BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित
विद्यापतिनगर। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम शुक्रवार की देर शाम जारी कर दिया गया है। इस परिणाम के आते ही प्रखंड के एक दर्जन से अधिक शिक्षकों के घर में दिवाली की खुशी दोगुनी हो गई। देर शाम जैसे ही परिणाम बीपीएससी के वेबसाइट पर अपलोड किया गया, शिक्षकों में अपना परिणाम जानने को लेकर होर लगा रहा। प्रधान शिक्षक बनने वालों में अधिकांश शिक्षक नियोजित शिक्षक के रूप में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में कार्यरत हैं। बीपीएससी द्वारा जारी परिणाम के अनुसार कन्या मध्य विद्यालय मऊ के दो शिक्षक प्रिती कुमारी एवं कुषाण आनंद को प्रधान शिक्षक की परीक्षा में सफलता मिली है। दोनों सफल शिक्षकों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश महतो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इसके अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मऊ धनेशपुर के शिक्षक प्रेमनाथ शर्मा, अवध किशोर दास तथा आशुतोष कुमार को भी प्रधान शिक्षक परीक्षा में सफलता मिली है। मध्य विद्यालय गोपालपुर के शिक्षक प्रेमनाथ राय, मोहम्मद निजामुद्दीन ने भी सफलता का परचम लहराया है। इसके अलावा संतोष कुमार तरूण, राजीव कुमार वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बमौरा से प्रधान शिक्षक की परीक्षा में चार शिक्षक सफल हुए हैं, जिनमें कृष्ण मुरारी सिंह,रेणु कुमारी,सुनील कुमार एवं कामिनी कुमारी शामिल हैं। उधर हाई स्कूल बढ़ौना के सभी शिक्षक बीपीएससी की परीक्षा में सफल हुए हैं। वहीं मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत निवासी बबीता राय ने प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। वे पूर्व से ताजपुर प्रखंड में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीपीएससी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। हालांकि अभी कई शिक्षकों के परिणाम की जानकारी नहीं मिल सकी है, अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रखंड में एक दर्शन से अधिक शिक्षकों को बीपीएससी की परीक्षा में सफलता मिली है। प्रधान शिक्षक बनने वाले शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक बनाया जाएगा, जबकि प्रधानाध्यापक के रूप में चयनित शिक्षकों को मध्य विद्यालय तथा उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक बनाया जाएगा। हालांकि परिणाम आने के बाद पूर्व से नियोजित व पुराने शिक्षकों ने बताया कि प्रधान शिक्षक बनने के बाद उनका वेतन कम हो जाएंगे, फिर भी बीपीएससी में चयन होने पर शिक्षकों ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि कई वर्षों तक नियोजित शिक्षक रहने के बाद आज उन्हें खुशी का एहसास हो रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें