छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारना ही हमारा उद्देश्य : राहुल गुप्ता


विद्यापति नगर (समस्तीपुर):
 गांव में छुपी प्रतिभाओं को उचित अवसर देकर उनकी  प्रतिभा में निखार लाता ही हमारा उद्देश्य है, उक्त बातें विद्यापतिनगर प्रखंड के वाजिदपुर बाजार में संचालित आकाश कैंपस के निदेशक राहुल गुप्ता ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही, उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि ग्रामीण परिवेश के उन बच्चों को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए, जिनमें प्रतिमा तो हैं, परन्तु उचित अवसर नहीं मिलने के कारण वे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए गत वर्ष से  संस्थान द्वारा टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा ली जाती है, जिसमें प्रखंड के विभिन्न गांव के छात्र भाग लेते हैं तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर उन्हें अध्ययन का उचित अवसर प्रदान किया जाता है । श्री गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष भी आकाश कैंपस द्वारा प्रखंड स्तरीय टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार बोर्ड अथवा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 2023 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले 10वीं तथा 12वीं के छात्र भाग लेंगे, प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को संस्थान द्वारा पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया जाएगा । प्रथम पुरस्कार के तौर पर दसवीं तथा बारहवीं वर्ग के छात्रों को पुरस्कार के तौर पर अलग-अलग साइकिल दी जाएगी, इसके अलावा द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा  । प्रतियोगिता परीक्षा की विस्तृत सूचना संस्थान द्वारा जारी कर दी गई है, संबंधित छात्र आकाश कैंपस परिवार से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ।

समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट;

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे