भारत को जानो" क्विज प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में स.वि.मं. गुलाबबाग एवं कनिष्ठ वर्ग में बीडी प्रताप स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी


BARH: 
बुधवार को बाढ़ नगर के एल आई सी भवन के आर जे सिंह मेमोरियल रेस्ट हाउस के सभाकक्ष में "अन्नदाता" भारत विकास परिषद शाखा सिकंदरपुर के तत्वाधान में "भारत को जानो" क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

 विदित हो कि भारत विकास परिषद हर वर्ष ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों में भारत के प्रति जागरूकता के भाव के साथ संस्कारित भावनाओं को जगाने का कार्य करती है। इसी परिपेक्ष में आज "अन्नदाता" शाखा द्वारा बाढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए 10 विद्यालयों के बच्चों के बीच 'भारत को जानो' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर के शंभू कुमार एवं आयुष कुमार ने बाजी मारी । वहीं कनिष्ठ वर्ग में बीडी प्रताप स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी । 


प्रतियोगिता में अजगरा , बिहारी बीगहा ,  मददपुर , गोवाशा - शेखपुरा , सादिकपुर , गुलाबबाग बाढ़ , स्टेशन रोड बेढ़ना  तथा अगवानपुर के विद्यालयों ने भाग लिया।

 इस अवसर पर अन्नदाता शाखा के अध्यक्ष डॉक्टर  विद्यानंद ने विद्यार्थियों को भारत एवं भारतीयता के प्रति जानकारी सुनिश्चित करने के लिए भारत को जानो पुस्तक  एवं भारत विकास परिषद के प्रकल्पों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।

इस अवसर पर शाखा प्रतिनिधि शंभू नारायण सिंह , विशिष्ट परामर्शक राजेश कुमार सिंह राजू , सत्येंद्र प्रसाद सिंह , जितेंद्र चैतन्य , अनुराग कुमार , सुनील कुमार अंशु , संजय कुमार यादव , शत्रुघ्न प्रसाद गांधी , घनश्याम कुमार , सोनालिका कुमारी , गुलशन कुमार , अनंत कुमार , अंशु कुमार ,दीप राज , श्रवण कुमार सहित कई  शाखा सदस्य मौजूद रहे ।

विज्ञापन;





बताते चलें कि इस अवसर पर विद्यार्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ भारत एवम भारतीयता के प्रति जागरूक बनने का निवेदन किया गया । कार्यक्रम का संयोजन सुधीर कुमार तथा प्रतियोगिता में मंच संचालन अंजनी कुमार ने किया।   प्रतियोगिता संपन्न होने के उपरांत विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र , प्रतीक चिन्ह , मेडल तथा  प्रोटीनेक्स का डब्बा उपहार स्वरूप दिया गया। 

कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा तैयार करने में पूर्व प्रांत सचिव भारत विकास परिषद डॉ अशोक कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।  

विदित हो कि प्रतियोगिता में प्रथम आए छात्र - छात्राएं 19 नबंबर 2022 को पटना के लाला लाजपत राय भवन में आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे