स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत, आवास योजना के लाभुकों को चाभी सौंप कराया गया गृह प्रवेश
संवाद आपतक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी एवं प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी की संयुक्त अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत "गृह प्रवेश" एवं "स्वच्छता ही सेवा" अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कर्मियों एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुए बीडीओ महताब अंसारी ने कहा कि आज से पूरे देश में " स्वच्छता ही सेवा" अभियान की शुरुआत की गई है। जिसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति सजग करना है, ताकि हमारे आस-पास का वातावरण स्वच्छ एवं निर्मल बन सके। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने निजी जीवन में स्वच्छता के साथ-साथ अपने कार्यालय एवं आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई पर भी ध्यान दें, तो पूरा देश स्वच्छ एवं सुन्दर हो जाएगा। स्वच्छता को जीवन में अपनाने व लोगों को भी जागृत करने के लिए बीडीओ महताब अंसारी ने उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई कि वे निजी एवं सार्वजनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाएंगे तथा सौ अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुक आशा देवी, किरण देवी, प्रमीला देवी, रेखा देवी, जितेन्द्र कुमार सहित दर्जन भर लाभुकों को बीडीओ महताब अंसारी एवं प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी के द्वारा चाभी सौंप कर गृह प्रवेश कराया गया तथा कहा कि किसी भी प्रस्थिति में बिचौलिए को एक भी रूपए न दे। वहीं घर की चाभी थामने के बाद खिले चेहरे से लाभुकों ने भारत सरकार तथा स्थानीय प्रशासन को आवाज योजना का लाभ देने के लिए धन्यवाद कहा है। बाद में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मां के नाम एक वृक्ष अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर दर्जनों पौधे लगा कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागृति किया।
मौके पर उपप्रमुख रामलखन साह, पीओ संजय कुमार सिन्हा, स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, पूर्व मुखिया अरूण झा, मुखिया प्रतिनिधि दिनेश राय, विजय यादव, मुखिया राम प्रवेश राय, मुकेश कुमार के अलावा बड़ी संख्या में आवास योजना के लाभुक मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें