विद्यापति राजकीय महोत्सव का शुभारंभ आज, तैयारी अंतिम दौर में

महोत्सव को लेकर क्षेत्रवासियों में हर्ष, शाम चार बजे होगा उद्घाटन 



विद्यापतिनगर। महाकवि विद्यापति की समाधि स्थल विद्यापतिधाम में तीन दिनों तक चलने वाले 12वें विद्यापति राजकीय महोत्सव का आगाज आज होना है, जिस को लेकर तैयारी अंतिम दौर में है। महोत्सव शुरू होने में अब चंद घंटे ही शेष रह गए हैं, परन्तु कार्यक्रम स्थल पर चल रहा कार्य मुकम्मल नहीं हो सका है। मंगलवार की देर रात तक स्टेज व पंडाल निर्माण का कार्य जारी था। हालांकि तैयारियों को लेकर सुबह से ही प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी एवं अंचल आधिकारिक कुमार हर्ष मुस्तैद दिखे। बीडीओ महताब अंसारी ने बताया कि महोत्सव के मद्देनजर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, बुधवार की दोपहर तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सायं चार बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा किया जाएगा। इस समारोह में राज्य और देश स्तर के नामचीन कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।


विद्यापति राजकीय महोत्सव के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है, इस बाबत कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है, वहीं आगंतुक अतिथियों एवं कलाकारों के लिए ठहराव एवं अन्य सुविधाओं का खासा ध्यान रखा जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे