देश-दर्शन कार्यक्रम हर्सोल्लास के साथ हुआ संपन्न

 देश-दर्शन कार्यक्रम सोल्लास संपन्न हुआ -----------------------------


देश-दर्शन:
प्रतिक्षण ज्ञान, शील और संस्कार को समर्पित एवं संस्कृति संवर्धन के महान लक्ष्य पर गतिमान संस्था विद्या भारती का विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन रोड बाढ़ में दिनांक 14/11/2024 (दिवस- गुरुवार) को देश-दर्शन यात्रा के अंतर्गत नगर के समीप वर्ती प्राकृतिक एवं अध्यात्मिक स्थलों का प्रत्यक्ष भ्रमण दर्शन करवाया गया । कक्षा अरुण से द्वितीय कक्षा तक के भैया- बहनों को आचार्य गणों के संरक्षण में नगर में स्थित जगन्नाथन पार्क का भ्रमण कराया गया, जहां नन्हे मुन्ने भैया- बहनों ने झूला, खेल एवं प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद उठाया । कक्षा तृतीय से पंचम तक के भैया- बहनों को समीप के आध्यात्मिक भूमि ब्राह्मणी माता स्थल कर भ्रमण करवाया गया । आचार्य गणों एवं दीदी जी के निर्देशन में सभी भैया- बहनों ने अनुशासित पंक्तिबद्ध मंदिर के पावन परिसर में उपस्थित होकर माता का दर्शन किया तथा प्रसाद ग्रहण कर प्रस्थान किया । 


वहीं आचार्य गणों द्वारा जिज्ञासु भैया-बहनों को अपने आध्यात्मिक स्थलों से संबंधित अनेक जानकारियां प्रदान की गई । विद्यालय के द्वारा भ्रमण में शामिल प्रत्येक भैया- बहनों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई । विद्यालय वाहन से इस कार्यक्रम में शामिल हुए भैया-बहनों के उत्साह उमंग एवं आह्लाद से भ्रमण यात्रा आनंदमय संपन्न हुई । प्रधानाचार्य श्री मुकुल कुमार  के निर्देशन में संपन्न हुए इस  कार्यक्रम में सभी अभिभावक गणों आचार्य जी  एवं दीदी जी एवं कर्मचारी गणों का भरपूर सहयोग रहा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे