पीएचसी में की गई पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत
विद्यापतिनगर। रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत पीएचसी में बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर की गई है। इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मदन कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 17 से 21 नवंबर तक संचालित होगी। इसके लिए प्रखंड में कुल 30750 बच्चों को 34869 घरों में जाकर टीम दवा पिलाएगी। प्रत्येक टीम में एक आशा, एक सेविका व एक सुपरवाइजर हैं। इस मौके पर हैल्थ मैनेजर मुकुंद मयंक, अमरेश कुमार, मॉनिटर मो. शहनवाज उपस्थित थे।
रिपोर्ट, विकास कुमार पाण्डेय// समस्तीपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें