पीएचसी में की गई पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत


विद्यापतिनगर। रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत पीएचसी में बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर की गई है। इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मदन कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 17 से 21 नवंबर तक संचालित होगी। इसके लिए प्रखंड में कुल 30750 बच्चों को 34869 घरों में जाकर टीम दवा पिलाएगी। प्रत्येक टीम में एक आशा, एक सेविका व एक सुपरवाइजर हैं। इस मौके पर हैल्थ मैनेजर मुकुंद मयंक, अमरेश कुमार, मॉनिटर मो. शहनवाज उपस्थित थे।

रिपोर्ट, विकास कुमार पाण्डेय// समस्तीपुर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे