संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लोहिया जनता दल द्वारा अनुमंडलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन

चित्र
BREAKING :अनुमंडल पदाधिकारी श्री शुभम कुमार को एक ज्ञापन  लोहिया जनता दल द्वारा दिया गया। डीएसपी द्वारा राजनीति से प्रेरित होकर बाढ़ पंडारक थाने में दर्ज कराये गये मुकदमों को निरस्त करने की मांग की गयी । ज्ञापन सौंपने वालों में एडवोकेट संजय यादव, राजू प्रसाद चंद्रवंशी राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मुकेश कुमार, विजय कुमार यादव, संजय कुमार, पप्पू कुमार, सोनू कुमार, सूरज कुमार, राजीव कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

LPG सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन

चित्र
  BREAKING:श्री गणेश आदर्श संस्कृत प्राथमिक सह माध्यमिक विद्यालय बख्तियारपुर के प्रांगण में मंगलवार को LPG सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को गैस का रिसाव एवं गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद उसके सुरक्षा के उपाय की विस्तृत जानकारी LPG के कर्मचारियों द्वारा दी गई।

अभिनेत्री निधि झा पहुंची विद्यापतिधाम, मंदिर में की पूजा-अर्चना

चित्र
विद्यापतिनगर। भोजपुरी फिल्मों की सुप्रसिद्ध अदाकारा निधी झा अपने पति अभिनेता व निर्माता-निर्देशक यश कुमार के साथ सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित उगना-महादेव मंदिर पहुंची जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मंदिर प्रशासन की ओर से सचिव सतीश कुमार गिरि ने अभिनेता यश कुमार व निधी झा का स्वागत पुष्पमाला, मिथिला पाग व अंगवस्त्र के साथ किया। इस दौरान मंदिर परिसर में यश और निधि झा के चाहने वालों की भीड़ लगीं रही। लोगों में सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने को लेकर होड़ मची रही। निधी झा ने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे परदे से की थी। जी टीवी पर प्रसारित धारावाहिक "सपने सुहाने लड़कपन के"  में "छाया" के  किरदार में उन्हें खूब प्रसिद्ध मिली। इन दिनों निधी प्रखंड अंतर्गत मऊ अपने ननिहाल मामा की शादी में शामिल होने के लिए आई हुई है।  निधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह मेरा ननिहाल है, यहां आना मुझे बहुत अच्छा लगता है। यहां के लिए मैं अभिनेत्री नहीं बेटी हूं। उन्होंने कहा कि इस बार मेरे पति भी साथ आए हैं, इसलिए ज्या...

पीएचसी में की गई पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत

चित्र
विद्यापतिनगर। रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत पीएचसी में बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर की गई है। इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मदन कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 17 से 21 नवंबर तक संचालित होगी। इसके लिए प्रखंड में कुल 30750 बच्चों को 34869 घरों में जाकर टीम दवा पिलाएगी। प्रत्येक टीम में एक आशा, एक सेविका व एक सुपरवाइजर हैं। इस मौके पर हैल्थ मैनेजर मुकुंद मयंक, अमरेश कुमार, मॉनिटर मो. शहनवाज उपस्थित थे। रिपोर्ट, विकास कुमार पाण्डेय// समस्तीपुर 

विद्यापतिनगर में शिव-पार्वती विवाह भवन का हुआ भव्य उद्घाटन

चित्र
शहर जैसी सुविधाएं अब गांव में ही होगी उपलब्ध  विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में रेलवे गुमटी संख्या 9बी के समीप नवनिर्मित शिव-पार्वती विवाह भवन का रविवार को विधिवत उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक समीर कुमार तथा एसबीआई विद्यापतिनगर के शाखा प्रबंधक स्नेहा भारती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय प्रबंधक के अलावा राजनीतिक दल के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी अगततिथियों का स्वागत मिथिला परम्परागत पाग, अंगवस्त्र व माला पहनाकर किया गया। उपस्थित लोगों ने विद्यापतिनगर जैसे छोटे जगहों में इतना खूबसूरत विवाह भवन बनाए जाने के लिए संचालक  राजेश शर्मा को बधाई दी। कहा कि यह भव्य विवाह भवन प्रखंड की खूबसूरती को बढ़ाएगा और लोगों को अब लड़के वालों की मांग पर शादी के लिए अपनी लड़की को लेकर बड़े शहरों में जाने की नौबत नहीं उत्पन्न होगी। मुख्य अथिति आर.एम समीर कुमार ने कहा कि प्रखंड में बढ़ते विकास और लोगो की आवश्यकताओं की वजह से अब घर के आस पास विवाह संपन्न होना मुश्किल है। ऐसे में विवाह भवन ही एक मात्र स्थान है जहाँ लोग बिना परेशान हुए चिंतामुक...

अंतिम दिन 17 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

चित्र
विद्यापतिनगर । प्रखंड के 12 पैक्सों के लिए 27 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन शनिवार को अध्यक्ष पद के 17 उम्मीदवार सहित पांच दर्जन से अधिक प्रतिस्पर्धी ने सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इनको लेकर दिनभर गहमा-गहमी बनी रही। अंतिम दिन साहिट पंचायत से प्रकाश कुमार, एवं मनीष कुमार, बढ़ौना पंचायत से कुणाल कुमार, बाजिदपुर पंचायत से धर्मशील देवी, अभिलाष कुमार भट्ट, शेरपुर ढेपुरा पंचायत से रामविलास चौधरी, मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत से राजीव प्रकाश, मड़वा पंचायत से प्रेमशीला देवी, हरपुर बोचहा पंचायत से पंकज कुमार सिंह, सुबोध सिंह सहित कुल 12 पंचायतों से 17 अध्यक्ष एवं  81 सदस्यों ने नामांकन कराया गया।  वहीं नामांकन के बाद समर्थक अपने नेता को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ महताब अंसारी ने बताया की नामांकन के बाद 17 से 18 नवंबर तक स्कूटनी होगा। 20 नवंबर को नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह का आवटन किया जायेगा तथा 27 को मतदान एवं 28 को मतगणना होगा। इधर तीन दिनों में अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए कुल 32 उम्मीदवारों ने...

जदयू प्रखंड अध्यक्ष के आकस्मिक निधन पर शोक

चित्र
हरेश जी का निधन पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति : मंत्री विद्यापतिनगर।प्रखंड में समता पार्टी से लेकर जदयू पार्टी में लगातार प्रखंड अध्यक्ष पद पर रहने वाले मिर्ज़ापुर निवासी हरेश प्रसाद सिंह का बीती रात हृदयाघात से निधन हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही जदयू परिवार में शोक की लहर दौर गई। खबर मिलते ही स्थानीय विधायक एवं सरकार के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व एमपी अश्वमेध देवी, दुर्गेश राय, हरिश्चंद्र पोद्दार, विशाल कुमार ने पहुँचकर परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया तथा पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर जदयू का झंडा ओढ़ा कर श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा  कि कर्मठ, जुझारू ईमानदार और पार्टी एवं समाज के मार्ग दर्शक हरेश जी का आकस्मिक निधन जदयू और समाज के लिए अपूर्णीय  क्षति हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में नहीं हो सकता। अश्वमेध देवी ने कहा की पार्टी ने एक कर्मठ नेता खो दिया है। मौक़े पर राम उद्गार राय, शरीक रहमान लवली, राम उद्गार महतो, अंजनी कुशवाहा, आशुतोष कुमार, अखिलेश मल्लिक, रमेश रजक, रंजीत राय, दिनेश राय, विजय...

देश-दर्शन कार्यक्रम हर्सोल्लास के साथ हुआ संपन्न

चित्र
 देश-दर्शन कार्यक्रम सोल्लास संपन्न हुआ ----------------------------- देश-दर्शन: प्रतिक्षण ज्ञान, शील और संस्कार को समर्पित एवं संस्कृति संवर्धन के महान लक्ष्य पर गतिमान संस्था विद्या भारती का विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन रोड बाढ़ में दिनांक 14/11/2024 (दिवस- गुरुवार) को देश-दर्शन यात्रा के अंतर्गत नगर के समीप वर्ती प्राकृतिक एवं अध्यात्मिक स्थलों का प्रत्यक्ष भ्रमण दर्शन करवाया गया । कक्षा अरुण से द्वितीय कक्षा तक के भैया- बहनों को आचार्य गणों के संरक्षण में नगर में स्थित जगन्नाथन पार्क का भ्रमण कराया गया, जहां नन्हे मुन्ने भैया- बहनों ने झूला, खेल एवं प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद उठाया । कक्षा तृतीय से पंचम तक के भैया- बहनों को समीप के आध्यात्मिक भूमि ब्राह्मणी माता स्थल कर भ्रमण करवाया गया । आचार्य गणों एवं दीदी जी के निर्देशन में सभी भैया- बहनों ने अनुशासित पंक्तिबद्ध मंदिर के पावन परिसर में उपस्थित होकर माता का दर्शन किया तथा प्रसाद ग्रहण कर प्रस्थान किया ।  वहीं आचार्य गणों द्वारा जिज्ञासु भैया-बहनों को अपने आध्यात्मिक स्थलों से संबंधित अनेक जानकारियां प्रदान की...

राष्ट्रगान के साथ हुआ राजकीय महोत्सव का समापन , अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, मिला सम्मान

चित्र
विद्यापतिनगर । तीन दिवसीय १२वें  विद्यापति राजकीय महोत्सव का अंतिम दिन राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हो गया। समापन समारोह से पूर्व स्कूली बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने हुनर व ज्ञान का जलवा बिखेरा। स्कूली बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर प्रतिभा को उजागर कर भविष्य के सपने से रुबरू कराया। तत्पश्चात प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को एसडीओ प्रियंका कुमारी, बीडीओ महताब अंसारी, सीओ कुमार हर्ष, बीईओ डॉ मधुकर प्रसाद सिंह थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने पारितोषिक देकर हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ प्रियंका कुमारी व संचालन शिक्षक इंतखाब आलम ने किया। भाषण प्रतियोगिता में सोनाक्षी भारद्वाज को प्रथम, नियति प्रभा को दूसरा और आरोही भारद्वाज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर छात्रा आस्था कुमारी, दूसरे स्थान छात्रा मीठी कुमारी, तीसरे स्थान पर छात्र अनिकेत राज ने प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में छात्रा आकांक्षा कुमारी को प्रथम, छात्र अवधेश कुमार को दूसरा और शिवांगी कुमारी को तीसरा स्थान हासिल हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में छा...

विद्यापति राजकीय महोत्सव का हुआ भव्य आग़ाज़, मंत्री विजय चौधरी ने किया उद्घाटन, शंखनाद और डमरू की आवाज से गूंज पूरा परिसर

चित्र
 शंखनाद और डमरू की आवाज से गूंज पूरा परिसर विद्यापतिनगर। कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को त्रिदिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव का विधिवत उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार में जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यजन लोगों के द्वारा विद्यापति जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। इससे पूर्व आगत अतिथियों के द्वारा स्मारक चौक स्थित कवि विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर पंडित वागीश झा के द्वारा मंगलाचरण पाठ किया गया। वहीं पंडित विपिन मिश्रा के शंखनाद और डमरू की आवाज से पूरा परिसर गूंजायमान हो उठा। वहीं स्कूली बच्चों के द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया। उद्घाटन के बाद उपस्थित अतिथियों एवं आम जनमानस को संबोधित करते हुए मंत्री विजय कुमार चौधरी ने ऐसे सुंदर कार्यक्रम  आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि  विद्यापति महोत्सव न सिर्फ विद्यापतिनगर ...

विद्यापति महोत्सव में पूर्णिमा श्रेष्ठा के ठुमके पर थिरकते रहे श्रोता

चित्र
 सैयां के साथ मड़ैया में... बड़ा मजा आवे रजइया में.... विद्यापति महोत्सव के पहले दिन जोसे ही चुलबुली और मखमली आवाज की मालिक वॉलीबुड की पार्श्व गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ मंच से गाना शुरू की उपस्थित श्रोता झूमने लगे। पूर्णिमा की  गीतों पर  हज़ारों की भीड़  देर तक थिरकेंगी रही। पूर्णिमा ने अठारह बरस की—, क्या हुआ तेरा वादा.., वो क़सम वो इरादा.. इसके अलावे गायिका ने श्रोताओं के बीच जाकर अपनी गीत झुमका गिरा रे, बरैली के बाज़ार में... और परदे में रहने दो—— जैसी सुरीली गीतों पर सिटी के साथ खूब तलिया बजी। वही सोना कितना सोना है सोने जैसा तेरा मन और टिप टिप वर्षा पानी, पानी में आग.. जैसी गीतों की अदाकारी आवाज पर श्रोताओं ने जमकर सीटियां बजाई। पूर्णिमा ने चूड़ी टूट चने के खेत में... सैया के साथ मरैया में.. बड़ा मजा आवे रजाइया में.. सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे... जाड़े में बलमा प्यारा लगे... जैसे गीतों को गा कर युवाओं का दिल जीत लिया, परंतु वहां मौजूद बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ऐसे संगीत की प्रस्तुति पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि विद्यापति जी के नाम पर सांस्कृतिक आयोज...

वैज्ञानिकों के दल का टाल क्षेत्र में लगे फसलों का निरीक्षण

चित्र
संवाद आपतक: दिनांक 13.11.2024 को कृषि विज्ञान केन्द बाढ, पटना एवं दलहन अनुसंधान केन्द्र, मोकामा के संयुक्त तत्वाधान में वैज्ञानिकों के एक दल का नदवा टाल में निदानात्मक भ्रमण किया गया। वैज्ञानिकों के दल का नेतृत्व पौधा रोग विशेषज्ञ डाo रमेश नाथ गुप्ता कर रहे थे साथ में अन्य दो वैज्ञानिक श्री जितेन्द्र कुमार एवं श्री राजीव कुमार थे। इस वर्ष टाल क्षेत्र में मसूर, खेसारी एवं मटर अगात बुआई वाले खेतों में कजरा प्रजातियाँ की कीट का व्यापक प्रकोप देखा गया। ये कीट नोक्टुइडि परिवार का निशाचर कीट है जो दिन के समय में मिट्टी के अन्दर छुप कर रहते हैं एवं रात्रि के समय फसल को क्षति पहुँचाते हैं। किसान अपनी जानकारी या स्थानीय कीटनाशक विक्रेताओं के अनुशंसा पर कई प्रकार की कीटनाशक जैसे इमिडाक्लोप्रिड, क्लोरपायरिफास, एरेना एवं अन्य का स्प्रे कर रहे हैं परन्तु कीट की समस्या में कमी नही आ रही है। आज के दौरे में वैज्ञानिकों के दल ने इस कीट के व्यापक प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं-   *1* . वैसे क्षेत्र जो वर्षा के समय डुब जाया करते थे इस वर्ष नहीं डुबने के कारण इस कीट को व...

विद्यापति राजकीय महोत्सव का शुभारंभ आज, तैयारी अंतिम दौर में

चित्र
महोत्सव को लेकर क्षेत्रवासियों में हर्ष, शाम चार बजे होगा उद्घाटन  विद्यापतिनगर। महाकवि विद्यापति की समाधि स्थल विद्यापतिधाम में तीन दिनों तक चलने वाले 12वें विद्यापति राजकीय महोत्सव का आगाज आज होना है, जिस को लेकर तैयारी अंतिम दौर में है। महोत्सव शुरू होने में अब चंद घंटे ही शेष रह गए हैं, परन्तु कार्यक्रम स्थल पर चल रहा कार्य मुकम्मल नहीं हो सका है। मंगलवार की देर रात तक स्टेज व पंडाल निर्माण का कार्य जारी था। हालांकि तैयारियों को लेकर सुबह से ही प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी एवं अंचल आधिकारिक कुमार हर्ष मुस्तैद दिखे। बीडीओ महताब अंसारी ने बताया कि महोत्सव के मद्देनजर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, बुधवार की दोपहर तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सायं चार बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा किया जाएगा। इस समारोह में राज्य और देश स्तर के नामचीन कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। विद्यापति राजकीय महोत्सव के मद्देनजर सभी आवश्य...

अद्भुत प्रतिभा के धनी थे मैथिल कोकिल विद्यापति

चित्र
रिपोर्ट;विकास कुमार पाण्डेय/ समस्तीपुर  संवाद आपतक:कवि कोकिल विद्यापत्ति की निर्वाण भूमि विद्यापतिधाम में प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के त्रयोदशी तिथि को उनकी जयंती के अवसर पर जिला उपाध्यक्ष के द्वारा राजकीय समारोह का आयोजन किया जाता है। विद्यापति की लोकप्रियता एवं उनकी उपयोगिता न सिर्फ मिथिला क्षेत्र तक सीमित है. बल्कि उन्होंने संपूर्ण भारत के साहित्य जगत में अपनी पहचान बनाई। मैथिल कोकिल के रूप में प्रख्यात विद्यापति साहित्य, संगीत एवं संस्कृत के पुरोधा माने जाते हैं। उन्होंने अपनी रचनाओं में शैव एवं वैष्णव परंपराओं के बीच सेतु का काम किया है, साथ ही उन्हें आदिकाल एवं भक्ति काल के बीच की कड़ी के रूप में पहचान मिली है। विद्यापति का जन्म बिहार के मिथिला क्षेत्र के मधुबनी जिला के विस्फी नामक गाँव में एक शैव ब्राह्मण परिवार में हुआ था। विद्यापत्ति शब्द का अर्थ ज्ञान का स्वामी है। उनके पिता गणपति ठाकुर तिरहुत के शासक राजा गणेश्वर के दरबार में एक पुरोहित थे। उनके परदादा देवादित्य ठाकुर सहित उनके कई निकट पूर्वज अपने आप में उल्लेखनीय थे, जो हरिसिंह देव के दरबार में युद्ध और शान्ति मंत्री थे...

कल्पना पटवारी और पूर्णिमा श्रेष्ठा के सुरों में सजेगी विद्यापति राजकीय महोत्सव की शाम

चित्र
विद्यापतिनगर। कवि कोकिल विद्यापति की निर्वाण भूमि विद्यापतिधाम में बुधवार से आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय 12वें विद्यापति राजकीय महोत्सव को लेकर तैयारी जोरों पर है, इसके लिए कलां संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन समस्तीपुर के द्वारा समारोह के आयोजन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। कार्यक्रम के लिए भव्य एवं आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है, वहीं साफ-सफाई का काम तेजी से कराया जा रहा है। समारोह के मद्देनजर विद्यापति जी का स्मारक एवं उगना महादेव मंदिर का रंग-रोगन एवं साज-सज्जा किया जा रहा है, इसके अलावा जगह-जगह तोरणद्वार, प्रकाश की व्यवस्था, साउंड, पार्किंग, ठहराव, पेयजल, भोजन शौचालय आदि की व्यवस्था की जा रही है।   कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों पर स्वयं प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी नज़र रख रहे हैं। बीडीओ महताब अंसारी ने बताया कि 13 नवम्बर को शाम चार बजे इस महोत्सव का विधिवत उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए जिले के सभी विधायकों, विधान पा...

ऑटो रिक्शा पलटने से एक की मौत, कई घायल

चित्र
विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली निर्माणाधीन एनएच 122बी पथ पर हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत कब्रिस्तान के समीप एक अनियंत्रित ऑटो रिक्शा के पलट जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया गया है कि कब्रिस्तान के समीप रविवार की दोपहर एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में पांच व्यक्ति जख्मी हो गए, जिसमें एक व्यक्ति की नाजुक स्थिति को देखते हुए बगल के एक निजी क्लीनिक ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कुम्हार टोल वार्ड संख्या 5 निवासी रकटू पंडित के पुत्र सुरेन्द्र पंडित (51 वर्ष) के रूप में हुई है। फिलहाल अन्य घायलों का इलाज जारी है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है। रिपोर्ट, विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर 

अखाड़ा घाट पर स्थापित की गई सूर्योदय व छठी मैया की प्रतिमा

चित्र
विद्यापतिनगर। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत अंतर्गत बाया नदी के अखाड़ा घाट तट पर नवयुवक छठ पूजा समिति के तत्वावधान में भव्य मंडप बनाकर भगवान भास्कर व छठी मैया की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर पंडित विनोद चन्द्र मिश्र के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा कराई गई। उधर पूजा समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस पूजा-अर्चना को लेकर एक पखवाड़े से तैयारी की जा रही थी। उधर विद्यापतिधाम में भी शिवगंगा पोखर के तट पर सूर्य देव एवं छठी मैया की प्रतिमा स्थापित की गई है।

तीन दिनों से लापता युवक का शव वाया नदी में उपलाता हुआ मिला

चित्र
विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के बाजिदपुर पंचायत में बाया नदी में एक युवक का शव उपलाता हुआ मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बोचहा पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी अरविंद कुमार राय के पुत्र उत्कर्ष उर्फ भोला के रूप में हुई है। घटना के संदर्भ में मृतक के पिता अरविंद कुमार राय ने बताया कि उत्कर्ष घर से चार दिन पूर्व लापता हो गया था.जिसके बाद उन्होंने अपने तरफ से काफी खोजबीन की.लेकिन उत्कर्ष नहीं मिला .तब उन्होंने मोहिउद्दीन नगर थाना में आवेदन देकर सनहा दर्ज कराया था। आज छठ पूजा के संध्या अर्ध देने छठ घाट पहुंचे लोगों ने शव देखा .तब उन्होंने ने शव होने की पुलिस को दी। विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। #विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट, समस्तीपुर 

सूर्य उपासना के दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना । संध्या अर्घ्य आज

चित्र
 सूर्य उपासना के दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना । संध्या अर्घ्य आज Samvad AapTak। चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन बुधवार को व्रतियों ने दिनभर उपवास रख कर खरना का महाप्रसाद बनाया तथा विधिवत पूजा अर्चना की। छठ महापर्व में खरना के प्रसाद का विशेष महत्व है। खरना के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू हो गया। गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया जाएगा। इसको लेकर एक ओर जहां बाजारों में फलों की दुकानें सज चुकी है, वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई व साज-सज्जा के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रखंड के शेरपुर, मऊ, मड़वा, वाजिदपुर कष्टहारा, मिर्जापुर गंज, खनुआं, हरपुर बोचहा, तथा बढ़ौना में गंगा की सहायक बाया नदी के छठ घाटों की साफ सफाई एवं साज-सज्जा की गई है। इसके अलावा विद्यापतिनगर सहित विभिन्न पंचायतों में तालाबों एवं जलाशयों के साथ-साथ मोहल्ले में गड्ढा खोदकर छठ की तैयारी की गई है। प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण के अखाड़ा घाट पर नवयुवक छठ पूजा समिति के द्वारा छठ महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसके तहत मंडप का निर...

लोक गायिका शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर आज पटना पहुंचेगा

चित्र
 लोक गायिका शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर आज पटना पहुंचेगा संवाद आपतक।संयोग जिस छठ गीत से शारदा सिन्हा देश ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्धी पायी और जब आज पूरा देश छठ पर्व मना रहा है तो वो खुद छठी मईया के पास जाने के लिए निकल पड़ी। शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर आज पटना पहुंचेगा और कल संध्या अर्ध्य और डूबते हुए सूर्य के साथ वो भी चली जायेंगी हमेशा के लिए...

विद्यापति राजकीय महोत्सव को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

चित्र
 कवि सम्मेलन पर उठे सवाल  विद्यापतिनगर। कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 13 से 15 नवम्बर के बीच विद्यापतिधाम में आयोजित होने वाले 12वें विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारीयों को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार  जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारीयों के अलावा मंदिर न्यास समिति के सदस्य तथा सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ता शामिल थे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने कार्यक्रम स्थल पर चार चांपाकल लगाने का निर्देश पीएचईडी को दिया, वहीं मंदिर परिसर तथा कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। इसके अलावा सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, प्रकाश, अग्निशमन आदि से संबंधित निर्देश  अधिकारियों को दिया गया। बैठक के बाद डीएम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा वहां शीघ्र सा...

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

चित्र
विद्यापतिनगर।  बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा  प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम शुक्रवार की देर शाम जारी कर दिया गया है। इस परिणाम के आते ही प्रखंड के एक दर्जन से अधिक शिक्षकों के घर में दिवाली की खुशी दोगुनी हो गई। देर शाम जैसे ही परिणाम बीपीएससी के वेबसाइट पर अपलोड किया गया, शिक्षकों में अपना परिणाम जानने को लेकर होर लगा रहा। प्रधान शिक्षक बनने वालों में अधिकांश शिक्षक  नियोजित शिक्षक के रूप में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में कार्यरत हैं। बीपीएससी द्वारा जारी परिणाम के अनुसार कन्या मध्य विद्यालय मऊ के दो शिक्षक प्रिती कुमारी एवं कुषाण आनंद को प्रधान शिक्षक की परीक्षा में सफलता मिली है। दोनों सफल शिक्षकों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश महतो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।  इसके अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मऊ धनेशपुर के शिक्षक प्रेमनाथ शर्मा, अवध किशोर दास तथा आशुतोष कुमार को भी प्रधान शिक्षक परीक्षा में सफलता मिली है। मध्य विद्यालय गोपालपुर के शिक्षक प्रेमनाथ राय, मोहम्मद निजामुद्दीन ने भी सफलता का परचम लहराया है। इसके अलावा संतोष कुम...