अपने अधिकारों की रक्षा के लिए भाजपा का करें समर्थन : रणवीर
Samvad AapTak: अपने अधिकारों की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए मोकामा विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को अपना समर्थन देकर एक सशक्त प्रतिनिधि का चुनाव करें।
उक्त बातें नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर कुमार यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही । श्री यादव ने कहा कि बाढ़ एनटीपीसी में ठेका पर काम करने वाले मजदूरों की भलाई के लिए यूनियन ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सोनम कुमारी को अपना सहयोग एवं समर्थन देने का फैसला किया है । इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश महामंत्री राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने एन.टी.पी.सी. बाढ़ के ठेका मजदूरों के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए मोकामा विधान सभा उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमति सोनम देवी को समर्थन करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि एन.टी.पी.सी. बाढ़ के ठेकेदार पूर्व विधायक अनन्त कुमार सिंह के लिए वोट मांग रहे हैं, जो एन.टी.पी.सी. बाढ़ परियोजना के ठेका मजदूरों से रंगदारी वसूलने का काम करते हैं । साथ ही नौकरी से निकालते की धमकी भी देते हैं । ऐसी परिस्थितियों में संगठन ने मजदूरों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए गुण-दोष के आधार पर भाजपा प्रत्याशी श्रीमति सोनम देवी को समर्थन करने का निर्णय लिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें