विद्यापति राजकीय महोत्सव को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
कवि सम्मेलन पर उठे सवाल
विद्यापतिनगर। कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 13 से 15 नवम्बर के बीच विद्यापतिधाम में आयोजित होने वाले 12वें विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारीयों को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारीयों के अलावा मंदिर न्यास समिति के सदस्य तथा सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ता शामिल थे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीएम ने कार्यक्रम स्थल पर चार चांपाकल लगाने का निर्देश पीएचईडी को दिया, वहीं मंदिर परिसर तथा कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। इसके अलावा सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, प्रकाश, अग्निशमन आदि से संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिया गया। बैठक के बाद डीएम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा वहां शीघ्र साफ-सफाई शुरू करने का निर्देश दिया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएम ने कहा कि महोत्सव की तैयारियों को लेकर सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं। सभी संबंधित लोगों से समन्वय स्थापित कर कलाकारों का चयन किया गया है। वहीं कवि सम्मेलन को लेकर पूछें गए सवाल से जिलाधिकारी बचते नजर आए।
उधर स्थानीय लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं कवि सम्मेलन की गिरती गुणवत्ता पर नाराजगी जताई है। साहित्यकार मिंटू कुमार झा ने कवि सम्मेलन के गिरते स्तर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बंद कमरे में बैठकर कवियों की सूची तैयार कर ली जाती है, जिसमें एक ही परिवार के कई कवियों के नाम शामिल है। साथ ही पिछले कई वर्षों से चुनिंदा लोगों द्वारा ही कविता प्रस्तुत की जाती है। उन्होंने मैथिली व अन्य क्षेत्रीय भाषा के अच्छे कवियों को बुलाने की मांग की है। वहीं मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कलाकारों के चयन में उन से किसी प्रकार का समन्वय स्थापित नहीं किया गया है और न ही उन्हें अबतक आने वाले कलाकारों का नाम ही बताया गया है। मौके पर डीडीसी, डीईओ, कला संस्कृति पदाधिकारी जुली सिंह, एसडीओ प्रियंका कुमारी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सविता कुमारी, एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा, बीडीओ महताब अंसारी, सीओ कुमार हर्ष, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, जदयू नेता धीरेंद्र कुमार सिंह, गणेश गिरि, सतीश कुमार गिरि, मनीष गिरि, सीताराम शेरपुरी, मिंटू कुमार झा सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें