विद्यापतिनगर में शिव-पार्वती विवाह भवन का हुआ भव्य उद्घाटन
शहर जैसी सुविधाएं अब गांव में ही होगी उपलब्ध
विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में रेलवे गुमटी संख्या 9बी के समीप नवनिर्मित शिव-पार्वती विवाह भवन का रविवार को विधिवत उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक समीर कुमार तथा एसबीआई विद्यापतिनगर के शाखा प्रबंधक स्नेहा भारती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय प्रबंधक के अलावा राजनीतिक दल के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी अगततिथियों का स्वागत मिथिला परम्परागत पाग, अंगवस्त्र व माला पहनाकर किया गया। उपस्थित लोगों ने विद्यापतिनगर जैसे छोटे जगहों में इतना खूबसूरत विवाह भवन बनाए जाने के लिए संचालक राजेश शर्मा को बधाई दी। कहा कि यह भव्य विवाह भवन प्रखंड की खूबसूरती को बढ़ाएगा और लोगों को अब लड़के वालों की मांग पर शादी के लिए अपनी लड़की को लेकर बड़े शहरों में जाने की नौबत नहीं उत्पन्न होगी। मुख्य अथिति आर.एम समीर कुमार ने कहा कि प्रखंड में बढ़ते विकास और लोगो की आवश्यकताओं की वजह से अब घर के आस पास विवाह संपन्न होना मुश्किल है। ऐसे में विवाह भवन ही एक मात्र स्थान है जहाँ लोग बिना परेशान हुए चिंतामुक्त होकर एक स्थान पर विवाह के सारे कार्यक्रमो को सम्पन्न करा सकते है। जैसा कि शिव पार्वती विवाह भवन में हर सुविधा है। वही शाखा प्रबंधक स्नेहा भारती ने कहा कि शिव पार्वती विवाह भवन की सबसे खास बात है कि यह शहर के भीड़ भाड़ से हटकर है। यहां पार्किंग की पूरी व्यस्था से लेकर अतिथितियों के ठहरने के पूरे इंतज़ाम है। साथ ही विवाह भवन के खूबियों को सराहा। वही संचालक राजेश शर्मा ने कहा कि शिव पार्वती विवाह भवन हर वर्ग के लिए सेवा के लिये तत्पर रहेगा। गरीब कन्याओं के विवाह के लिए मदद भी की जाएगी। इस अवसर पर कामेंद्र प्रसाद सिंह, शिल्लु सिंह, भूपेंद्र नारायण सिंह, शैलेश सिंह, गणेश गिरि, रणवीर कुमार, सुरेंद्र राय, सुजीत कुमार, मृत्युंजय सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट, विकास कुमार पाण्डेय//समस्तीपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें