दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, दिए गए निर्देश
डीजे के प्रयोग पर पाबंदी, पूजा समितियों को लेना होगा लाइसेंस
विद्यापतिनगर। शारदीय नवरात्र व दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में लगने वाले मेले में शांति व विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी व थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने की, जबकि संचालन जदयू के प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस बैठक में प्रखंड अंतर्गत सभी पूजा पांडालों एवं स्थायी दुर्गा मंदिरों के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों के अलावा डीजे संचालक शामिल हुए। बैठक को सम्बोधित करते हुए बीडीओ महताब अंसारी ने कहा कि शारदीय नवरात्र की शुरुआत तीन अक्टूबर से हो रही है, इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई निर्देश जारी किए गए हैं। सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है, साथ ही डीजे या अत्यधिक आवाज निकालने वाले साउंड सिस्टम के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर के प्रयोग पर पाबंदी होगी। इसके अलावा पांडाल निर्माण कराते समय सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना होगा। वहीं थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने कहा कि सभी मंदिरों एवं पूजा पांडालों में आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि मेले के दौरान भगदड़ फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि विसर्जन जुलूस के लिए पूर्व से ही रूट चार्ट देना होगा। इस दौरान डीजे के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी स्थान पर डीजे का प्रयोग किया जाता है, तो ऐसी परिस्थिति में पूजा समिति के साथ-साथ उक्त डीजे संचालक के विरुद्ध विधि संवत् कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से समितियों से अपील की गई है कि वे सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करें। पुलिस से समन्वय बनाये रखें। बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 19 स्थानों पर पंडाल बनाकर भव्य तरीके से दुर्गा पूजा आयोजित होती है। इसमें सबसे अधिक भीड़-भाड़ मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर तथा वाजिदपुर बाजार में देखी जाती है। मौके पर मंडल अध्यक्ष अमित कुमार जयसवाल, कामेंद्र प्रसाद सिंह, मुखिया मुकेश कुमार, विवेकानंद सिंह, संजीत सहनी, कुश कुमार सिंह, विजय कुमार राय, पूर्व मुखिया बलवंत चौधरी, गोविन्द मिश्र, सरपंच रंजीत कुमार सिंह, संजय कुमार, रितेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें