कल्पना पटवारी और पूर्णिमा श्रेष्ठा के सुरों में सजेगी विद्यापति राजकीय महोत्सव की शाम
विद्यापतिनगर। कवि कोकिल विद्यापति की निर्वाण भूमि विद्यापतिधाम में बुधवार से आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय 12वें विद्यापति राजकीय महोत्सव को लेकर तैयारी जोरों पर है, इसके लिए कलां संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन समस्तीपुर के द्वारा समारोह के आयोजन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। कार्यक्रम के लिए भव्य एवं आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है, वहीं साफ-सफाई का काम तेजी से कराया जा रहा है। समारोह के मद्देनजर विद्यापति जी का स्मारक एवं उगना महादेव मंदिर का रंग-रोगन एवं साज-सज्जा किया जा रहा है, इसके अलावा जगह-जगह तोरणद्वार, प्रकाश की व्यवस्था, साउंड, पार्किंग, ठहराव, पेयजल, भोजन शौचालय आदि की व्यवस्था की जा रही है।
कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों पर स्वयं प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी नज़र रख रहे हैं। बीडीओ महताब अंसारी ने बताया कि 13 नवम्बर को शाम चार बजे इस महोत्सव का विधिवत उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए जिले के सभी विधायकों, विधान पार्षदों एवं अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में पहले दिन 90 के दशक की मशहूर पार्श्व गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठा के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। दूसरे दिन गुरुवार को कवि सम्मेलन के साथ लोग भोजपुरी संगीत की सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी के गीतों का आनंद ले सकेंगे। वहीं तीसरे व अंतिम दिन सोमवार को स्कूली बच्चों के बीच नृत्य, संगीत, रंगोली, भाषण एवं क्विज़ प्रतियोगिता कराई जाएगी । इसके बाद महोत्सव का समापन समारोह होगा। विदित हो कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के त्रयोदशी तिथि को विद्यापति राजकीय समारोह आयोजित की जाती है, इसको लेकर क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें