विद्यापति राजकीय महोत्सव के दूसरे दिन रंजना झा के गीतों पर झूमे श्रोता

 रंजना झा के गीतों पर झूमे श्रोता


SAMSTIPUR: विद्यापति धाम में आयोजित तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को लोक गायिका रंजना झा ने अपनी गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया,  लोक संस्कृति एवं बिहार की परंपराओं से जुड़े एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत करें रंजना झा ने घंटों श्रोताओं को बांधे रखा । कला संस्कृति एवं युवा विभाग (बिहार सरकार) तथा जिला प्रशासन समस्तीपुर द्वारा आयोजित 10वें विद्यापति राजकीय महोत्सव का दूसरा दिन श्रोताओं के लिए खास रहा, इस अवसर पर श्रोताओं ने लोक गायकी का खूब आनंद लिया । रंजना झा के द्वारा बिहार की संस्कृति से जुड़े गीत सोहर, कजरी, गोधना, झूमर के साथ-साथ सामा चकेवा एवं विवाह के परीक्षण गीत गया गया, जो  श्रोताओं को खूब  पसंद आया, खासकर महिलाओं ने उनके गीतों का भरपूर आनंद लिया । मीडिया से बात करते हुए कई दर्शकों ने बताया कि इस वर्ष का कार्यक्रम काफी बेहतर और आनंददायक रहा, लोगों ने उम्मीद जाहिर की है कि आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रम देखने और सुनने का मौका उन्हें मिलता रहेगा ।



         त्रिदिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव का समापन आज स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के साथ होगा । भजन संध्या के अवसर पर  जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकृति नयनन, अंचलाधिकारी आजय कुमार, थानाध्यक्ष प्रसून्नजय कुमार के अलावा बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता,  जनप्रतिनिधि के अलावा भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे ।

समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे