जदयू प्रखंड अध्यक्ष के आकस्मिक निधन पर शोक
हरेश जी का निधन पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति : मंत्री
विद्यापतिनगर।प्रखंड में समता पार्टी से लेकर जदयू पार्टी में लगातार प्रखंड अध्यक्ष पद पर रहने वाले मिर्ज़ापुर निवासी हरेश प्रसाद सिंह का बीती रात हृदयाघात से निधन हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही जदयू परिवार में शोक की लहर दौर गई। खबर मिलते ही स्थानीय विधायक एवं सरकार के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व एमपी अश्वमेध देवी, दुर्गेश राय, हरिश्चंद्र पोद्दार, विशाल कुमार ने पहुँचकर परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया तथा पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर जदयू का झंडा ओढ़ा कर श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि कर्मठ, जुझारू ईमानदार और पार्टी एवं समाज के मार्ग दर्शक हरेश जी का आकस्मिक निधन जदयू और समाज के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में नहीं हो सकता। अश्वमेध देवी ने कहा की पार्टी ने एक कर्मठ नेता खो दिया है। मौक़े पर राम उद्गार राय, शरीक रहमान लवली, राम उद्गार महतो, अंजनी कुशवाहा, आशुतोष कुमार, अखिलेश मल्लिक, रमेश रजक, रंजीत राय, दिनेश राय, विजय राय, अरविंद शर्मा, रतन साह, सुजीत सुगना, बेनी जी, शकुंतला वर्मा, रंजीत सिंह, विवेकानंद सिंह, सुनील कुमार बम बम, रामाश्रय प्रसाद सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
#रिपोर्ट, विकास कुमार पाण्डेय// समस्तीपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें