अभिनेत्री निधि झा पहुंची विद्यापतिधाम, मंदिर में की पूजा-अर्चना
विद्यापतिनगर। भोजपुरी फिल्मों की सुप्रसिद्ध अदाकारा निधी झा अपने पति अभिनेता व निर्माता-निर्देशक यश कुमार के साथ सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित उगना-महादेव मंदिर पहुंची जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मंदिर प्रशासन की ओर से सचिव सतीश कुमार गिरि ने अभिनेता यश कुमार व निधी झा का स्वागत पुष्पमाला, मिथिला पाग व अंगवस्त्र के साथ किया। इस दौरान मंदिर परिसर में यश और निधि झा के चाहने वालों की भीड़ लगीं रही। लोगों में सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने को लेकर होड़ मची रही। निधी झा ने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे परदे से की थी। जी टीवी पर प्रसारित धारावाहिक "सपने सुहाने लड़कपन के" में "छाया" के किरदार में उन्हें खूब प्रसिद्ध मिली। इन दिनों निधी प्रखंड अंतर्गत मऊ अपने ननिहाल मामा की शादी में शामिल होने के लिए आई हुई है।
निधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह मेरा ननिहाल है, यहां आना मुझे बहुत अच्छा लगता है। यहां के लिए मैं अभिनेत्री नहीं बेटी हूं। उन्होंने कहा कि इस बार मेरे पति भी साथ आए हैं, इसलिए ज्यादा खुश हूं। जब भी आती हूं लोगों का प्यार और आशीर्वाद भरपूर मिलता है। वहीं अभिनेता यश कुमार ने कहा कि अभी एक दर्जन से अधिक फिल्मों के लिए काम कर रहा हूं, व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद ममिया ससुर की शादी में शामिल होने आया हूं। उन्होंने चाहने वालों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सब ने खूब आशीर्वाद और प्यार दिया है।
#रिपोर्ट विकास कुमार पाण्डेय// समस्तीपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें