विद्यापतिनगर के युवक की रायबरेली में मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
समस्तीपुर। विद्यापति नगर प्रखंड के मलकल्लीपुर निवासी राजेंद्र साह के पुत्र किशन कुमार साह (30) की मौत रायबरेली के निकट ट्रेन से गिर कर हो गई । शुक्रवार की शाम एंबुलेंस द्वारा शव लाया गया, शव को देखते ही मृतक की पत्नी कंचन देवी एवं छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चों के चित्कार से लोगों की आंखें भर आई, युवक की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। घटना के संबंध में पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मृतक किशन साह ट्रेन के पैंट्री कार में बतौर श्रमिक काम करता था, वह 16 नवंबर को अपने गांव विद्यापति नगर के मलकलीपुर के लिए चला था, तभी बरेली के आसपास जनसेवा एक्सप्रेस से गिर जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया, इसकी सूचना जीआरपी द्वारा 16 नवंबर की संध्या करीब 8 बजे परिवार को फोन पर दी गई, बाद में इलाज के दौरान किशन की मौत हो गई, हालांकि मृतक के मामा ने शंका जाहिर की है कि किशन को किसी ने ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई ।
किशन की मौत की खबर आते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, पत्नी कंचन देवी एवं उसके तीन छोटे-छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है । किशन के मित्र संजय कुमार बताते हैं कि मृतक एक होनहार एवं हंसमुख युवक था, उसका व्यवहार सभी के लिए प्रिय था । मृतक के भाई मदन साह ने बताया कि किशन की मौत से परिवार की स्थिति काफी खराब हो गई है, उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाय । मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।
समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट;
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें