सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर से जख्मी, पुलिस ने पीएचसी में कराया भर्ती

एनएच 122बी पथ पर मऊ लंगड़ा ढाला के समीप की घटना



विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली निर्माणाधीन एनएच 122बी पथ पर एक बार फिर सड़क दुघर्टना देखने को मिली है, जहां मऊ लंगड़ा ढाला के समीप शुक्रवार की देर शाम एक बाइक सवार युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाइक दुर्घटना के कारण हुई तेज आवाज को सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पंहुची डायल 112 की पुलिस टीम ने घायल अवस्था में युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। ज़ख्मी युवक की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के विन्द बोचहा गांव निवासी मन्टुन साह के पुत्र सूरज कुमार (28 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि सूरज अपनी पल्सर बाइक से मंसूरचक थाना क्षेत्र के धकजरी गांव स्थित अपने ससुराल से घर लौट रहा था, तभी लंगड़ा ढाला से करीब 100 मीटर पूरब सड़क निर्माण कंपनी द्वारा बनाए जा रहे पुलिया में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर जा गिरी, जिस कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है, सेफ्टी पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं देखने को मिलती है। 


लोगों ने बताया कि निर्माण एजेंसी द्वारा पुलिस निर्माण को लेकर कई दिनों से गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है, जबकि उसके चारों ओर सुरक्षा को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं। लोगों ने बताया कि रात के समय लोगों को गड्ढे का पता नहीं चलता है, जो दुर्घटना का कारण बनता है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि युवक को आंख तथा सिर में गहरी चोटें आई हैं, परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, फिलहाल युवक की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे