विद्यापतिनगर : अपराधियों ने फायरिंग कर लूटी बाइक
विद्यापतिनगर । दलसिंगसराय - राजा चौक मुख्य पथ पर सोमवार की देर शाम थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसाई से बाइक लूट ली । मिली जानकारी के अनुसार विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी हरिश्चंद्र साह के पुत्र धीरेंद्र कुमार सोमवार की शाम विद्यापतिधाम स्थित अपनी आभूषण की दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी कलीमीनगर आदर्श मध्य विद्यालय मऊ बाजिदपुर के समीप दो बाइक पर सवार कतिपय पांच हथियारबंद अपराधियों ने भय के उद्देश्य से फायरिंग करते हुए बाइक में ठोकर मारकर स्वर्ण व्यवसायी को विद्यापतिनगर – दलसिंहसराय पथ पर गिरा दिया। इसके बाद व्यवसायी की बाइक लेकर फरार हो गए।
घटना को लेकर पीड़ित व्यवसायी के गांव बाजिदपुर बाजार में आक्रोश व्याप्त है। घटना को लेकर पीड़ित व्यवसायी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, इधर पुलिस ने घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पहुंचकर 9 एमएम का एक खोखा बरामद किया है, संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है ।
समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट;
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें