राष्ट्रगान के साथ हुआ राजकीय महोत्सव का समापन , अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, मिला सम्मान


विद्यापतिनगर । तीन दिवसीय १२वें  विद्यापति राजकीय महोत्सव का अंतिम दिन राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हो गया। समापन समारोह से पूर्व स्कूली बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने हुनर व ज्ञान का जलवा बिखेरा। स्कूली बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर प्रतिभा को उजागर कर भविष्य के सपने से रुबरू कराया। तत्पश्चात प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को एसडीओ प्रियंका कुमारी, बीडीओ महताब अंसारी, सीओ कुमार हर्ष, बीईओ डॉ मधुकर प्रसाद सिंह थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने पारितोषिक देकर हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ प्रियंका कुमारी व संचालन शिक्षक इंतखाब आलम ने किया। भाषण प्रतियोगिता में सोनाक्षी भारद्वाज को प्रथम, नियति प्रभा को दूसरा और आरोही भारद्वाज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर छात्रा आस्था कुमारी, दूसरे स्थान छात्रा मीठी कुमारी, तीसरे स्थान पर छात्र अनिकेत राज ने प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में छात्रा आकांक्षा कुमारी को प्रथम, छात्र अवधेश कुमार को दूसरा और शिवांगी कुमारी को तीसरा स्थान हासिल हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में छात्रा कोलम कुमारी प्रथम, रेशमी कुमारी दूसरा एवं पायल कुमारी  तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्कूली बच्चों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुती से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति स्वर्ग से सुंदर मिथिला धाम से मिथिलांचल की महिमा का बखान करते हुए धार्मिक भाव को रेखांकित किया।निर्णायक मंडल में शिक्षक पंकज कुमार, गांधी राय, यामा अमित भूषण, कुमार रंजन आदि उपस्थित थे। माैके पर एसडीओ प्रियंका कुमारी, बीडीओ महताब अंसारी, सीओ कुमार हर्ष, बीईओ डॉ मधुकर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, चतुरानंद गिरि, गणेश गिरि कवि, बिपिन कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, कुषाण आनंद, कैलाश पासवान, सतीश गिरि सहित सैंकड़ो स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

अवसर नहीं मिलने पर आंखों से झलका आंसू 


विद्यापतिधाम में चल रहे विद्यापति महोत्सव में कई बच्चों को अपनी प्रस्तुति देने का अवसर नहीं मिल सका, मौका नहीं मिलने से दुखी बच्चों के आंखों से आंसू छलक पड़े। प्रखंड के कारी सिंह उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मऊ धनेशपुर दक्षिण तथा कन्या मध्य विद्यालय के कई छात्रों ने बताया कि उन्होंने पिछले 15 दिनों से कार्यक्रम को लेकर तैयारी की थी, लेकिन उन्हें मंच पर अवसर नहीं दिया गया, जिससे उन्हें दुखी होना पड़ा है। साथ आए शिक्षकों ने बताया कि एक ही विद्यालय के कुछ बच्चों को 3 से 4 बार मौका दिया गया, जबकि 15 से 20 ऐसे बच्चे हैं जिन्हें अवसर प्रदान नहीं किया गया। दूसरी और तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की समाप्ति से पूर्व ही कुर्सियां हटा दी गई थी, जिससे बच्चों और उनके अभिभावकों को पूरा कार्यक्रम खड़ा होकर देखना पड़ा।

रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय/समस्तीपुर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे