ग्रील तोड़कर स्कूल में घुसे चोर, लाखों का सामान उड़ाया

ग्रील तोड़कर स्कूल में घुसे चोर, सीसीटीवी कैमरे के तार को भी नोचा


विद्यापतिनगर। प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर दक्षिण को रविवार की रात चोरों ने अपना निशाना बनाया, इस दौरान विद्यालय के स्टोर रूम में लगे लोहे के ग्रील को तोड़कर चोर विद्यालय के कमरे से प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि चोरी से पूर्व सावधानी पूर्वक चोरों के द्वारा विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, ताकि चोरों की करतूत कैमरे में रिकॉर्ड न हो। विदित हो कि विद्यालय के बाहरी हिस्से में कई दिनों से सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवार शरण लिए हुए है, जिसकी सुविधा को लेकर रात भर रौशनी की व्यवस्था की गई है, बावजूद इसके विद्यालय में चोरी होना चिंता का विषय है। प्रभारी प्रधानाचार्य अमित भूषण ने बताया कि सोमवार को विद्यालय खुलते ही चोरी की जानकारी मिली।


 स्टोर रूम में लाखों रूपए मूल्य का सामान रखा हुआ था, जिसे पीछे के रास्ते से खिड़की तोडकर घुसे चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है। श्री भूषण ने बताया कि शनिवार को बछवाड़ा प्रखंड के अधिकारियों द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच पन्नी वितरण किया जा रहा था, जिसके बाद छीना-झपटी की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थिति बिगडते देख पन्नी वितरण को रोक कर विद्यालय के स्टोर रूम में रख दिया गया था। इसके अतिरिक्त विद्यालय में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसको लेकर भारी मात्रा में निर्माण से जुड़ी कीमतों सामाग्री रखी गई थी। इसके अलावा दर्जनों पंखे, मोटर, कीमती पेंट के डब्बे, बिजली वायरिंग, प्लंबिंग का सामान आदि की चोरी की गई है। श्री भूषण ने बताया कि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पन्नी नहीं मिलने के आक्रोश में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलने ही थानाध्यक्ष फिरोज आलम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे