विद्यापति राजकीय महोत्सव के अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा



समस्तीपुर ।
  तीन दिनों तक चले 10वें विद्यापति राजकीय महोत्सव मंगलवार को स्कूली बच्चों की दमदार प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ । समारोह के तीसरे व अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा एवं हुनर से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने नृत्य, संगीत, रंगोली, भाषण, क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए कई बच्चों ने बताया कि वे इस प्रकार के मंच पर पहली बार अपनी प्रस्तुति दी हैं, परंतु  जोश और उत्साह से लवरेज बच्चों ने स्वयं को मंजे हुए कलाकार के रूप में दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया । सबसे सुंदर प्रस्तुति गुरुकुल के छात्रों का रही, जिनके कजरी नृत्य पर खूब तालियां बजी । उच्च विद्यालय बढ़ौना के शिक्षक समीर आनंद मिश्रा ने बताया कि उनके विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिनमें क्यूज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर नंदनी कुमारी एवम तृतीय स्थान पर अवधेश कुमार रहे, वही निबंध प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी द्वितीय स्थान पर रही ।

           गौरतलब है कि छात्र छात्राओं को इस प्रकार का मंच मिलने से उनकी प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है साथ ही बच्चों के उत्साह में भी वृद्धि होती है । प्रखंड के छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक एवं हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे । प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अनुमंडल अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया । मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकृति नयनम, अंचलाधिकारी अजय कुमार, शिक्षक समीर आनंद मिश्रा, कुमार रंजन, श्याम कुमार, सुधीर कुमार साह, पवन कुमार झा, पावेल सक्सेना, अमित भूषण, रामराजी पोद्दार, गणेश गिरी कवि, चतुरानन गिरी आदि मौजूद थे ।


समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे