एनडीए के शासनकाल में प्रदेश का हो रहा है चौमुखी विकास : मंत्री

मिलन समारोह में दर्जनों लोगों ने ग्रहण की जदयू की सदस्यता


विद्यापतिनगर। प्रखंड के मनियारपुर पंचायत के वार्ड 7 में जदयू द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी  प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह ने की, कार्यक्रम का संचालन जदयू नेता सह मुखिया प्रतिनिधि दिनेश राय ने की। कार्यक्रम में तीन दर्जन लोगों ने जदयू का दामन थामा। जदयु में शामिल होने वालों में मो.खुशहाल, राजदेव सहनी, बटोरन सहनी, शिवधारी सहनी, जयजयराम सहनी, राजकुमार साह, रामचंद्र साह, रामविलास पासवान, रामकुमार राय, अरुण महतो, रूदल रजक, नीतू देवी, प्रमिला देवी, शकुंतला देवी, जीतू सहनी मुकेश सहनी, मो.रसीद सहित लगभग तीन दर्जन लोग शामिल है। समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र के सहयोग से बिहार का चहुंमुखी विकास हो रहा है। इसलिए आमजन का रुझान जदयू की ओर बढ़ा है। उन्होंने बिहार के विकास और क्षेत्र के उन्नति के लिए जदयू संगठन को मजबूत करने की अपील की। वहीं मिलन समारोह के दौरान मुखिया प्रतिनिधि दिनेश राय ने मंत्री का स्वागत बुके भेंट कर किया। मौके पर प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, मुखिया रंजीत कुमार राय, पूर्व मुखिया अरुण झा, विजय कुमार राय, उमेश पासवान, कुमार रंजन, काजल कुमार, चन्देश्वर कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे