संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नारी योजना अंतर्गत चयनित विद्यालयों में पोषण वाटिका की स्थापना

चित्र
 पोषण वाटिका की स्थापना बाढ़। दिनांक 30.09.2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र बाढ़, पटना के प्रांगण में नारी योजना अंतर्गत पोषण वाटिका विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती सरस्वती कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पटना, डाo रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, श्री अमित कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने संयुक्त रूप से किया।  केन्द्र की प्रधान डाo रीता सिंह ने अपने संबोधन में पोषण गृह वाटिका की स्थापना, अपनी क्यारी अपनी थाली, बच्चों के आहार में पोषण का महत्व, भोजन में पोषण संवर्धन तकनीक, पौष्टिकता से भरपूर साग-सब्जियों, बच्चों में आहार एवं पोषण, कुपोषण के कारण, निवारण एवं रोकथाम में कृषि पोषण की भूमिका आदि विषयों पर विस्तृत परिचर्चा किया।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती सरस्वती कुमारी ने चयनित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को पोषण वाटिका स्थापित करने का निर्देश दिया।  डाo पुष्पम पटेल, विषय वस्तु विषेशज्ञ (उद्यान) ने अपने संबोधन में पोषण वाटिका में लगाये जाने वाले फल-सब्जियों की वैज्ञानिक तरीके से खेती से सस्य क्रियाएँ, कीट एवं रोग नियंत्रण क...

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, दिए गए निर्देश

चित्र
डीजे के प्रयोग पर पाबंदी, पूजा समितियों को लेना होगा लाइसेंस  विद्यापतिनगर। शारदीय नवरात्र व दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में लगने वाले मेले में शांति व विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी व थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने की, जबकि संचालन जदयू के प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस बैठक में प्रखंड अंतर्गत सभी पूजा पांडालों एवं स्थायी दुर्गा मंदिरों के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों के अलावा डीजे संचालक शामिल हुए।  बैठक को सम्बोधित करते हुए बीडीओ महताब अंसारी ने कहा कि शारदीय नवरात्र की शुरुआत तीन अक्टूबर से हो रही है, इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई निर्देश जारी किए गए हैं। सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है, साथ ही डीजे या अत्यधिक आवाज निकालने वाले साउंड सिस्टम के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर के प्रयोग पर पाबंदी होगी। इसके अलावा पांडाल निर्माण कराते समय सुरक्षा मानकों का ध्य...

छत के रैलिंग पर गिरा ठनका, एक ही परिवार के कई लोग प्रभावित

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को दोपहर बाद अचानक हुई तेज बारिश के साथ बज्रपात से एक ही परिवार के कई लोग प्रभावित हुए हैं, जिसमें एक व्यक्ति की बिगड़ती स्थिति के बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है। घटना के संबंध में बताया गया है कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे प्रखंड क्षेत्र के मऊ बाजार शनिचरा स्थान के समीप पूर्व पंचायत समिति सदस्य शंभू रजक के आवास पर ठनका गिर गया, जिससे छत की रैलिंग टूट गई। इस दौरान घर में मौजूद परिवार के लोगों ने तेज झटका महसूस किया। गृहस्वामी शंभू रजक ने बताया कि इस घटना में उनके छोटे भाई सुमित कुमार रजक (32 वर्ष) गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है, जिसका उपचार निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है, हालांकि उसकी स्थिति खतरा से बाहर बताई जा रही है। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्य सिद्धि रानी (10 वर्ष), रीता देवी (45 वर्ष), विकास कुमार, पीयूष कुमार, मुस्कान कुमारी तथा ऋषि राज भी आंशिक रूप से प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि अचानक तेज आवाज के साथ हुई बज्रपात से घर में रखे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी प्रभावित हुए हैं। स्थान...

युवाओं को दिलाई गई भाजपा की सदस्यता

चित्र
विद्यापतिनगर । भाजपा द्वारा जारी सदस्यता अभियान के तहत बुधवार को जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के आवास पर  युवा मतदाताओं को भाजपा का सदस्य बनाया गया। आयोजित सदस्यता अभियान के दौरान प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के अंजनी सिंह, अमरनाथ सिंह, अजित सिंह, संजीत कुमार, निकेश कुमार निक्की, रौशन चौधरी, सुजीत दास, मुकेश दास, जितेन्द्र दास, परमेश्वर दास सहित बड़ी संख्या में युवा मतदाताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस मौके पर युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा के टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल कर के लोग सदस्य बन सकते है। कहा कि इस बार भी भाजपा विश्व की सबसे बड़ी कार्यकर्ताओं की पार्टी बन रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर होता जा रहा है। पूरे विश्व में भाजपा का डंका बज रहा है। जल्द ही भारत पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विश्व शक्ति बन रहा है। उन्होंने उपस्थित युवाओं को अपने अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा भाजपा का सदस्य बनाने का आह्वान किया है।

वाजिदपुर में डीटीओ ने की नल-जल योजना की जांच

चित्र
विद्यापतिनगर । जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड के वाजिदपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 2 तथा 8 में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) द्वारा संचालित हर घर नल-जल योजना की जांच जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चन्द्र पटेल ने की। इस दौरान उन्होंने संबंधित वार्ड की आम जनता से मुलाकात की तथा जलापूर्ति की समस्यायों से रूबरू हुए। जांच के क्रम में वार्ड संख्या 8 में अधिकांश लोगों ने गंदा पानी आने की शिकायत की तथा कहा कि पानी में बदबू आने के कारण यह जल किसी काम का नहीं है। वहीं लोगों ने जलापूर्ति सुचारू नहीं होने की भी जानकारी डीटीओ विवेक चन्द्र पटेल को दी। वहीं वार्ड संख्या 2 में नल-जल की स्थिति कमोवेश संतोषप्रद पाई गई। इस दौरान डीटीओ ने पीएचईडी के कनीय अभियंता को मिली शिकायतों का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया है। मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि डीटीओ के द्वारा नल-जल योजना के अलावा पंचायत में चल रहे स्वास्थ्य उपकेन्द्र की भी जांच की गई। जहां भवन की जर्जर स्थिति से जांच अधिकारी को अवगत कराया गया, जिस पर डीटीओ ने जर्जर भवन से स्वास्थ्य उपकेन्द्र को शीघ्र स्थानांतरित कराने का भरोस...

सरपंच के पति एवं पुत्र ने मिलकर मां-बेटे को किया लहूलुहान

चित्र
बाढ़।पंडारक थाना क्षेत्र के गोवासा शेखपुरा पंचायत अन्तर्गत हाफिजपुर करमौर गांव के रहने वाले मधुकांत ठाकुर पिता- गोपाल ठाकुर एवं उसकी पत्नी को पंचायत के ही सरपंच पति एवं पुत्र ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।      मधुकांत ने बताया कि सरपंच पति श्रवण चौधरी डेली पीकर आता है और किसी न किसी से झगड़ा करता रहता है।पिता को झगड़ा करते देखकर सरपंच पुत्र साजन चौधरी आकर अगले व्यक्ति को पिटने लगता है। मधुकांत ने बताया  कि नित्यदिन की तरह आज भी सरपंच पति पीकर आया और मेरी मां के साथ उलझ गया और पीटने लगा। मां को पीटते देख जब मैं बीच-बचाव करने गया तो साजन चौधरी आया और दोनों बाप-बेटा मिलकर मुझे भी मारने लगा और मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इसकी सूचना मधुकांत ठाकुर द्वारा पंडारक थाने को भी दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक मधुकांत ठाकुर का ईलाज पंडारक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

कृषि विज्ञान केन्द्र बाढ़ में केचुआ खाद उत्पादन प्रशिक्षण का शुभारंभ

चित्र
बाढ़। दिनांक 23.09.2024 को बिहार कौशल विकास मिशन अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना में आठ दिवसीय केचुआ खाद उत्पादन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डाo रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, श्री राजीव कुमार, श्रीमती संगीता कुमारी के द्वारा दीप प्रज्जवलीत कर किया गया। उदघाटन सत्र में केन्द्र के प्रधान द्वारा वर्तमान परिदृश्य में रासायनों के कारण मानव एवं प्रकृति पर दुष्प्रभाव के मद्देनजर केचुआ खाद की उपयोगीता पर विस्तारपूर्वक बतलाया। उन्होंने बतलाया कि केंचुआ खाद उत्पादन ग्रामीण युवकों के लिए स्वरोजगार का एक सशक्त माध्यम बन सकता है। मुख्य प्रशिक्षक श्री राजीव कुमार ने मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन में केचुआ खाद बनाने के तरीके एवं उनसे होने वाले लाभ के बारे में बतलाया। इस क्रम में उन्होंने यह भी बतलाया कि कैसे हम अपने कृषि अवशिष्ट को केचुआ खाद बनाकर एक बहुमूल्य उत्पाद के रूप में परिवर्तित कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

कृषि विज्ञान केन्द्र बाढ़ में कृषक स्वर्ण समृद्धि सप्ताह का आयोजन

चित्र
  बाढ़।दिनांक 24.09.2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र बाढ़ (पटना) के परिसर में कृषक स्वर्ण समृद्धि सप्ताह के द्वितीय दिन आयोजित कार्यक्रम में आये हुए पुरूष एवं महिला किसानों को फसल विविधिकरण के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को कृषि के क्षेत्र में विभिन्न तकनीकों के बारे मे जानकारी देना है। कृषि में आधुनिक तकनीकों के समावेश करके लागत में कमी एवं शुद्ध लाभ में बढ़ोतरी प्राप्त किया जा सके केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डाॅ0 रीता सिंह ने अच्छी आय के लिए उच्च मूल्य वाले फसलों का चयन करेन की राय दी। डाॅ0 मृणाल वर्मा, वैज्ञानिक कृषि अभियंत्रण ने उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करने की सलाह दिया। केन्द्र के मृदा वैज्ञानिक श्री राजीव कुमार ने किसानों को विभिन्न फसल चक्र अपनाने की सलाह दी। उद्यान वैज्ञानिक डाॅ0 पुष्पम पटेल ने कृषि में उद्यानिकी फसलों की खेती में पौध प्रवर्धन तकनीक के बारे में किसानो को जानकारी दिया। पौधा प्रजनन वैज्ञानिक श्रीमती संगीता कुमारी ने उच्च गुणवत्ता युक्त बीज को अपने कृषि में अपनाने की सलाह दी ताकि प्राप्त अन्न उच्च पोषण युक्त प्राप्त ह...

ग्रील तोड़कर स्कूल में घुसे चोर, लाखों का सामान उड़ाया

चित्र
ग्रील तोड़कर स्कूल में घुसे चोर, सीसीटीवी कैमरे के तार को भी नोचा विद्यापतिनगर। प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर दक्षिण को रविवार की रात चोरों ने अपना निशाना बनाया, इस दौरान विद्यालय के स्टोर रूम में लगे लोहे के ग्रील को तोड़कर चोर विद्यालय के कमरे से प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि चोरी से पूर्व सावधानी पूर्वक चोरों के द्वारा विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, ताकि चोरों की करतूत कैमरे में रिकॉर्ड न हो। विदित हो कि विद्यालय के बाहरी हिस्से में कई दिनों से सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवार शरण लिए हुए है, जिसकी सुविधा को लेकर रात भर रौशनी की व्यवस्था की गई है, बावजूद इसके विद्यालय में चोरी होना चिंता का विषय है। प्रभारी प्रधानाचार्य अमित भूषण ने बताया कि सोमवार को विद्यालय खुलते ही चोरी की जानकारी मिली।  स्टोर रूम में लाखों रूपए मूल्य का सामान रखा हुआ था, जिसे पीछे के रास्ते से खिड़की तोडकर घुसे चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है। श्री भूषण ने बताया कि शनिवार को बछवाड़ा प्रखंड के अधिकारियों द्वारा बाढ़ पी...

कृषि विभाग, बिहार सरकार के द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत अंगीकृत गावों में लगे फसल का किया गया निरीक्षण

चित्र
बाढ़। दिनांक 18.09.2024 को डाo राम विनोद कुमार साहु उप निदेशक (पो0 हा0 टे0) बामेती, पटना के अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केन्द्र, बाढ़, पटना द्वारा चलाये जा रहे जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का समीक्षा किया गया। जिसमें डाo रीता सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, वैज्ञानिक डाo मृणाल वर्मा, श्री राजीव कुमार, डाo पीयूष कुमार भार्गव, अनुसंधान अध्येता एवं सुश्री शीतल सुमन, तकनीकी सहायक उपस्थित थे। इस क्रम में केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने बतलाया कि जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम अंतर्गत अंगीकृत गाँव फुलेलपुर, चंदा, उस्मानपुर, जमालपुर एवं कल्याणपुर हैं। जिसमें लेजर लैंड लेवलर तकनीक से कुल 100 एकड़ (20 एकड़/गाँव), मक्का 100 एकड़ (20 एकड़ प्रति गाँव), बाजरा कुल 50 एकड़ (10 एकड़/गाँव), मडुआ कुल 45 एकड़ (9 एकड़/गाँव), धान, जीरो टिलेज तकनीक से कुल 50 एकड़ (10 एकड़/गाँव), रेज्ड बेड अरहर कुल 50 एकड़ (10 एकड़/गाँव), रेज्ड बेड सोयाबीन कुल 50 एकड़ (10 एकड़/गाँव), रेज्ड बेड तकनीक से ज्वार कुल 130 एकड़ (26  एकड़/गाँव) प्रत्यक्षण किया गया है। डाo साहु ने जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम अंत...

भाजपा का सदस्यता अभियान तेज, 25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य

चित्र
विद्यापतिनगर।  मंडल भाजपा की ओर से सदस्यता ग्रहण अभियान को लेकर पार्टी द्वारा प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को डिजिटल रूप से सदस्यता दिलाई जा रही है। इस बाबत भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह सरारंजन विधानसभा संयोजक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को विभिन्न पंचायत में मंडल के पदाधिकारीयों, पंचायत अध्यक्षों एवं बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर सदस्यता में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।भ्रमण के दौरान प्रखंड के बढ़ौना, मऊ धनेशपुर दक्षिण, शेरपुर,  गढ़सिसई एवं सिमरी पंचायतों में जा कर लोगों को भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल कराया गया। जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि  विद्यापतिनगर मंडल में 25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य है,  अबतक पांच हजार से अधिक लोगों ने देशहित में  भाजपा की सदस्यता लेकर मोदी जी के हाथो को मजबूत करने का मन बनाया है।  मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के साथ मंडल अध्यक्ष अमित कुमार, अविनाश भारद्वाज, महामंत्री संतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रामाधार झा, अनुराग चौधरी, नरेश महतो, सीएम झा, पंकज राय, अरविंद सिंह, अबोध सिंह, हरेंद्र राय, मोलन ...

बाया नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, एक बार फिर गहराया बाढ़ का संकट। प्रखंड के चार पंचायतों के आधा दर्जन गांवों में घुसा बाढ का पानी, विद्यालय भी जलप्लावित

चित्र
विद्यापतिनगर। एक बार फिर गंगा तथा सहायक बाया नदी के जलस्तर में तेजी से हुई वृद्धि के कारण प्रखंड के चार पंचायतों के आधा दर्जन गांवों में एक बार फिर बाढ का पानी भर जाने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिससे आम लोगों के अलावा किसानों एवं पशुपालकों के बीच अफ़रा-तफ़री की स्थिति बनी हुई है। विदित हो कि 15 दिन पूर्व ही पानी कम होने के बाद लोग राहत महसूस कर रहे थे, वहीं अधिकांश पशुपालक अपने मवेशियों को लेकर घर लौट गए थे। किसान खेत सूखने के बाद अगला फसल लगाने की तैयारी में थे। इसी बीच पिछले तीन दिनों से गंगा और बाया नदी में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण प्रखंड के शेरपुर ढेपुरा, मऊ धनेशपुर दक्षिण, बालकृष्ण पुर मड़वा तथा वाजिदपुर पंचायत के दियारा इलाके में करीब आधा दर्जन गांवों में बाढ का पानी घुस गया है। गांव से होकर निकले वाली सभी सड़कें पूरी तरह जलमग्न है, जिस कारण लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है।  बाढ से घिर चुके लोगों ने बताया कि नाव उपलब्ध नहीं रहने की वजह से उनके समक्ष खाने-पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। उधर सबसे अधिक परेशानियों का सामना पशुपालकों को करना पड़ रहा है...

स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत, आवास योजना के लाभुकों को चाभी सौंप कराया गया गृह प्रवेश

चित्र
संवाद आपतक । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी एवं प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी की संयुक्त अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत "गृह प्रवेश" एवं "स्वच्छता ही सेवा" अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कर्मियों एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुए बीडीओ महताब अंसारी ने कहा कि आज से पूरे देश में " स्वच्छता ही सेवा" अभियान की शुरुआत की गई है। जिसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति सजग करना है, ताकि हमारे आस-पास का वातावरण स्वच्छ एवं निर्मल बन सके। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने निजी जीवन में स्वच्छता के साथ-साथ अपने कार्यालय एवं आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई पर भी ध्यान दें, तो पूरा देश स्वच्छ एवं सुन्दर हो जाएगा। स्वच्छता को जीवन में अपनाने व लोगों को भी जागृत करने के लिए बीडीओ महताब अंसारी ने उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई कि वे निजी एवं सार...

एनडीए के शासनकाल में प्रदेश का हो रहा है चौमुखी विकास : मंत्री

चित्र
मिलन समारोह में दर्जनों लोगों ने ग्रहण की जदयू की सदस्यता विद्यापतिनगर। प्रखंड के मनियारपुर पंचायत के वार्ड 7 में जदयू द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी  प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह ने की, कार्यक्रम का संचालन जदयू नेता सह मुखिया प्रतिनिधि दिनेश राय ने की। कार्यक्रम में तीन दर्जन लोगों ने जदयू का दामन थामा। जदयु में शामिल होने वालों में मो.खुशहाल, राजदेव सहनी, बटोरन सहनी, शिवधारी सहनी, जयजयराम सहनी, राजकुमार साह, रामचंद्र साह, रामविलास पासवान, रामकुमार राय, अरुण महतो, रूदल रजक, नीतू देवी, प्रमिला देवी, शकुंतला देवी, जीतू सहनी मुकेश सहनी, मो.रसीद सहित लगभग तीन दर्जन लोग शामिल है। समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र के सहयोग से बिहार का चहुंमुखी विकास हो रहा है। इसलिए आमजन का रुझान जदयू की ओर बढ़ा है। उन्होंने बिहार के विकास और क्षेत्र के उन्नति के लिए जदयू संगठन को मजबूत करने की अपील की। वहीं मिलन समारोह के दौरान मुखिया प्रतिनिधि दिनेश राय ने मंत्री का स्वागत बुके भेंट कर किया। मौके पर प्रदेश सचिव ...

राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बेगूसराय,सिवान,वैशाली,किलकारी ने जीत का क्रम जारी रखा

चित्र
 बेगूसराय,सिवान,वैशाली,किलकारी  ने जीत का क्रम जारी रखा-- -------------------------------------------------------- बाढ़। बिहार बाॅल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा राधाकृष्ण मंदिर गुलाबबाग,बाढ़ ( पटना ) में खेली जा रही। 30वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग के महत्वपूर्ण लीग मैच में सिवान ने पटना को 35-22,35-26 से,किलकारी ने सहरसा को 35-8,35-15 से,भागलपुर ने नवगछिया को 35-22,35-18 से,बेगूसराय ने बाढ़ को 35-9,35-12 से,सारण ने पूर्वी चम्पारण को 35-22,35-23,किलकारी ने सुपौल को 35-10,35-5 से,वैशाली ने नवगछिया को 35-17,35-15 से,सहरसा ने सुपौल को 35-19,35-15 को,वैशाली ने भागलपुर को 38-36,35-30 से,पटना ने दरभंगा को 35-16,35-17 से पराजित किया। जबकि बालिका वर्ग के महत्वपूर्ण लीग मैच में वैशाली ने भागलपुर को 35-32,35-28 से,सिवान ने दरभंगा को 35-22,35-17 से,किलकारी ने मधुबनी को 35-14,35-11 से,बेगूसराय ने पटना को,सुपौल ने नवगछिया को 35-24,35-18,बाढ़ ने पूर्वी चम्पारण को 35-8,35-10,किलकारी ने दरभंगा को 35-5,35-9 से,बेगूसराय ने सुपौल ...

बाइक दुर्घटना में दो शिक्षक जख्मी, एक रेफर। विद्यालय जाने की हड़बड़ाहट में हुई घटना

चित्र
विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली निर्माणाधीन एनएच 122बी बढ़ौना चौक के समीप शनिवार की सुबह विद्यालय जाने के क्रम में दो नवनियुक्त शिक्षक बाइक दुर्घटना में घायल हो गए। दुर्घटना में ज़ख्मी शिक्षक थाना क्षेत्र के दमदमा गांव निवासी बमबम कुमार एवं मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत निवासी कुमार शुभम् को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों शिक्षक पटोरी अनुमंडल के अलग-अलग विद्यालय में कार्यरत हैं। सुबह पल्सर बाइक से विद्यालय  जाने के क्रम में एक स्कूल वैन की चपेट में आने की वजह से अनियंत्रित होकर गिर गए, जिसमें एक शिक्षक को गहरी चोटें आई हैं, प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेगूसराय रेफर कर दिया गया है, जबकि दूसरे की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया है कि सुबह बरसात होने की वजह से सड़क पर फिसलन थी, वहीं समय पर विद्यालय पहुंचने की हड़बड़ाहट  दुर्घटना का कारण बनी।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर से जख्मी, पुलिस ने पीएचसी में कराया भर्ती

चित्र
एनएच 122बी पथ पर मऊ लंगड़ा ढाला के समीप की घटना विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली निर्माणाधीन एनएच 122बी पथ पर एक बार फिर सड़क दुघर्टना देखने को मिली है, जहां मऊ लंगड़ा ढाला के समीप शुक्रवार की देर शाम एक बाइक सवार युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाइक दुर्घटना के कारण हुई तेज आवाज को सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पंहुची डायल 112 की पुलिस टीम ने घायल अवस्था में युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। ज़ख्मी युवक की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के विन्द बोचहा गांव निवासी मन्टुन साह के पुत्र सूरज कुमार (28 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि सूरज अपनी पल्सर बाइक से मंसूरचक थाना क्षेत्र के धकजरी गांव स्थित अपने ससुराल से घर लौट रहा था, तभी लंगड़ा ढाला से करीब 100 मीटर पूरब सड़क निर्माण कंपनी द्वारा बनाए जा रहे पुलिया में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर जा गिरी, जिस कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी द्व...

बाढ़ में बिहार राज्य जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
BARH: बाढ़ नगर के गुलाबबाग राधाकृष्ण मन्दिर प्रांगण में बिहार राज्य जूनियर बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय करणवीर सिंह यादव उर्फ़ लल्लू मुखिया  ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति बिहार सरकार के खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता ने खेल का उद्धघाटन कर खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन किया। साथ ही साथ अपने विचार व्यक्त किया आज इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष करणवीर सिंह यादव उर्फ़ लल्लू मुखिया ने विचार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बिहार राज्य के खिलाड़ियों को हमेशा मदद करने का भरोसा दिया एवं भविष्य मे और खेलो का आयोजन करने का विश्वास भी दिलाया। इस मौक़े पर अनामिका पासवान, रामानुज पहलवान,गौरी शंकर, लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव राजू प्रसाद, चंद्रवंशी, अरुण दयाल, राकेश रंजन अजय कुमार, बादल कुमार, लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रणवीर यादव, सतेन्द्र यादव, नवल यादव, राजा सिंह, दीपक प्रकाश रंजन राहुल कुमार अवनीश कुमार उपेंद्र पासवान, रामदाहीं प्रसाद निराला, कुमार नवनीत, हिमांशु, मोहि...

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे

चित्र
दृढ़ इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत के बल पर सपनों को किया साकार, समाजसेवा है लक्ष्य। विद्यापतिनगर। प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण निवासी संजय कुमार पाण्डेय की पुत्री अंकिता पाण्डेय (मुस्कान) को गुरुवार को गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में एमबीबीएस की डिग्री प्रदान की गई। एमबीबीएस की डिग्री मिलने पर डॉ० अंकिता पाण्डेय, उनके पिता संजय कुमार पाण्डेय व भाई शंशाक शेखर सहित परिजनों के चेहरे खिल उठे। अंकिता ने बचपन में ही डॉक्टर बनने का सपना देखा था। जीवन में मुश्किल दौर आने के बावजूद उसने अपने सपनों को पूरा करने के लिए उसने कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर अपना अध्ययन जारी रखा। उसने हाल ही में चिकित्सा शास्त्र में स्नातक किया है, जिसके बाद उसे एमबीबीएस की डिग्री से सम्मानित किया गया है, जो अंकिता की कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है।  अंकिता के डॉक्टर बनने पर उनके पैतृक गांव मऊ में खुशी का माहौल देखा जा रहा है, वहीं अंकिता व उसके परिजनों को लोगों द्वारा बधाई दी जा रही है।अंकिता ने वर्षों 2018 में नीट यूजी की परीक्षा उत्तीर्ण कर गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल ...

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत मोटे अनाज व्यंजन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
बाढ़: कृषि विज्ञान  केन्द्र अगवानपुर बाढ़, पटना में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत मोटे अनाज व्यंजन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग ले रहीं प्रगतिशील महिलाओं को मोटे अनाज के पोषण गुणों के बारे में विस्तृत परिचर्चा की गयी। केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डाo रीता सिंह ने बताया कि मोटे अनाज के सेवन से विभिन्न प्रकार के रोगों से  छुटकारा पाया जा सकता है। इसमें विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व पाये जाते हैं जैसे जिंक, पोटैशियम, फाइबर, प्रोटीन इत्यादि। इसके सेवन से कोलेस्ट्रोल नियंत्रण, बच्चों में मानसिक विकास, दिल को स्वस्थ रखना तथा डायबिटीज का नियंत्रण होता है। डाo सिंह ने महत्वपूर्ण के बारे में विस्तृत रूप से बतलाया। 1. ज्वार: यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और पाचन तथा वजन नियंत्रण में उत्कृष्ट होता है। ज्वार फाइबर का बहुत अच्छा श्रोत है और स्वाभाविक रूप से ग्लूटेन मुक्त होता है।  2. बजरा: बाजरा घुलनशील फाइबर से भरपूर होता है, जो वजन नियंत्रण के लिए उत्तम होता है। इसके अलावा इसमें कैल्शियम, पोटैशियम और आयरन का शान...