ऑटो रिक्शा पलटने से एक की मौत, कई घायल


विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली निर्माणाधीन एनएच 122बी पथ पर हरपुर बोचहा पंचायत अंतर्गत कब्रिस्तान के समीप एक अनियंत्रित ऑटो रिक्शा के पलट जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया गया है कि कब्रिस्तान के समीप रविवार की दोपहर एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में पांच व्यक्ति जख्मी हो गए, जिसमें एक व्यक्ति की नाजुक स्थिति को देखते हुए बगल के एक निजी क्लीनिक ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कुम्हार टोल वार्ड संख्या 5 निवासी रकटू पंडित के पुत्र सुरेन्द्र पंडित (51 वर्ष) के रूप में हुई है। फिलहाल अन्य घायलों का इलाज जारी है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।

रिपोर्ट, विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे