शराब से लदा पिकअप जप्त, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज


पटना जिला के बाढ़ थाना की पुलिस ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एएनएस कॉलेज के खेल मैदान के सामने एनएच -31 पर शराब से लदी पिकअप वैन को जप्त किया है। पिकअप पर लदे 468 बोतल शराब को जप्त करते हुए पुलिस ने अज्ञात शराब माफिया के खिलाफ बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 


पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप आने वाली है ,इसी सूचना के आधार पर थाने की पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पिकअप वैन को जप्त कर लिया। पुलिस वाहन मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। बताया जाता है कि जप्त वाहन वैशाली जिले का है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे