किसान जागरूकता सह बोनस वितरण कार्यक्रम


Samvad AapTak:पंडारक प्रखंड अंतर्गत गोवासा शेखपुरा पंचायत के नयकाडीह गांव में देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादन सहकारिता समिति द्वारा किसान जागरूकता एवं बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया । 

आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह , निर्देशक मंडल अध्यक्ष राम भजन सिंह , दुग्ध उत्पादक संघ के क्षेत्रीय प्रभारी दीपक कुमार एवं विजय कुमार आदि मौजूद थे। 

इस कार्यक्रम में डेढ़ सौ किसानों के बीच बोनस के रूप में नगदी, कंबल तथा बाल्टी का वितरण किया गया । वहीं पहली से बारहवीं तक के विद्यालय के  तीन - तीन मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच बैग , कलम और कॉपी का वितरण किया गया। 

डेयरी अध्यक्ष विजय शंकर  ने यह  बताया कि डेयरी और संघ का मालिक किसान ही होता है । दूध का अंतिम उपभोक्ता तक का मुनाफा हम किसानों को ही लौटाते है। इनके दूध से बने मिठाई , घी , पनीर  और मक्खन इत्यादि बेचकर जो मुनाफा आता है उसका 80 परसेंट हम किसानों को दे देते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे