एनटीपीसी बाढ़ : निष्कासित ठेका मजदूरों से फिर काम लेने का मिला भरोसा


BARH:
 एनटीपीसी बाढ़ परियोजना से निष्कासित ठेका मजदूरों को पुनः नौकरी पर रखवाने की मांग लम्बे समय से चली आ रही है, इस बाबत वृहस्पतिवार को श्रम अधीक्षक श्रीमती सुजाता सिंह के समक्ष मजदूरों ने अपनी मांग रखी । इसमें UPl कम्पनी से प्रेम रंजन, हरी कंस्ट्रक्शन से सतीश कुमार, मुनेश्वर कम्पनी के ठेकेदार तथा यूनियन की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया एवं प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद उपस्थित रहे । लगभग एक घण्टे तक चली सुनवाई में यह तय हुआ कि आगामी 19 दिसंबर को हरी कंस्ट्रक्शन के निष्कासित 8 मजदूरों को पुनः नौकरी पर रखने के लिए गेटपास जारी कर श्रम अधिकारी को लिखित सूची सौंपी जाएगी, वहीं दूसरी कम्पनी मुनेश्वर नवीन अपने 7 निष्कासित मजदूरों को पुनः नौकरी पर रखने के लिए गेटपास जारी करने का लिखित भरोसा दिया । आज की कार्यवाही से ठेका मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा मजदूरों ने लल्लू मुखिया जिन्दावाद के नारे लगाए, वही दूसरी ओर किसानों तथा ठेका मजदूरों की अन्य समस्याओं पर उप मुख्य श्रमायुक्त केंद्रीय के समक्ष 14 दिसंबर को सुनवाई होना निश्चित हुआ है , इसके साथ ही भू-विस्थापित किसानों की समस्याओं पर केंद्रीय श्रम एवम् रोजगार मंत्री भारत सरकार ने पत्र जारी कर कार्यवाही करने का लिखित भरोसा दिया है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे