यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में बाढ़ कोर्ट हाजत से फरार अपराधी बनारस में ढेर


Samvad AapTak: पटना जिला के बाढ़ कोर्ट हाजत  से फरार दो बदमाशों को वाराणसी में सोमवार की सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर भेलखा गांव के पास रिंग रोड पर हुई। बताया जा रहा है कि आमने-सामने की तकरीबन 15 राउंड से ज्यादा की फायरिंग में बिहार के रहने वाले दो सगे भाई मारे गए। हालांकि दोनों का एक अन्य भाई पुलिस को चकमा देकर भाग गया है। पुलिस के अनुसार तीनों हाल ही में पटना की बाढ़ जिला अदालत के शौचालय की दीवार तोड़कर फरार हो गए थे। इन तीनों अपराधियों पर कई मामले दर्ज है। 2017 में बेलछी प्रखंड के पंजाब नेशनल बैंक से इन अपराधियों ने दिनदहाड़े 60 लाख रुपए की लूट की थी, जिसमें इन तीनों अपराधियों का नाम आया था। बिहार पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी।  

           वहीं बदमाशों की गोली से क्राइम ब्रांच का एक सिपाही भी घायल हुआ है। एनकाउंटर में मारे गए दोनों बदमाश रोहनिया क्षेत्र में दारोगा को गोली मारकर सरकारी पिस्टल, कारतूस, पर्स और मोबाइल लूटा था। दोनों के पास से दारोगा की सरकारी पिस्टल, 32 बोर की देसी पिस्टल, एक बाइक, मोबाइल और कुछ डॉक्यूमेंट बरामद हुआ है। यूपी पुलिस अधिकारी के अनुसार बताया गया कि बिहार पुलिस से मिली सूचना के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों की पहचान समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाना के गोलवा निवासी सगे भाई रजनीश उर्फ बऊआ सिंह और मनीष सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस टीम को चकमा देकर भाग निकला बदमाश उनका भाई लल्लन सिंह है। तीनों भाई शातिर हत्यारे और लुटेरे हैं।



जानकारी के अनुसार, रजनीश, मनीष और लल्लन 9 सितंबर 2022 को पेशी के लिए लाए गए पटना जिला के बाढ़ कोर्ट हाजत  के टॉयलेट की दीवार तोड़कर फरार हो गए थे। तभी से बिहार पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। पटना से भाग कर तीनों भाई वाराणसी में मंडुवाडीह क्षेत्र में शरण लिए थे। बिहार पुलिस के अनुसार दोनों भाइयों ने 11 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था।

@अरविंद प्रताप सिंह, एएसपी बाढ़



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे