सुप्रसिद्ध उमानाथ गंगा घाट पर "गंगा महाआरती" का आयोजन
गंगा महाआरती का आयोजन
Samvad AapTak: बाढ़ नगर के सुप्रसिद्ध बाबा उमानाथ गंगा घाट पर काशी बनारस के तर्ज पर गंगा महाआरती का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया । बनारस से आए विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक रीति से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सर्वप्रथम मां गंगा का पूजन किया गया । मां गंगा के पूजन के उपरांत मां गंगा की आरती की गई। वहीं गायकों के द्वारा भजन गायन भी किया गया । गंगा महाआरती में बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू मुख्य अतिथि रहे । आयोजकों द्वारा अंग - वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया । गंगा महाआरती में शहर के विभिन्न भागों से आये हजारों महिला व पुरुष श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंचे और गंगा महाआरती का आनंद उठाएं । बताते चलें कि बनारस से आए पांच विद्वान पंडितों के द्वारा मां गंगा की आरती की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें