकरण देकर सम्मानित किया गया। एनटीपीसी के सौजन्य से दिव्यांग सहायक उपकरण पाकर दिव्यांग जनों की खुशी परवान चढ़ गई ।इस मौके पर एनटीपीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि उनकी यूनिट की ओर से इलाके में सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में राकेट गति दी गई हैं।

अथमलगोला प्रखंड में एसडीएम द्वारा सरकारी योजनाओं की जांच

चित्र
BARH:अथमलगोला प्रखंड के रामनगर करारी कच्छार पंचायत में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जांच करने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार. इस दौरान पीडीएस,आँगनबाड़ी,अस्पताल,विद्यालय सहित अन्य विभागों की जांच की.

किसान जागरूकता सह बोनस वितरण कार्यक्रम

चित्र
Samvad AapTak:पंडारक प्रखंड अंतर्गत गोवासा शेखपुरा पंचायत के नयकाडीह गांव में देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादन सहकारिता समिति द्वारा किसान जागरूकता एवं बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।  आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह , निर्देशक मंडल अध्यक्ष राम भजन सिंह , दुग्ध उत्पादक संघ के क्षेत्रीय प्रभारी दीपक कुमार एवं विजय कुमार आदि मौजूद थे।  इस कार्यक्रम में डेढ़ सौ किसानों के बीच बोनस के रूप में नगदी, कंबल तथा बाल्टी का वितरण किया गया । वहीं पहली से बारहवीं तक के विद्यालय के  तीन - तीन मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच बैग , कलम और कॉपी का वितरण किया गया।  डेयरी अध्यक्ष विजय शंकर  ने यह  बताया कि डेयरी और संघ का मालिक किसान ही होता है । दूध का अंतिम उपभोक्ता तक का मुनाफा हम किसानों को ही लौटाते है। इनके दूध से बने मिठाई , घी , पनीर  और मक्खन इत्यादि बेचकर जो मुनाफा आता है उसका 80 परसेंट हम किसानों को दे देते हैं ।

यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में बाढ़ कोर्ट हाजत से फरार अपराधी बनारस में ढेर

चित्र
Samvad AapTak: पटना जिला के बाढ़ कोर्ट हाजत  से फरार दो बदमाशों को वाराणसी में सोमवार की सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर भेलखा गांव के पास रिंग रोड पर हुई। बताया जा रहा है कि आमने-सामने की तकरीबन 15 राउंड से ज्यादा की फायरिंग में बिहार के रहने वाले दो सगे भाई मारे गए। हालांकि दोनों का एक अन्य भाई पुलिस को चकमा देकर भाग गया है। पुलिस के अनुसार तीनों हाल ही में पटना की बाढ़ जिला अदालत के शौचालय की दीवार तोड़कर फरार हो गए थे। इन तीनों अपराधियों पर कई मामले दर्ज है। 2017 में बेलछी प्रखंड के पंजाब नेशनल बैंक से इन अपराधियों ने दिनदहाड़े 60 लाख रुपए की लूट की थी, जिसमें इन तीनों अपराधियों का नाम आया था। बिहार पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी।              वहीं बदमाशों की गोली से क्राइम ब्रांच का एक सिपाही भी घायल हुआ है। एनकाउंटर में मारे गए दोनों बदमाश रोहनिया क्षेत्र में दारोगा को गोली मारकर सरकारी पिस्टल, कारतूस, पर्स और मोबाइल लूटा था। दोनों के पास से दारोगा की सरकारी पिस्टल, 32 बोर की देसी पिस्टल, एक बाइक, मोबाइल और कुछ डॉ...

एफआईआर में भूमिहार लिखना पड़ा मंहगा; मामला सम्यागढ़ ओपी का..

चित्र
  Samvad AapTak:मोकामा  उपचुनाव के दौरान सम्यागढ़ ओपी में पुलिस और ग्रामीणों के बिच झड़प हो गई थी। जिसके बाद इसको लेकर सम्यागढ़ ओपी प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज किया। लेकिन, अब उनका यही प्राथमिकी से पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े हो गए हैं।  दरअसल, यह मामला  28 अक्टूबर की है। मोकामा विधानसभा के लिए संपन्‍न हुए उपचुनाव के पूर्व सम्यागढ़ ओपी के अंतर्गत आने वाले कई नागरिकों को 107 का नोटिस तामील कराने के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में बहस हुई। कोलकाता से गांव में छठ मनाने आए इंजीनियर दीपक सिंह और एएसआई प्रमोद बिहार सिंह में मामूली बहस हुई और झड़प भी हो गई। इस झड़प में  इंजीनियर दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद दीपक को पटना के पीएमसीएच लाया गया। इसी दौरान एएसआई ने अपने आवेदन में 10 लोगों को नामजद और 30-35 अज्ञात को अभियुक्त बनाया, लेकिन अज्ञात के साथ यह भी लिखा कि सभी एक ही जाति भूमिहार से  इसके बाद, इस मामले को लेकर कुछ लोगों द्वारा पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल किया गया। याचिकाकर्ता के तरफ से कोर्ट को बताया गया कि यह मामला पटना जिले के सम्यागढ़ ओपी क्षेत्र...

विद्यापतिनगर के युवक की रायबरेली में मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

चित्र
समस्तीपुर। विद्यापति नगर प्रखंड के मलकल्लीपुर निवासी राजेंद्र साह के पुत्र किशन कुमार साह (30) की मौत रायबरेली के निकट ट्रेन से गिर कर हो गई । शुक्रवार की शाम एंबुलेंस द्वारा शव लाया गया, शव को देखते ही मृतक की  पत्नी कंचन देवी एवं छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चों के चित्कार से लोगों की आंखें भर आई, युवक की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। घटना के संबंध में पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मृतक किशन साह ट्रेन के पैंट्री कार में बतौर श्रमिक काम करता था, वह 16 नवंबर को अपने गांव विद्यापति नगर के मलकलीपुर के लिए चला था, तभी बरेली के आसपास जनसेवा एक्सप्रेस से गिर जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया, इसकी सूचना जीआरपी द्वारा 16 नवंबर की संध्या करीब 8 बजे परिवार को फोन पर दी गई, बाद में इलाज के दौरान किशन की मौत हो गई,  हालांकि मृतक के मामा ने शंका जाहिर की है कि किशन को किसी ने ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई ।   किशन की मौत की खबर आते ही पूरे  गांव में शोक की लहर दौड़ गई, पत्नी कंचन देवी एवं उसके तीन छोटे-छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है । किश...

भारत को जानो" क्विज प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में स.वि.मं. गुलाबबाग एवं कनिष्ठ वर्ग में बीडी प्रताप स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी

चित्र
BARH:  बुधवार को बाढ़ नगर के एल आई सी भवन के आर जे सिंह मेमोरियल रेस्ट हाउस के सभाकक्ष में "अन्नदाता" भारत विकास परिषद शाखा सिकंदरपुर के तत्वाधान में "भारत को जानो" क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।  विदित हो कि भारत विकास परिषद हर वर्ष ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों में भारत के प्रति जागरूकता के भाव के साथ संस्कारित भावनाओं को जगाने का कार्य करती है। इसी परिपेक्ष में आज "अन्नदाता" शाखा द्वारा बाढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए 10 विद्यालयों के बच्चों के बीच 'भारत को जानो' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर के शंभू कुमार एवं आयुष कुमार ने बाजी मारी । वहीं कनिष्ठ वर्ग में बीडी प्रताप स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी ।  प्रतियोगिता में अजगरा , बिहारी बीगहा ,  मददपुर , गोवाशा - शेखपुरा , सादिकपुर , गुलाबबाग बाढ़ , स्टेशन रोड बेढ़ना  तथा अगवानपुर के विद्यालयों ने भाग लिया।  इस अवसर पर अन्नदाता शाखा के अध्यक्ष डॉक्टर  विद्यानंद ने विद्यार्थियों को भारत एवं भारतीयता के प्रति जानकारी सुनिश्चित करने के लिए भारत ...

छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारना ही हमारा उद्देश्य : राहुल गुप्ता

चित्र
विद्यापति नगर (समस्तीपुर):  गांव में छुपी प्रतिभाओं को उचित अवसर देकर उनकी  प्रतिभा में निखार लाता ही हमारा उद्देश्य है, उक्त बातें विद्यापतिनगर प्रखंड के वाजिदपुर बाजार में संचालित आकाश कैंपस के निदेशक राहुल गुप्ता ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही, उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि ग्रामीण परिवेश के उन बच्चों को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए, जिनमें प्रतिमा तो हैं, परन्तु उचित अवसर नहीं मिलने के कारण वे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए गत वर्ष से  संस्थान द्वारा टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा ली जाती है, जिसमें प्रखंड के विभिन्न गांव के छात्र भाग लेते हैं तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर उन्हें अध्ययन का उचित अवसर प्रदान किया जाता है । श्री गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष भी आकाश कैंपस द्वारा प्रखंड स्तरीय टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार बोर्ड अथवा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 2023 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले 1...

सुप्रसिद्ध उमानाथ गंगा घाट पर "गंगा महाआरती" का आयोजन

चित्र
               गंगा महाआरती का आयोजन   Samvad AapTak: बाढ़ नगर के सुप्रसिद्ध बाबा  उमानाथ गंगा घाट पर काशी बनारस के तर्ज पर गंगा महाआरती का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया । बनारस से आए  विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक रीति से वैदिक मंत्रोच्चार  के साथ सर्वप्रथम मां गंगा का  पूजन किया गया । मां गंगा के पूजन के उपरांत मां गंगा की आरती की गई। वहीं गायकों के द्वारा भजन गायन भी किया गया । गंगा महाआरती में बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू मुख्य अतिथि रहे । आयोजकों द्वारा अंग - वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया ।  गंगा महाआरती में शहर के विभिन्न भागों से आये हजारों महिला व पुरुष श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंचे और गंगा महाआरती का आनंद उठाएं । बताते चलें कि बनारस से आए पांच विद्वान पंडितों के द्वारा मां गंगा की आरती की गई।

सड़क हादसे में बुआ-भतीजी घायल

चित्र
Samvad AapTak: बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला थाना क्षेत्र के शबनीमा हाई स्कूल के पास तेज गति से जा रहे अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर। टक्कर लगने से ई-रिक्शा पर सवार दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए बख्तियारपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़रा गांव निवासी  फुआ भतीजी बख्तियारपुर जा रही थी। तभी पटना से मोकामा की ओर जा रहा चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसके कारण यह हादसा हुआ। घायल महिला का नाम शीला देवी एवं अंजली कुमारी है।  वाइट :राजेश कुमार ग्रामीण

अब 'बेस्ट प्लस एप के जरिए शिक्षकों की होगी निगरानी, सीएम नीतीश ने किया विमोचन

चित्र
PATNA: बिहार के पहली से लेकर 12 वीं तक के करीब 80 हजार सरकारी विद्यालयों की निगरानी अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार इजी स्कूल ट्रैकिंग सिस्टम प्लस एप का विमोचन किया। इसके साथ ही उन्होंने The Basic of Animal behavior पुस्तक का भी विमोचन किया। सीएम नीतीश राजधानी पटना में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन के अवसर पर मनाई जाने वाली शिक्षा दिवस कार्यक्रम में शामिल होने कृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी मौजूद रहे। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस एप का आज विमोचन किया है। उसके जरिए शिक्षा महकमे से जुड़े अफसरों के अलावा जिलाधिकारी के साथ ही स्थानीय प्रशासन से जुड़ा कोई भी अधिकारी अपने आस-पास के स्कूल की जानकारी ले पाएगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा तैयार इस एप जरिए  सभी स्कूलों की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो पाएगी। यह जीयो फेसिंग सिस्टम सपोर्टिंग एप है। अनुश्रवण करने वाले पदाधिकारियों को विद्यालय से 500 मीटर की परिधि में रहना आवश्यक होगा। अनुश्रवण के लिए वर्तमान लोके...

पुलिस की भनक मिलते ही अपराधी हथियार फेंककर भागे

चित्र
BARH: अथमलगोला थाना क्षेत्र के रामनगर दियारा (बंडा पर) इलाके से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अथमलगोला थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को गुप्त सूचना मिली कि तीन-चार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार के साथ जा रहे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपर थानाध्यक्ष ने एएसआई दुर्गा पांडेय को दलबल के साथ सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक करवाई हेतु रवाना किया। मौके पर तत्काल एएसआई दुर्गा पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंची। जहां पुलिस टीम को देखते ही तीन अपराधी हथियार को खेत में फेंक कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस बल ने खदेड़ा। लेकिन तीनों अपराधी नदी में कूद कर गंगा के उस पार  दियारा इलाके की ओर भाग निकलने में सफल रहे।तत्पश्चात पुलिस जब खेत के निकट पहुंची तो एक बैरल वाली तीन राइफल बरामद किया।जिसके मैग्जीन की जांच करने पर आठ एमएम की पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। अपर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के द्वारा बताया गया कि अपराधियों की पहचान के आधार पर अथमलगोला थानांतर्गत गंजपर गांव निवासी दिलीप राय,अमरीक राय एवं नीतीश कुमार को इस मामले में आ...

एनटीपीसी बाढ़ : निष्कासित ठेका मजदूरों से फिर काम लेने का मिला भरोसा

चित्र
BARH:  एनटीपीसी बाढ़ परियोजना से निष्कासित ठेका मजदूरों को पुनः नौकरी पर रखवाने की मांग लम्बे समय से चली आ रही है, इस बाबत वृहस्पतिवार को श्रम अधीक्षक श्रीमती सुजाता सिंह के समक्ष मजदूरों ने अपनी मांग रखी । इसमें UPl कम्पनी से प्रेम रंजन, हरी कंस्ट्रक्शन से सतीश कुमार, मुनेश्वर कम्पनी के ठेकेदार तथा यूनियन की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव  उर्फ लल्लू मुखिया  एवं प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद  उपस्थित रहे । लगभग एक घण्टे तक चली सुनवाई में यह तय हुआ कि आगामी 19 दिसंबर को हरी कंस्ट्रक्शन के निष्कासित 8 मजदूरों को पुनः नौकरी पर रखने के लिए गेटपास जारी कर श्रम अधिकारी को लिखित सूची सौंपी जाएगी, वहीं दूसरी कम्पनी मुनेश्वर नवीन अपने 7 निष्कासित मजदूरों को पुनः नौकरी पर रखने के लिए गेटपास जारी करने का लिखित भरोसा दिया । आज की कार्यवाही से ठेका मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा मजदूरों ने लल्लू मुखिया जिन्दावाद के नारे लगाए, वही दूसरी ओर किसानों तथा ठेका मजदूरों की अन्य समस्याओं पर उप मुख्य श्रमायुक्त केंद्रीय के समक्ष 14 दिसंबर को सुनवाई होना निश्चित हुआ है , इस...

विद्यापति राजकीय महोत्सव के अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

चित्र
समस्तीपुर ।   तीन दिनों तक चले 10वें विद्यापति राजकीय महोत्सव मंगलवार को स्कूली बच्चों की दमदार प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ । समारोह के तीसरे व अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा एवं हुनर से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने नृत्य, संगीत, रंगोली, भाषण, क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए कई बच्चों ने बताया कि वे इस प्रकार के मंच पर पहली बार अपनी प्रस्तुति दी हैं, परंतु  जोश और उत्साह से लवरेज बच्चों ने स्वयं को मंजे हुए कलाकार के रूप में दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया । सबसे सुंदर प्रस्तुति गुरुकुल के छात्रों का रही, जिनके कजरी नृत्य पर खूब तालियां बजी । उच्च विद्यालय बढ़ौना के शिक्षक समीर आनंद मिश्रा ने बताया कि उनके विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिनमें क्यूज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर नंदनी कुमारी एवम तृतीय स्थान पर अवधेश कुमार रहे, वही निबंध प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी द्वितीय स्थान पर रही ।     ...

कवियों ने खूब जमाया रंग, बजती रही तालियां

चित्र
खूब सजी तालियां  समस्तीपुर। विद्यापति राजकीय महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को विद्यापति धाम स्थित कला मंच पर आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी कविता से ऐसा समा बांधा के घंटों श्रोता तालियों की गड़गड़ाहट करते नजर आए । बिहार के अलग - अलग क्षेत्रों से आए कवियों ने बिहार की संस्कृति से लेकर भक्ति, श्रृंगार एवं ओज की कविताओं से श्रोताओं को घंटों साहित्य, संगीत और कला की दुनिया में हिचकोले खाने पर विवश कर दिया । कवि सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन एसडीओ प्रियंका कुमारी, वीडियो प्रकृति नयनम,अंचलाधिकारी अजय कुमार विद्यापति परिषद के अध्यक्ष गणेश गिरी कवि ने विद्यापति के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।  इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में बेगूसराय जिले के मंसूरचक के पत्रकार व कवि मिन्टू कुमार झा की कविता रब को भी ऊपर देखों अपने भीतर डर देखों,मंदिर में है बैठा रब,मत उसको पत्थर देखों की श्रोताओं ने जमकर प्रशंसा की । दलसिंहसराय की कवयित्री प्रीति प्रियदर्शनी की कविता शिशिर कै शुरुआत भेल, वर्षा अब उमद दरार भेल, बारिश के बूंद देख हमर लेखनी आय कविराज भेल पर खूब तालियां बटोरी। साहित्यकार सुरेश श...

विद्यापति राजकीय महोत्सव के दूसरे दिन रंजना झा के गीतों पर झूमे श्रोता

चित्र
 रंजना झा के गीतों पर झूमे श्रोता SAMSTIPUR: विद्यापति धाम में आयोजित तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को लोक गायिका रंजना झा ने अपनी गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया,  लोक संस्कृति एवं बिहार की परंपराओं से जुड़े एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत करें रंजना झा ने घंटों श्रोताओं को बांधे रखा । कला संस्कृति एवं युवा विभाग (बिहार सरकार) तथा जिला प्रशासन समस्तीपुर द्वारा आयोजित 10वें विद्यापति राजकीय महोत्सव का दूसरा दिन श्रोताओं के लिए खास रहा, इस अवसर पर श्रोताओं ने लोक गायकी का खूब आनंद लिया । रंजना झा के द्वारा बिहार की संस्कृति से जुड़े गीत सोहर, कजरी, गोधना, झूमर के साथ-साथ सामा चकेवा एवं विवाह के परीक्षण गीत गया गया, जो  श्रोताओं को खूब  पसंद आया, खासकर महिलाओं ने उनके गीतों का भरपूर आनंद लिया । मीडिया से बात करते हुए कई दर्शकों ने बताया कि इस वर्ष का कार्यक्रम काफी बेहतर और आनंददायक रहा, लोगों ने उम्मीद जाहिर की है कि आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रम देखने और सुनने का मौका उन्हें मिलता रहेगा ।          त्रिदिवसीय विद...

अद्भुत प्रतिभा के धनी थे कवि विद्यापति

चित्र
  समस्तीपुर। कवि  कोकिल विद्यापति की निर्वाण भूमि विद्यापतिधाम में आगामी 6 नवंबर से उनकी जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। विद्यापति की लोकप्रियता एवं उनकी उपयोगिता न सिर्फ मिथिला क्षेत्र तक सीमित है, बल्कि उन्होंने संपूर्ण भारत के साहित्य जगत में अपनी पहचान बनाई । मैथिल कोकिल के रूप में प्रख्यात विद्यापति साहित्य, संगीत एवं संस्कृत के पुरोधा माने जाते हैं, उन्होंने अपनी रचनाओं में शैव एवं वैष्णव परंपराओं के बीच सेतु का काम किया है, साथ ही उन्हें आदिकाल एवं भक्ति काल के बीच की कड़ी के रूप में पहचान मिली है ।     विद्यापति  का  जन्म  बिहार के मिथिला क्षेत्र के मधुबनी जिला के विस्फी नामक गाँव में एक शैव ब्राह्मण परिवार में हुआ था। विद्यापति  शब्द का अर्थ  ज्ञान का स्वामी है जो   संस्कृत के शब्द  विद्या (ज्ञान) और  पति  से लिया गया है। उनके पिता गणपति  ठाकुर    तिरहुत के शासक राजा गणेश्वर के दरबार में एक पुरोहित थें। उनके परदादा देवादित्य ठाकुर सहित उनके कई निकट पूर्वज अपने आप में उल्लेखन...

देवउठानी एकादशी पर लोगों ने रखा व्रत, की गई भगवान विष्णु की पूजा

चित्र
Samvad AapTak: शुक्रवार को देव उठानी एकादशी पर लोगों ने उपवास रखकर भगवान विष्णु वासुदेव की पूजा अर्चना की, यह व्रत कार्तिक मास की एकादशी तिथि को मनाया जाता है, एकादशी के कारण आज प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति धाम मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में लोगों ने अपने बच्चों का मुंडन भी करवाया । ऐसी मन्यता है कि भगवान विष्णु आज चिर निद्रा से जगते हैं, इसीलिए इस तिथि के बाद शादी विवाह, उपनयन एवं मुंडन का मुहूर्त भी प्रारंभ हो जाता है । देवउठनी एकादशी का धार्मिक महत्व हिंदू धर्म में कार्तिक मास में पड़ने वाली एकादशी तिथि को देवउठनी, देवोत्थान एकादशी और हरि प्रबोधिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। हिंदू मान्यता के अनुसार इस पावन तिथि पर भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा के बाद जागते हें तो वहीं इसी तिथि पर चातुर्मास की समाप्ति है. मान्यता है कि जिस मनोरथ का फल त्रिलोक में ना मिल सके वह देवउठनी एकादशी तिथि पर रखे जाने वाले व्रत और पूजा से मिल जाता है। इसी पावन तिथि से कार्तिक पूर्णिमा तक भगवान शालिग्राम एवं तुलसी माता का विवाहोत्सव का पर्व मनाया जाता है। इस पाव...

अपने अधिकारों की रक्षा के लिए भाजपा का करें समर्थन : रणवीर

चित्र
Samvad AapTak: अपने   अधिकारों की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए मोकामा विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को अपना समर्थन देकर एक सशक्त प्रतिनिधि का चुनाव करें। उक्त बातें नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर कुमार यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही । श्री यादव ने कहा कि बाढ़ एनटीपीसी में ठेका पर काम करने वाले मजदूरों की भलाई के लिए यूनियन ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सोनम कुमारी को अपना सहयोग एवं समर्थन देने का फैसला किया है । इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश महामंत्री राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने एन.टी.पी.सी. बाढ़ के ठेका मजदूरों के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए मोकामा विधान सभा उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमति सोनम देवी को समर्थन करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि एन.टी.पी.सी. बाढ़ के ठेकेदार  पूर्व विधायक अनन्त कुमार सिंह के लिए वोट मांग रहे हैं, जो  एन.टी.पी.सी. बाढ़ परियोजना के ठेका मजदूरों से रंगदारी वसूलने का काम करते हैं  । साथ ही नौकरी से निकालते की धमकी भी देते हैं । ऐसी परिस्थितियों में संगठन ने मजदूर...