सूर्य उपासना के दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना । संध्या अर्घ्य आज
सूर्य उपासना के दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना । संध्या अर्घ्य आज
Samvad AapTak। चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन बुधवार को व्रतियों ने दिनभर उपवास रख कर खरना का महाप्रसाद बनाया तथा विधिवत पूजा अर्चना की। छठ महापर्व में खरना के प्रसाद का विशेष महत्व है। खरना के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू हो गया। गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया जाएगा। इसको लेकर एक ओर जहां बाजारों में फलों की दुकानें सज चुकी है, वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई व साज-सज्जा के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रखंड के शेरपुर, मऊ, मड़वा, वाजिदपुर कष्टहारा, मिर्जापुर गंज, खनुआं, हरपुर बोचहा, तथा बढ़ौना में गंगा की सहायक बाया नदी के छठ घाटों की साफ सफाई एवं साज-सज्जा की गई है। इसके अलावा विद्यापतिनगर सहित विभिन्न पंचायतों में तालाबों एवं जलाशयों के साथ-साथ मोहल्ले में गड्ढा खोदकर छठ की तैयारी की गई है। प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण के अखाड़ा घाट पर नवयुवक छठ पूजा समिति के द्वारा छठ महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसके तहत मंडप का निर्माण, मूर्ति पूजा के साथ-साथ अखाड़ा घाट पर प्रकाश, सड़कों की साफ-सफाई एवं छठ घाट तक आने वाली सभी मुख्य सड़कों पर लाइटिंग एवं तोरण द्वार लगाई गई है।
चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों एवं चौक-चौराहों पर फलों की दुकानों सज चुकी है, वहीं भारी संख्या में सुबह से लोग खरीदारियों में व्यस्त रहे। सबसे अधिक भीड़-भाड़ वाजिदपुर तथा मऊ बाजार में देखने को मिली। जहां लहेरिया चौक से गुदरी बाजार तक सड़क के दोनों ओर सजी फल की दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीददारी की। हालांकि सेव, संतरा, नारंगी, केला, नारियल, अमरूद आदि की बढ़ी हुई कीमत से लोग परेशान रहे। वहीं वाजिदपुर और विद्यापतिनगर में भी देर शाम तक दुकानें खुली रही। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने छठ महापर्व के मद्देनजर विभिन्न वस्तुओं को खरीदा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें