अंतिम दिन 17 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन
विद्यापतिनगर । प्रखंड के 12 पैक्सों के लिए 27 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन शनिवार को अध्यक्ष पद के 17 उम्मीदवार सहित पांच दर्जन से अधिक प्रतिस्पर्धी ने सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इनको लेकर दिनभर गहमा-गहमी बनी रही। अंतिम दिन साहिट पंचायत से प्रकाश कुमार, एवं मनीष कुमार, बढ़ौना पंचायत से कुणाल कुमार, बाजिदपुर पंचायत से धर्मशील देवी, अभिलाष कुमार भट्ट, शेरपुर ढेपुरा पंचायत से रामविलास चौधरी, मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत से राजीव प्रकाश, मड़वा पंचायत से प्रेमशीला देवी, हरपुर बोचहा पंचायत से पंकज कुमार सिंह, सुबोध सिंह सहित कुल 12 पंचायतों से 17 अध्यक्ष एवं 81 सदस्यों ने नामांकन कराया गया।
वहीं नामांकन के बाद समर्थक अपने नेता को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ महताब अंसारी ने बताया की नामांकन के बाद 17 से 18 नवंबर तक स्कूटनी होगा। 20 नवंबर को नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह का आवटन किया जायेगा तथा 27 को मतदान एवं 28 को मतगणना होगा। इधर तीन दिनों में अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए कुल 32 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। तीन दिनों तक चले नामांकन में लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ साथ पुरुषों के अलावा महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी बारह पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 32 व सदस्य पद के लिए महिला-पुरुष समेत 127 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले दिन 09 अध्यक्ष व 33 सदस्य, दूसरे दिन 6 अध्यक्ष व 13 सदस्य नामांकन किए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें